बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

एलोवेरा (ग्वार पाठा) को घृतकुमारी

एलोवेरा (ग्वार पाठा) को घृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। इसमें एमीनो एसिड और 12 विटामिन भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। यह शरीर में खून की कमी को दूर करता है और शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। यह जितना आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभप्रद होता है उतना ही आपके बालों और त्वचा के लिए भी।
एलोवेरा का रस सनस्‍क्रीन का काम करता है। धूप में निकलने से पहले एलोवेरा का रस अच्छी तरह से अपनी त्वचा पर लगाने से सूरज की हानिकारक किरणें आपकी त्‍वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पातीं।
एलोवेरा अपने एंटी बैक्टेरिया और एंटी फंगल गुण के कारण घाव को जल्दी भरता है। चोट लगने या जलने पर इसका जेल निकाल कर लगाने से आराम मिलता है। जलने के तुरन्‍त बाद इसके जेल को लगा लेने से छाले नहीं पड़ते और साथ ही जलन भी समाप्‍त हो जाती है।
अगर आप का वजन बढ़ रहा है और इसके कारण आप हमेशा आलस और थकान का अनुभव भी कर रहे हैं तो एलोवेरा जूस का सेवन करें। एलोवेरा जूस को नियमित रूप से पीने से आप भरपूर तंदुरुस्ती का अहसास करते है। इससे एनर्जी लेवल भी बढ़ता है और वजन नियंत्रित रहता है।
एलोवेरा जूस पीने से पेट की कई रोग दूर होते हैं। यह पाचन तंत्रिका को मजबूत बनाता है। इसके रोजाना उपयोग से अपच और कब्‍ज जैसी समस्‍या भी दूर रहती है। पेट में पैदा होने वाले अल्‍सर को भी यह ठीक करता है।
मोटापे और प्रेगनेंसी के कारण हुए स्‍ट्रेच मार्क में भी एलोवेरा उपयोगी होता है। स्‍ट्रेच मार्क को हल्‍का करने के लिए रोज सुबह एलोवेरा जैल से मालिश करें । यह काफी हद तक आपके स्‍ट्रेच मार्क को कम कर देगा।
झुर्रियों आपको समय से पहले बूढ़ा बना देती हैं इससे बचने के लिए रोजाना एलोवेरा जॅल से मालिश कीजिये। यह त्‍वचा को अंदर से मॉइश्‍चराइज करता है। इसका रस स्‍किन को टाइट बनाता है और इसमें मौजूद विटामिन सी और ई के कारण त्‍वचा हाइड्रेट भी बनी रहती है।
एलोवेरा शरीर में रक्‍त की मात्रा बढ़ाता है और साथ ही रक्‍त प्रवाह को भी सुचारू बनाये रखने में मदद करता है। एलोवेरा हाई ब्‍लड प्रेशर को सामान्‍य करता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है।
बालों की समस्‍याओं में उपयोगी
बालों के लिए एलोवेरा चमत्‍कारी रूप से असर दिखाता है। बालों संबंधी जितनी भी समस्याएं हैं एलोवेरा के प्रभाव से दूर हो जाती हैं जैसे- बालों का गिरना, रूखे बाल, बालों में डेंड्रफ आदि। हफ्ते में दो बार शैंपू करने से पहले चमेली,सरसों या नारियल तेल में एलोवेरा का यह रस मिलाकर अच्छी तरह से अपने बालों में लगाएं।
एलोवेरा शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकाल कर शरीर की अंदर से सफाई करता है। जिससे त्‍वचा में चमक आती है तथा दाग-धब्‍बों से भी दूर होते है। इसके अलावा एलोवेरा के जैल को त्‍वचा पर लगाने से एक्‍जिमा, पिंपल और सिरोसिस की समस्‍या भी दूर होती है।
एलोवेरा, मुंह और मसूड़ों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्‍तेमाल से मसूड़ों की तकलीफ और ब्‍लड आना बंद होता है। साथ ही मुंह में अल्‍सर की बीमारी भी ठीक होती है!
The extract of the plant is used in numerous health and skin care products – some of which include skin lotions, oils, cosmetics, and certain other medicines.
Also called ghritkumari in Hindi (and sothu kathalai in Tamil), the plant, in its various forms, has been widely propagated as a healthful ingredient. Especially the juice of the plant, about which we are going to talk about here.
Before we even answer that question, we need to look at what the juice contains. Aloe vera has been found to contain 75 potentially active constituents – these include vitamins, minerals, enzymes, sugar, amino acids, salicylic acids, lignin, and saponins (1). Briefly put, the vitamins in aloe vera juice include vitamins A, C, and E, folic acid, vitamin B12, and choline. It also contains minerals like calcium, copper, magnesium, manganese, selenium, sodium, zinc, and potassium.
There is research that speaks loads about the goodness of aloe vera juice. But there is some contradictory evidence too – which carries equal importance. Some studies have been performed on animals, and similar beneficial results on humans are uncertain. Also, certain studies on animals have shown harmful effects. But worry not, we will cover all of that in this post.
Aloe vera juice has digestive and immunity-boosting benefits. It helps treat intestinal issues and builds immunity. The plant is good for the heart too – it aids in cholesterol and blood pressure reduction. Other benefits include balancing the body’s pH levels, improving skin health, and treating bad breath. It can also stimulate the uterus and improve menstrual conditions. In fact, aloe vera juice has been mentioned in Ayurvedic texts too. As per Ayurveda, aloe vera juice can benefit the eyes and help prevent various eye disorders. It is also useful in treating jaundice and bronchitis.
You can consume aloe vera juice along with certain other ingredients as well – this can add up to the benefits.
One such ingredient is amla. Amla is rich in vitamin C (it contains eight times the amount of the vitamin in one orange) and is a potent antioxidant. Consuming the two can have great benefits on your skin and prevent inflammation.
You can mix aloe juice with honey too – it is low in sugar than most other drinks, and you have the advantage of phytonutrients. So is the case with aloe juice and lemon – it can be incredibly refreshing.
You can take aloe vera juice before going to bed as this has shown to aid belly fat reduction.
In some parts of the world, aloe vera juice is also called aloe water. So, if you come across someone serving you aloe water, you know what that is.
Now, we get to the details – the benefits of aloe vera juice drink, and what they can mean to you.
Benefits Of Aloe Vera
1. Treats Digestive Issues
The juice has laxative properties that can aid digestion. It encourages gut bacteria and regulates bowel movements. It has also been found to soothe and cure stomach ulcers.
Aloe vera juice can cleanse the digestive tract, which is vital for the treatment of irritable bowel syndrome (which occurs due to the build-up of toxins in the gastrointestinal tract). Though other forms of aloe vera also help in this regard, the benefit of the juice is it can be absorbed by the stomach much easily. The juice also stimulates the production of bile in the gallbladder – this breaks down the fats in the body that can otherwise get accumulated and cause constipation.
According to an Iranian study, aloe vera juice can reduce abdominal pain and flatulence in patients with irritable bowel syndrome (2). However, more research is required in relation to stool consistency in these patients. And not just the juice, even the latex of the aloe vera plant can help cure constipation (3).
As per another Indian study, aloe vera is extensively used in the treatment of peptic ulcers. It exhibits antibacterial properties against H. pylori, the bacteria responsible for gastric infections (4). Another Indian study states that the use of aloe vera for digestive ailments has no adverse effects (5). But a major portion of this research is based on personal experiences (and not on scientifically documented evidence), which is why more studies are warranted.
Though the juice can have an anti-inflammatory effect on people suffering from ulcerative colitis, it might also cause diarrhea (6). Hence, practice caution.
As we have seen, the juice has laxative properties – the anthraquinones and barbaloin in aloe stimulate the bowel and increase its tone (7).
You can also use aloe vera to cleanse your colon by injecting it into the colon with water. This process is called an enema.
The anti-inflammatory properties of aloe vera can help treat irritable bowel syndrome (8). As per a Mexican study, the anti-inflammatory agents in aloe vera can also treat edema (9). Decolorized aloe was also found to reduce skin inflammation, especially when used by podiatric (specialists in foot care) physicians (10).
Another German study revealed the anti-inflammatory properties of aloe vera on the skin. The gel (and potentially the juice too) had reduced UV-induced erythema (11).
A hormone called gibberellin in aloe vera juice is found to fight inflammation in diabetic individuals. The study was conducted on diabetic animals with poor anti-inflammatory capabilities. With aloe vera ingestion, they were able to fight inflammation better (12). And aloe vera helps cure not just internal inflammation, but also the pain associated with it (13).
Aloe can immensely benefit people with joint pains. According to one study, aloe vera can be used in the treatment of chronic non-cancer pain, and particularly, one that is caused by osteoarthritis (14). But still, long-term studies are required to prescribe aloe vera juice as a treatment for osteoarthritis. Topical administration of aloe vera can also inhibit pain related to arthritis (15).
Due to its anti-inflammatory properties, the juice can provide relief from joint immobility. The aloe vera juice (and the gel) also acts as an effective base to prepare a compound called nimesulide emulgel, which possesses significant anti-inflammatory properties and could be used to treat rheumatoid arthritis.
3. Promotes Heart Health
As per a report, a set of 5,000 patients (suffering from chest or heart pain for five years), upon consuming aloe vera, had shown a reduction in the pain symptoms. And not just that, they also exhibited reduced levels of cholesterol and blood sugar (in diabetic patients) (16).
An Indian study conducted on rats showed that aloe vera could mitigate heart problems that usually were a side effect of the drug doxorubicin (used for cancer treatment) (17).
In another study, patients with higher blood cholesterol showed a 15% decrease in their cholesterol levels post treatment with aloe vera for 12 weeks.
And another Indian study had stated the cardioprotective activity of aloe vera (18). Supplementation of aloe vera, along with appropriate nutritional counseling, had lowered blood pressure levels in diabetics (19).
According to an Iranian study, aloe vera can prevent atherosclerosis (20). The juice has been shown to prevent fatty streak development, thereby halting plaque formation and ultimately protecting the heart.
Aloe vera had also shown to lower cholesterol levels of the liver (21). In the study, the group supplemented with aloe showed a 30% reduction in hepatic cholesterol levels.
Aloe vera juice also dilates the capillaries and enhances the arterial walls – and the vitamin C in aloe vera helps lower blood pressure. Vitamin C is important for the synthesis of collagen, the protein required in the blood vessels.
4. Detoxifies The Body
One Italian study focused on the efficacy of aloe vera in detoxification – stating that it helps flush the toxins out of the body (22). The juice of the plant has also been found to be effective in this process (23).
The liver is one of the important organs involved in the detox process – and as per a study, aloe vera exhibits hepatoprotective activity (24).
Also, as aloe vera possesses laxative properties, it can clear the ingested toxins from the digestive system (25).
As per another Turkish study, aloe vera has a protective effect on the liver in diabetic patients (26). This is specifically true in the case of patients with type 2 diabetes.
The potassium in aloe vera juice helps it to stimulate the liver and kidneys, two vital organs of detoxification (27). Aloe also contains uronic acid that eliminates toxins within the cells.
5. Aids Weight Loss
What are the benefits of aloe vera juice for weight loss? One way aloe juice could help in weight loss is through its anti-inflammatory properties. Inflammation is linked to weight gain and metabolic issues, and aloe vera juice could play its part in promoting weight loss.
Aloe vera juice also contains aloin, which is a potent laxative (we already saw aloe’s laxative effects). This could also aid weight loss. But hey, there is not much evidence with respect to this.
Another animal study found that aloe vera contains potent sterols that can improve body composition. Obese rats fed with these sterols had lower levels of body fat after 35 days. A similar effect is possible in humans as well.
And as per a Japanese study, ingestion of aloe vera can prevent diet-induced obesity (28). It achieved this by stimulating energy expenditure and reducing the accumulation of body fat.
Aloe vera also had beneficial effects on obese individuals with prediabetes or diabetes (29).
6. Supports The Immune System
Aloe vera juice can work great for your immunity. You can take a shot of the juice before hitting the bed – the juice will work its way through your system as you are asleep. You should be seeing the beneficial effects (like improved overall well-being, reduced frequency of sickness) in a month – if you are regular.
As per a Polish study, ingestion of aloe vera could stimulate cellular and humoral (related to bodily fluids) immunity (30).
According to the National Cancer Institute, aloe vera gel can act as an immune system enhancer (31). And same could be said about the juice as well.
7. Controls Blood Sugar Levels
Preliminary research suggests aloe vera juice intake can help improve blood glucose levels (32).
As per another analysis, diabetics with fasting blood glucose of more than 200 mg/dl can benefit the most from oral aloe vera treatment. Aloe vera juice also contains chromium, magnesium, zinc, and manganese – all of which improve the effectiveness of insulin. However, as we have seen, further research is required.
Another American study talks about UP780, an aloe based composition that has been found to aid in the maintenance of healthy blood glucose levels (33). Similar effects could be possible with aloe vera juice. And given its ability to reduce blood glucose, aloe vera is commonly used for diabetes treatment (34).
8. Helps Fight Cancer
Most anti-cancer agents have their origins in plants, and aloe vera is one of them. As per a UAE study, aloe vera can inhibit cancer cell growth and increase the effectiveness of cancer drugs like cisplatin (35).
Accumulating scientific evidence throws light on the preventive and therapeutic potentials of aloe vera juice against various forms of cancer. Aloe contains bioactive compounds like aloin, lectin, and aloesin, which have shown antiproliferative effects (36).
Aloe vera juice can halt the growth of cancer tumors. It also lubricates the digestive tract and prevents colon cancer. More importantly, aloe vera can maximize the effects of anti-cancer herbs.
Acemannan, a phytonutrient in aloe vera, is garnering attention in the recent times in the scientific spheres. The study showed the cancer tumors shrinking post treatment with the phytonutrient, along with enhancing post-treatment survival of the individual.
Aloe vera also heals precancerous lesions as per a study. The juice has also been found to reduce the damage done to the body by radiation therapy. It even reduces metastases, thereby halting cancer proliferation (37).
That’s one part of it. On the other hand, it is important to note that there is no extensive research on aloe vera juice and its cancer-curing properties (38). Certain laboratory studies have also shown that intake of aloe can enhance immunity that can, in turn, kill the cancer cells. But again, we don’t have enough research.
9. Promotes Alkalinity
Aloe vera juice is alkaline, and hence balances your body’s pH levels. A body with an acidic pH can attract disease.
10. Hydrates The Body
Aloe vera juice contains nearly 200 active components, and it undoubtedly replenishes the body (39). The juice is very much hydrating. It holds off the thirst that might otherwise cause exhaustion and fatigue (40). And since it contains a decent amount of potassium too, you get an added advantage. Potassium can boost your energy levels.
Aloe vera can also be used to eliminate the disease-causing bacteria in the mouth (42). One Indian study states that aloe vera could have unlimited use in the field of dentistry (43).
Aloe vera juice can also act as an efficient mouthwash, without any side effects (44). It had significantly reduced plaque and gingivitis in one study.
The anti-inflammatory properties of aloe vera can also play a role in treating plaque-induced gingivitis(45).
12. Enhances Skin Health
Aloe vera can heal wounds and soothe the skin. It has also shown its efficacy in treating eczema, dandruff, skin ulcers, and canker sores. It even helps treat sunburn – it exhibits its healing activity at the epithelial layer of the skin. This is recommended by dermatologists to remove tan as well.
The juice can also moisturize your skin without making it feel greasy. It also prevents the skin from drying.
The two hormones in aloe vera, auxin and gibberellins, help heal acne and treat the scars.
Aloe vera can also help hide the stretch marks caused during pregnancy, or by rapid weight gain or weight loss. And its antibacterial properties ease psoriasis.
Aloe vera has its uses in beauty as well. You can use it to remove your makeup. It’s a better alternative to all those other makeup removers that contain harsh chemicals. And not just that – how about an aloe vera face wash? You can mix it with one teaspoon each of almond milk and lemon, and use it as a face wash. Let it sit on your face for a few minutes before you rinse it off.
What’s more – you can even use it as an eyebrow gel. Simply dip a clean mascara wand in the juice and sweep it over your eyebrows.
As per studies, aloe vera also improves wrinkles and enhances the elasticity of photoaged skin (46). And according to an Iranian study, aloe vera can accelerate the wound healing process (47).
Aloe vera can even promote the growth of new skin cells. And more interestingly – it can absorb 20 to 30% of the UV rays (48).
Aloe can be an excellent treatment for acne, given it contains substances that can reduce pain and inflammation. You can simply dab a thin layer of the juice on the affected areas of your face.
Not just that, aloe vera can also act as an antiseptic (49). And it works great in slowing down the aging process. The juice stimulates the fibroblasts (that produce collagen and other elastin fibers), making the skin much more elastic and reducing wrinkles. The juice can also heal sunburns as aloe has good cicatrization (forming a scar after an injury and accelerating the healing process) effects (50).
Aloe vera could also help relieve eczema symptoms. Though most of the information we have in this aspect is just from personal testimonies, logic supports aloe vera. Given its anti-inflammatory properties, it is quite logical to believe that it can aid eczema treatment. Eczema manifests itself as dry patches on the skin – and since aloe vera juice is extremely hydrating, it can work wonders in relieving the related itchiness. Aloe vera juice also activates internal cleansing (it detoxifies, as we have seen), and this can have a beneficial effect on psoriasis.
13. Treats Heartburn
One of the effective health benefits of aloe vera juice is treating heartburn As per studies, aloe vera juice can be more effective than certain medications for treating heartburn or acid reflux. This holds true particularly with purified and decolorized aloe vera juice. In a 2015 study, aloe vera juice had reduced the symptoms of acid reflux better than certain traditional medications, and that too, without any side effects.
And since the aloe vera juice has the ability to soothe the gastrointestinal tract, it can assuage the symptoms of heartburn
The enzymes and anti-inflammatory properties of aloe vera juice soothe and moisturize the scalp. This can treat itchy scalp and dry hair as well.
The juice also contains protolytic enzymes that eliminate the dead skin clogging the hair follicles. The alkaline characteristic of aloe vera also balances the pH of the hair.
The juice can also act as a good conditioning agent as it adds shine to your hair and controls frizz. And the vitamins and minerals in the juice strengthen your hair.
According to an Iranian study, the antibacterial properties of aloe vera help treat dandruff as well (52).
15. Provides The Essential Amino Acids
Aloe vera juice offers all the essential amino acids, which your body cannot produce (53). These amino acids, apart from promoting overall health, can also help in muscle building.
And because of its detoxifying effects, the juice also helps build lean muscle mass.
16. Improves Brain Health
In one study, individuals given diets including aloe vera performed better on tasks of memory recall and recognition, and more importantly, reported reduced incidences of tension or low mood (54). These effects could be attributed to the saccharides in aloe vera.
That’s about the superb benefits of drinking aloe vera juice. But how can you enjoy its benefits if you don’t know how to prepare it?
How To Make Aloe Vera Juice At Home
Fortunately, there are some mouth-watering aloe vera juice recipes that you can prepare right at your home. The recipes are pretty easy, and the nutritional value is exceptionally high. One popular way of consuming aloe vera juice is with honey – Here is aloe vera juice recipe for you.
1. Aloe Vera Juice With Honey
All you need is 200 grams each of aloe vera and honey. Take the spikes off the aloe vera leaves and leave the green skin alone. Cut them into small pieces and add them to the blender. Now, add honey. Mix well and store the mixture in a jar. You can drink a spoonful of the juice thrice a day before you eat. Ideally, do this for 10 days, take a break for 10 days, and repeat.
2. Fruity And Lemony Juice
Add a tablespoon of aloe vera pulp to fruits like cucumber, lemon, apple, orange. Blend all the fruits and add lemon juice in the end. Refrigerate the drink for some time for a rich taste. The nutritious juice is a rich source of vitamin C and antioxidants.
You can use aloe vera masks to enhance your skin. Here are a few ways how to effectively use aloe vera juice for skin:
1. Aloe Clay Pack
Add half a teaspoon of aloe gel to multani mitti.Then, add a few drops of rose water and honey and mix well to get a smooth paste.Apply on the face and keep it on for 15 minutes. Rinse with warm water and pat dry.
2. Aloe Fruit Pack
Blend a few pieces of your favorite fruits like papaya, banana, apple, orange, etc.To this, add a teaspoon of aloe gel and mix well.You can also add a teaspoon of almond oil or wheat germ oil if you have dry skin.Leave it on for 20 minutes and rinse with cool water.
3. Rose Water And Almond Pack For Dry And Sensitive Skin
To two teaspoons of aloe gel, add a teaspoon of rose water and almond oil.Add fresh cucumber paste and mix well to form a smooth consistency.Apply and leave it on for 15 minutes. Rinse with cool water.This face mask also acts as an excellent scrub. It hydrates and smoothes oily skin, removing the dead cells, oil, and excess sebum.
4. Oatmeal And Cucumber Pack For Dry And Sensitive Skin
In a mixing bowl, add two teaspoons of oatmeal and cucumber paste.Add one teaspoon of aloe juice to this and mix well to form a smooth paste.Gently scrub in circular motions.Lie down for 15-20 minutes and rinse off with warm water.
5. Green Tea Mask
This face mask is especially beneficial for women who are experiencing premature aging. Green tea and aloe are rich in antioxidants that help to fight free radicals and reduce the signs of aging.Mash the pulp of one-fourth of an avocado and cucumber puree in a bowl.Add a teaspoon of the aloe gel and green tea water to this.Mix well to form a paste and apply on the skin. Keep it on for 20 minutes and then rinse with warm water.
6. Moisturizing Mask
Shea butter has excellent hydrating and moisturizing properties. It is an essential ingredient in various creams and lip balms.To one teaspoon of aloe gel, add one teaspoon of olive oil and shea butter.Mix and mash all the ingredients for a smooth paste.Apply and leave the mask on for 20 minutes. Wash with cool water.This face pack is ideal for people with dry and sensitive skin.
Aloe vera works great for your hair too. Do you know how to use aloe vera juice for hair? These hair packs show you how.
1. Cleansing Pack
To two teaspoons of besan, add curd and one teaspoon of aloe vera gel.Mix well to form a smooth hair pack and apply it on your hair.Rinse off after 30 minutes with a mild shampoo.
2. For Soft Hair
To three teaspoons of aloe gel, add one teaspoon of lemon juice and coconut oil.Massage onto the scalp and keep for 20 minutes.Wash off your hair with shampoo.
3. Hibiscus Pack
In a blender, add aloe gel and a handful of hibiscus leaves. You can also add the flowers for better results.You will get a smooth green paste. Apply this on the roots and hair strands and leave it for 30 minutes.Wash with shampoo. You may also have to shampoo your hair twice to remove this hair pack.
Taking aloe vera first thing in the morning can have tremendous benefits. It flushes out the toxins from your system, facilitates digestion, and improves the function of the kidneys.
Use this wonder aloe vera drink, and you will see remarkable differences in your health, skin and hair. Now, we come to what we discussed in the very beginning – the contradictory research. Remember? Aloe vera juice benefits are great – but has some side effects too.
Aloe Vera Juice Side Effects
Here mentioned are some of the less known side effects of aloe vera juice.
Potassium Deficiency
Though aloe vera juice might aid weight loss in a way, it can act adversely too. It is a laxative and acts as a diuretic – though this can cause short-term weight loss, it can be harmful in the long run as it can lead to potassium deficiency (impairing muscle and heart function) (55).
Pregnancy And Breastfeeding
Aloe vera can be potentially dangerous when taken orally. One report links aloe vera with miscarriage. The juice can also increase the risk of birth defects. Avoid its use if you are pregnant or breastfeeding.
Allergic Reactions
Some individuals could be allergic to aloe. This could be true especially with individuals who are allergic to garlic, onions, or tulips. The symptoms include rashes, hives, swollen or itchy skin, chest pain, and difficulty breathing.
Kidney Issues
This could be severe. Aloe vera juice can cause potentially dangerous kidney injury. Hence, if you have kidney disease, avoid using aloe vera.
But that’s not all.
Drug Interactions
Aloe vera can decrease blood sugar, and this could cause a problem with diabetes medications.
Aloe vera can also interact with sevoflurane (used as anesthesia during surgery) and warfarin (used as a blood thinner).
Aloe Vera Juice Dosage
For general usage, 300 mg of aloe vera per day could be the ideal dosage. But do check with your doctor once as the dosage might depend on your condition
Precautions
It’s unsafe for pregnant or breastfeeding women, so avoid use. Aloe vera must also be avoided for children below 12 years of age

आज के परिवेश में ज्यादातर लोग मन एवं आत्मा के विरुद्ध कार्य करते रहने के कारण ही रोगी बनते जा रहे हैं.

आज के परिवेश में ज्यादातर लोग मन एवं आत्मा के विरुद्ध कार्य करते रहने के कारण ही रोगी बनते जा रहे हैं. 
उदाहरण के लिए आइए समझते हैं कि लोग रोगी कैसे बनते जा रहे हैं…
  • क्रोध, शोक, मानसिक उत्तेजना या अप्रसन्नता के कारण लिवर का रोग.
  • सत्य को झूठ प्रमाणित करने वाले वकील एवं कोर्ट में झूठी गवाही देनेवाले गोलू-गवाहों को आंख का रोग.
  • घोटालेबाज अधिकारी, मंत्री से लेकर संतरी तक एवं गलत जजमेंट लिखने वाले जजों को हाथ-पैर कापते रहने वाला रोग (पार्किंसन).
  • अहंकारी, घमंडी व्यक्ति जो गरीब एवं कमजोर व्यक्तियों पर तानाशाही रवैया अपनाते हैं, उन्हें गठिया या वात रोग.
  • पड़ोसी की तरक्की पर मन ही मन चिढ़ने रहने वाले को दाद-खाज-खुलजी, दिनाय, अपरस का रोग.
  • मिलावटी सामान के बिक्रेता एवं रोगी को बार-बार अल्ट्रासाउंड का राउंड लगवाने वाले, केवल दवा से ठीक होने वाले रोगियों का आपरेशन करने वाले डॉक्टरों को दिल का रोग.

मेरा अनुभवः बहुत बार आजमाया बैच का नुस्खा

मेरा अनुभवः बहुत बार आजमाया बैच का नुस्खा

मैंने अब तक के अपने चिकित्सकीय जीवन में सैकड़ों बार बैच का नुस्खा अपनाया. इसका बहुत बार चमत्कारिक फायदा मिला मरीजों को. डॉ बैच की चिकित्सा पद्धति सच में कभी-कभी उम्मीद से अधिक लाभ पहुंचाती है. मुझे अभी तीन-चार चमत्कारिक अनुभव याद आ रहे हैं, जिन्हें आप के साथ शेयर कर रहा हूं..
सूबेदार, अ. कुमार चौधरी, ग्राम फुलवरिया, कल्याणपुर, जिला-मुंगेर. दिनांक-04-06-2003. 
अपनी मूछ दिखाते हुए कहने लगे कि डॉक्टर साहब मेरी बायीं तरफ की मूंछ कुछ महीने पहले झड़ने लगी थी, तब मैं रांची के चर्मरोग विशेषज्ञ से इलाज करवा कर ठीक हो गया था, लेकिन इस बार बायीं-दायीं दोनों तरफ से मूंछ झड़ने लगी है, उनके इलाज से ठीक भी नहीं रहा हूं. आप होमियोपैथी पद्धति कि चिकित्सा से मुझे ठीक कर दें.
मैंने सूबेदार को सेलेनियम एवं एनाथेरम तथा एसिड फॉस दवा दी. इस दवा से सूबेदार को कोई फायदा नहीं हुआ, कुछ दिन फिर क्लीनिक आये तो मेरे ऊपर आग-बबूला होकर बड़बड़ाने लगे, बोले- आपने पता नहीं कौन-सी दवा दी है, खाता जा रहा हूं, लेकिन कोई फायदा ही नहीं हो रहा. आप को मालूम है-मैं पांच बेटियों का बाप हूं, दो बेटी शादी के योग्य हैं, लेकिन मूंछ के चलते मैं लड़का देखने नहीं जा पा रहा हूं. क्या डॉक्टरी करते हैं आप… मैं जब आर्मी में सूबेदार था, तब मुझे 75 रुपये महीना मूंछ अलाउंस मिलता था, लेकिन आज अपना जीवन भार सा लगने लगा है. आत्महत्या करने का मन करता है. सूबेदार साहब, बोलते-बोलते गुस्से में कांप रहे थे. उनकी बातें सुनने के बाद मैंने उनके मुंह में आरम मेट दवा मुंह में डाल कर चेरी पलम (cherry plum) दवा को तीन बार लेने का आश्वासन देते हुए कहा-सूबेदार साहब चिंता न कीजिए, आप का मर्ज पकड़ में आ गया है, अब ठीक हो जायेंगे. 
रिजल्ट- सच में चमत्कार हो गया. एक हफ्ता बीतते-बीतते सूबेदार साहब की मूंछें उगने लगीं. एक माह होते-होते सूबेदार साहब की मूंछ वापस आ गयी.
-अ. देवी, उम्र 30 साल, पति ल. कुमार सिंह, ग्राम-गालिमपुर, मुंगेर
बिहार के मुंगेर जिले में स्थित बरियारपुर प्रखंड के  कल्याणपुर गांग से 8 किलोमीटर दूर की रहने वाली उक्त महिला मरीज मुझसे शिकायत करती हुईं बोली- सर, सिर दर्द तथा कब्जियत रहती है, पेट फूला रहता है. इसकी दवा आप मुझे दे दें. और फिर धीरे से फुसफुसाते हुए पेट में बने ट्यूमर को हाथ से मसलते हुए दिखाई, डॉ साहब- इस ट्यूमर के लिए आप आपरेशन लिख दें. इस ट्यूमर को नीचे फेंकने का मन करता है. मेरे पति आपरेशन से डरते हैं. अ. देवी को मैंने समयानुसार नक्स वोमिका, कोनियम और कंवएपल तीन बार, महीने भर देता रहा. 
रिजल्ट- रोगिणी के कब्ज, सिरदर्द की शिकायत तो दूर हुई ही, धीरे-धीरे पेट का ट्यूमर भी गल गया.
-क. ठाकुर, उम्र 20 साल, पिता- द. ठाकुर, ग्राम-रघुनाथपुर, कल्याणपुर, जिला-मुंगेर (बिहार)
 कुछ साल पहले से पागलपन का रोगी था. रांची में बिजली का शॉक लगवाने के बाद भी ठीक नहीं हुआ, तो होमियोपैथी इलाज के लिए उसके घर वाले मेरे पास लेकर आये.
रोगी शंकालु, नम्र स्वभाव, चेहरा पीला, जीवन से निराशा के लक्षण पर स्ट्रेमोनियम और स्वीट चेस्ट नट दवा देते रहने पर दो माह में पागलपन ठीक हो गया. रोगी मेरा पड़ोसी ही है. 
रिजल्ट-अब भी ठीक है. शादी कर गृहस्थ जीवन बसर कर रहा है.
-श्री अ. कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर, जमालपुर रेल कारखाना, जिला मुंगेर (बिहार) 
सिंह साहब की शिकायत थी-पेट दर्द के साथ बार-बार हाजत होते रहना. अनेक बार रेलवे अस्पताल जमालपुर में खून, पेशाब, पाखाना तथा पेट की जांच की गयी. रिपोर्ट में कोई खराबी नहीं निकलती थी. परंतु पेट दर्द और बार-बार हाजत जाने की शिकायत दूर नहीं हो रही थी. उन्होंने अपना दर्द मुझसे भी बयान किया. काफी पूछताछ के करने के बाद पता चला कि एक नये चीफ वर्कर्स मैनेजर आये हैं, जो बात-बात पर रोगी सिंह पर झल्ला पड़ते हैं. मजदूरों के बीच डाट-फटकार करने लगते हैं. बेचारे सिंह जी क्रोध की बोतल से अपमान का घूंट पी के रह जाते हैं. मन ही मन चिढ़ कर रह जाते हैं. कुछ बोलने की हिम्मत नहीं कर पाते.
रिजल्ट- इन लक्षणों को समझने के बाद मैंने सिंह जी को कुछ दिनों तक स्टेफीसेग्रिया एवं लार्च दवा दी. इससे पेट दर्द और हाजत  की उनकी शिकायत दूर हो गयी. ठीक होने के बाद जेई साहब ने मुझसे कहा- मेरा जो मर्ज कोई ठीक नहीं कर पाया, आपने कैसे ठीक कर दिया. मैंने कहा- ये सब होमियोपैथी और डॉ बैच के फार्मूले का कमाल है.

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

कैसे डॉ हेरिंग होमियोपैथ का झंडा उठा लिये

कैसे डॉ हेरिंग होमियोपैथ का झंडा उठा लिये

डॉ हेरिंग का जन्म जनवरी 1800 में हुआ था. वे प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक के साथ-साथ होमियोपैथी के कट्टर विरोधी थे. वर्ष 1824 की बात है. किसी रोगी का आपरेशन करते समय डॉ हेरिंग के दाहिने हाथ की उंगली कट गयी. घाव पक कर सड़न बढ़ने लग गयी. एलोपैथी में उनका रोग लाइलाज साबित हो गया. अब उनका हाथ काटने की नौबत आ गयी, तब डॉ हैनिमैन के शिष्य डॉ कमर ने होमियोपैथी की आर्सेनिक एल्ब 30 शक्ति की चार खुराक दवा से डॉ हेरिंग की उंगली को ठीक कर दिया. अपने ऊपर होमियोपैथी के इस रहस्य को देख डॉ हेरिंग एलोपैथी को तिलांजलि देकर महात्मा हैनिमैन के शिष्य बन गये.

महिला रोगों के लिए रामबाण है लैकेसिस

महिला रोगों के लिए रामबाण है लैकेसिस

अनेक स्त्रियां अत्यधिक रक्तस्राव की शिकार होती हैं, जिसका इलाज साधारण तौर पर एलोपैथ चिकित्सक गर्भाशय को सर्जरी से निकाल  कर करना चाहते हैं. लेकिन होमियोपैथी में अनेक औषधियां हैं, जिसमें सर्प विष से बनी लैकेसिस का पहला स्थान है.
डॉ सत्यव्रत सिद्धान्तालंकार अपने होमियोपैथी के अनूभूत प्रयोग में लिखते हैं-स्त्रियों की युवावस्था निकल जाने तथा वृद्धावस्था आने पर मासिक की जो भी शिकायतें होती हैं, उनमें लैकेसिस अतिउत्तम औषधि है.
गले के टांसिल में ऐसा लक्षण देखा जाता है कि रोगी को तरल पदार्थ निगलने में कष्ट होता है, परंतु स्थूल पदार्थ आसानी से निगल जाता है-यह लैकेसिस का विचित्र लक्षण है-जैसे सर्प स्थूल पदार्थ (मेढक) को आसानी से निगल लेता है. लैकेसिस का गले पर विशेष प्रभाव है. इस दवा के परीक्षण के बाद डॉ हेरिंग जीवन भर अपने गले का बटन नहीं लगा सके और न ही कभी गले में टाई बांध सके.
डॉ एनएम चौधरी अपने मेटेरिया मेडिका में लिखते हैं कि एक स्त्री को प्रसूताजन्य पागलपन था. उसे अपने पति से शिकायत थी कि वह उसके प्रति विश्वासघाती है, किसी दूसरी स्त्री से लुके-छिपे प्रेम करता है. इस लक्षण पर उसे लैकेसिस दवा दी गयी और वह ठीक हो गयी.
लैकेसिस का मानसिक लक्षण यह है कि रोगी को किसी के प्रति विश्वासघात का दृढ़ निश्चय होता है.
डॉ. सत्यव्रत सिद्धान्तालंकार –होमियोपैथी के अनुभूत प्रयोग के पृष्ठ 75 पर लिखते हैं कि एक युवक ने रात-दिन अध्ययन किया. इतना पढ़ा कि दिमाग फिर गया. पागलों की सी बातें करने लगा. एक विषय पर बोलना शुरू करता, बीच में भूल जाता कि क्या बोल रहा है, झट से दूसरे विषय पर बोलना शुरू कर देता, अनाप-शनाप कुछ भी बकता जाता. बड़ी जल्दी-जल्दी बोलता, किसी को समझ ही न आता वह बोल क्या रहा है. उसे लैकेसिस दवा दी गयी और उसका पागलपन ठीक हो गया.
एक बालक का कान पक गया था. उसमें से मवाद आती थी. मवाद के सूख जाने पर उसका सुनना भी बंद हो गया था. उसे लैकेसिस दी गयी. दवा देने के एक हफ्ते बाद ही वह सुनने लग गया.

अंगुल वेड़ा के रोग

अंगुल वेड़ा के रोग में उंगुली के आगे बड़ी जलन, दर्द और सूजन  हो जाती है. जिसे दूर करने के लिए हमारे आयुर्वेदाचार्य अंगुल वेड़ा पर आक के दूध को लगा कर सर्प की केंचुली चिपका देते हैं और उसी समय से जलन और कड़क शांत हो जाती है. दिन में दो बार दो दिन तक लगाने से आशातीत लाभ मिलता है.

जानिए मेरा अनुभव, सबको फायदा मिला

जानिए मेरा अनुभव, सबको फायदा मिला

 1-डॉ सच्चिदानंद मंडल, डीएचएमएस, ग्राम-फतेहपुर जिला-भागलपुरः डॉ मंडल को वर्षों से सिरदर्द हो रहा था. वे होमियोपैथी, वायोकैमी एवं फ्लावर रेमेडी की दवाएं ले चुके थे. फिर भी सिरदर्द से राहत नहीं मिल रही थी. डॉ साहब का लक्षण था-सिर दर्द से हिलने-डुलने से बृद्धि होना. सवेरे सोकर जगने पर तथा नींद के समय सिर दर्द होने लगता था. यह दर्द बायीं तरफ होता था. इस लक्षण के आधार पर मैंने उन्हें लैकेसिस 200 शक्ति की दवा का एक डोज दिया. डॉ साहब 10 दिन बाद बताये कि लैकेसिस दवा ने मेरे वर्षों के सिरदर्द को जादू की तरह खत्म कर दिया. डॉ साहब पूछने लगे-आखिर किस आधार पर मुझे आपने लैकेसिस दिया. मैंने डॉ वर्मा साहब की पुस्तक –सर्पविष द्वारा निर्मित होमियोपैथिक औषधियों का तुलनात्मक विवेचन के पृष्ठ संख्या 31 पर वर्णित लक्षणों को दिखा दिया.
2- श्रीमती रेखा देवी, उम्र 46 वर्ष, पति-अर्जुन तांती, जिला मुंगेरः इन्हें गंभीर शिकायत थी. महीनों से रक्तस्राव हो रहा था, अंग्रेजी दवाओं से कुछ आराम मिलता था, सोने के बाद रक्तस्राव में वृद्धि हो जाती थी. बातचीत में काफी तेज बिना पूछे ही लगातार बोलते रहने के आधार पर मैंने उसे लैकेसिस 30 दिया. 10 दिन बाद रोगिणी पूरी तरह ठीक हो गयी.
3- कौशल्या देवी, उम्र 26 वर्ष, पति-सुरेश प्रसाद, ग्राम-लखनपुर, तारापुर-जिला-मुंगेरः  इनके दायें स्तन के ग्लैंड्स का आपरेशन किसी सर्जन से कराने के बाद घाव सूखने का नाम नहीं ले रहा था. काफी सूई-दवाई देने के बाद भी रोग बढ़ता जा रहा था. कौशल्या देवी के दायें स्तन के घाव से काला रक्त बह रहा था. घाव में सड़न होने लगी थी. घाव के किनारे-किनारे बैगनी रंग जलन एवं दर्द के लक्षण पर क्रोटेलस 30 का एक डोज प्रतिदिन चार दिनों तक देने के बाद 10 दिन तक सेकलेक दिया. 15 दिन बाद महीनों का घातक रोग ठीक होने लगा. रोगिणी एक माह में पूर्ण रूप से ठीक हो गयी.
4- मोहम्मद इकराम, उम्र 80 वर्ष, ग्राम-घोरघट, जिला-मुंगेरः इन बुजुर्ग की शिकायत थी-कि काफी जांच के बाद पटना के डॉ ने डिप्थीरिया रोग बताया है, लेकिन अंग्रेजी दवाओं से ठीक नहीं हो रहा हूं. रोगी का लक्षण था-गला अंदर एवं बाहर से फूला हुआ, गले के अंदर घाव एवं कुछ भी खाने-पीने घोटने में दर्द के लक्षण के आधार पर क्रोटेलस 30 का डोज दिया. दो दिन बाद आराम मिलने लगा और करीब 20 दिन बाद वह पूरी तरह ठीक हो गये.
5- एक बैंककर्मी के पत्नी की शिकायत थी-मासिक धर्म के पांच दिन पहले से पेट के पास बायें डिंबाशय में दर्द शुरू होना एवं कभी-कभी जांघ के नीचे तक दर्द बढ़ते जाना, बायें करवट सोते ही दर्द मे वृद्धि. संध्या समय प्रदर. सारे लक्षणों के आधार पर नैजा 30 तीन दिन तक लगातार एक डोज दिया. रोगिणी पूरी तरह ठीक हो गयी.

गुर्दे की पथरी का होमियोपैथी में अचूक इलाज

गुर्दे की पथरी का होमियोपैथी में अचूक इलाज

1. Berberis Vulgaris 30/Q बर्बेरिस वल्गैरिस 30/Q – (बायें गुर्दे की पथरी के लिए उत्तम दवा)ः आम तौर पे धारणा है कि बर्बेरिस वल्गैरिस Q हरेक तरह के रेनल स्टोन में काम आती है, जबकि इसका बिशेष प्रभाव बायें गुर्दे की पथरी पर ही होता है, दर्द बाये गुर्दे से मूत्रमार्ग की ओर बढ़ता हो तथा मूत्रमार्ग में जलन -कटन-टीस रहती हो, साथ मे पेशाब करने की इक्छा लगातार बनी रहती हो, बैठने या लेटने से स्थिति बदतर होती हो, तो बर्बेरिस वल्गैरिस राम बाण की तरह काम करती है.
2. Lycopodium 200 (लयकोपोडियम 200 – दाईं किडनी की पथरी के लिए बेहतरीन दवा)ः गुर्दे में दर्द जो दाहिनी ओर नीचे तक मूत्राशय में बढ़ जाता है, साथ मे पेशाब कम ,गहरा रंगीन लाल रेत जैसा अवसाद की तरह होता हो ,तेज पीठ दर्द जिसमे पेसाब करने से आराम मिलता हो और उदर फूला हुआ गरगराहट रहे तो लयकोपोडियम 200 गजब काम करती है.
3 अर्टिका यूरेनस 30 – गुर्दे में पथरी साथ मे गाढ़ा पेसाब हो तो ये दवा लेनी चाहिए इस दवा से अक्सर पथरी गुर्दे से बाहर आ जाती है.
4. Cantharis 200- (कैन्थरिस 200 – पेशाब में जलन के साथ पथरी के लिए उत्तम दवा)ः गुर्दे के पास जलन तथा कटन का तीव्र आवेग पेसाब करने की असहाय इक्छा और साथ मे दर्द झुलसता पेशाब हो और बूंद-बूंद आता हो, कभी कभी तो खून भी आता हो, तो कैन्थरिस 200 का प्रयोग करना चाहिए.
5. Sarsaparilla 200(सार्सापैरिल्ला 200) -(सफ़ेद रेत के साथ गुर्दे की पथरी के लिए अच्छी दवा )ः पेशाब के दौरान या समाप्त होने के बाद दर्द होता हो तो सार्सापैरिल्ला उसके लिए उत्तम दवा है.
6. Benzoic Acid 30(बेन्जोइक एसिड 30)– (पेशाब में बदबू के साथ पथरी के लिए उत्तम दवा है) ,पेशाबअगर भूरे रंग के साथ मे अगर घृणित दुर्गन्ध के साथ हो, तो ये बहुत अच्छी दवा के रूप में काम करती है.
रेनल स्टोन की कुछ पेटेंट दवा जो काफी फायदेमंद है लेकिन चिकित्सक टीम से परामर्श से ही ले
1 Adel 22-it Contains Acidum Benzoicum (resolves uric acid diathesis), Acidum nitricum (treats urinary tract infections), Berberis Vulgaris (addresses pathogenic consitions of urological pathways &  excretion of uric acid), Solidago virgaurea (treats nephritis)
2  Berberis Pentarkan Tablets Schwabe-it
Contains Berberis Vulgaris, Lycopodium Clavatum, Urtica urens, Taraxacum
3 Reckeweg R 27- it Contains Acidum Nitric. D6, Berberis D3, Lycopodium D5, Rubia Tinctor. D2, Sarsaparilla D3, Lapis Renalis D12.
4 Sbl clear stone- it Contains Bereberis Vulgaris Q, Sarsaprilla Q, Ocimum canum Q, Pareaira brava Q, Solidago vigaurea.
5 Blooume 9-it contains Berberis Vulgaris 3x, Helleborus Niger 3x , Lamium album 1x , Pareira brava 2x , Solidago Virgaurea 1X

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

कीकर (बबूल)

कीकर (बबूल) पेड़ बड़े व घने होते हैं। ये कांटेदार होते हैं। इसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है। बबूल के पेड़ पानी के निकट तथा काली मिट्टी में अधिक मात्रा में पाये जाते हैं। इनमें सफेद कांटे होते हैं जिनकी लम्बाई 1 सेमी से 3 सेमी तक होती है। इसके कांटे जोड़े के रूप में होते हैं। इसके पत्ते आंवले के पत्ते की अपेक्षा अधिक छोटे और घने होते हैं। बबूल के तने मोटे होते हैं और छाल खुरदरी होती है। इसके फूल गोल, पीले और कम सुगंध वाले होते हैं तथा फलियां सफेद रंग की 7-8 इंच लम्बी होती हैं। इसके बीज गोल धूसर वर्ण (धूल के रंग का) तथा इनकी आकृति चपटी होती है।
विभिन्न भाषाओं में नाम :
संस्कृतबबूल, बर्बर, दीर्घकंटकाहिन्दीबबूर, बबूल, कीकरबंगालीबबूल गाछमराठीमाबुल बबूलगुजरातीबाबूलतेलगूबबूर्रम, नक दुम्मा, नेला, तुम्मापंजाबीबाबलाअरबीउम्मूछिलानफारसीखेरेमुधिलानतमिलकारुबेलअंग्रेजीएकेशियाट्रीलैटिनमाइमोसा अराबिका
गुण : बबूल कफ (बलगम), कुष्ठ रोग (सफेद दाग), पेट के कीड़ों-मकोड़ों और शरीर में प्रविष्ट विष का नाश करता है।
गोंद : यह गर्मी के मौसम में एकत्रित किया जाता है। इसके तने में कहीं पर भी काट देने पर जो सफेद रंग का पदार्थ निकलता है। उसे गोंद कहा जाता है।
मात्रा : इसकी मात्रा काढ़े के रूप में 50 ग्राम से 100 ग्राम तक, गोंद के रूप में 5 से 10 ग्राम तक तथा चूर्ण के रूप में 3 से 6 ग्राम तक लेनी चाहिए।
विभिन्न रोगों में उपयोग :
1. मुंह के रोगः
बबूल की छाल, मौलश्री छाल, कचनार की छाल, पियाबांसा की जड़ तथा झरबेरी के पंचांग का काढ़ा बनाकर इसके हल्के गर्म पानी से कुल्ला करें। इससे दांत का हिलना, जीभ का फटना, गले में छाले, मुंह का सूखापन और तालु के रोग दूर हो जाते हैं।
बबूल, जामुन और फूली हुई फिटकरी का काढ़ा बनाकर उस काढ़े से कुल्ला करने पर मुंह के सभी रोग दूर हो जाते हैं।
बबूल की छाल को बारीक पीसकर पानी में उबालकर कुल्ला करने से मुंह के छाले दूर हो जाते हैं।
बबूल की छाल के काढ़े से 2-3 बार गरारे करने से लाभ मिलता है। गोंद के टुकड़े चूसते रहने से भी मुंह के छाले दूर हो जाते हैं।
बबूल की छाल को सुखाकर और पीसकर चूर्ण बना लें। मुंह के छाले पर इस चूर्ण को लगाने से कुछ दिनों में ही छाले ठीक हो जाते हैं।
बबूल की छाल का काढ़ा बनाकर दिन में 2 से 3 बार गरारे करें। इससे मुंह के छाले ठीक होते हैं।
2. दांत का दर्द :
बबूल की फली के छिलके और बादाम के छिलके की राख में नमक मिलाकर मंजन करने से दांत का दर्द दूर हो जाता है।
बबूल की कोमल टहनियों की दातून करने से भी दांतों के रोग दूर होते हैं और दांत मजबूत हो जाते हैं।
बबूल की छाल, पत्ते, फूल और फलियों को बराबर मात्रा में मिलाकर बनाये गये चूर्ण से मंजन करने से दांतों के रोग दूर हो जाते हैं।
बबूल की छाल के काढ़े से कुल्ला करने से दांतों का सड़ना मिट जाता है।
रोजाना सुबह नीम या बबूल की दातुन से मंजन करने से दांत साफ, मजबूत और मसूढे़ मजबूत हो जाते हैं।
मसूढ़ों से खून आने व दांतों में कीड़े लग जाने पर बबूल की छाल का काढ़ा बनाकर रोजाना 2 से 3 बार कुल्ला करें। इससे कीड़े मर जाते हैं तथा मसूढ़ों से खून का आना बंद हो जाता है।
3. वीर्य के रोग:
बबूल की कच्ची फली सुखा लें और मिश्री मिलाकर खायें इससे वीर्य रोग में लाभ होता है।
10 ग्राम बबूल की मुलायम पत्तियों को 10 ग्राम मिश्री के साथ पीसकर पानी के साथ लेने से वीर्य-रोगों में लाभ होता है। अगर बबूल की हरी पत्तियां न हो तो 30 ग्राम सूखी पत्ती भी ले सकते हैं।
कीकर (बबूल) की 100 ग्राम गोंद भून लें इसे पीसकर इसमें 50 ग्राम पिसी हुई असगंध मिला दें। इसे 5-5 ग्राम सुबह-शाम हल्के गर्म दूध से लेने से वीर्य के रोग में लाभ होता है।
50 ग्राम कीकर के पत्तों को छाया में सुखाकर और पीसकर तथा छानकर इसमें 100 ग्राम चीनी मिलाकर 10-10 ग्राम सुबह-शाम दूध के साथ लेने से वीर्य के रोग में लाभ मिलता है।
बबूल की फलियों को छाया में सुखा लें और इसमें बराबर की मात्रा मे मिश्री मिलाकर पीस लेते हैं। इसे एक चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम नियमित रूप से पानी के साथ सेवन से करने से वीर्य गाढ़ा होता है और सभी वीर्य के रोग दूर हो जाते हैं।
बबूल के गोंद को घी में तलकर उसका पाक बनाकर खाने से पुरुषों का वीर्य बढ़ता है और प्रसूत काल स्त्रियों को खिलाने से उनकी शक्ति भी बढ़ती है।
बबूल का पंचांग लेकर पीस लें और आधी मात्रा में मिश्री मिलाकर एक चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम नियमित सेवन करने से कुछ ही समय में वीर्य रोग में लाभ मिलता है।
4. बलवीर्य की वृद्धि : बबूल के गोंद को घी में भूनकर उसका पकवान बनाकर सेवन करने से मनुष्य के सेक्स करने की ताकत बढ़ जाती है।
5. वीर्य की कमी :
बबूल के पत्तों को चबाकर उसके ऊपर से गाय का दूध पीने से कुछ ही दिनों में गर्मी के रोग में लाभ होता है।
बबूल की कच्ची फलियों का रस दूध और मिश्री में मिलाकर खाने से वीर्य की कमी दूर होती है।
6. धातु पुष्टि के लिए : बबूल की कच्ची फलियों के रस में एक मीटर लंबे और एक मीटर चौडे़ कपड़े को भिगोकर सुखा लेते हैं। एक बार सूख जाने पर उसे दुबारा भिगोकर सुखा लेते है। इसी प्रकार इस प्रक्रिया को 14 बार करते हैं। इसके बाद उस कपड़े को 14 भागों में बांट लेते हैं, और रोजाना एक टुकड़े को 250 ग्राम दूध में उबालकर पीने से धातु की पुष्टि होती है।
7. स्तन : बबूल की फलियों के चेंप (दूध) से किसी कपड़े को भिगोकर सुखा लें। इस कपड़े को स्तनों पर बांधने से ढीले स्तन कठोर हो जाते हैं।
8. मासिक-धर्म संबन्धी विकार :
4.5 ग्राम बबूल का भूना हुआ गोंद और 4.5 ग्राम गेरू को एकसाथ पीसकर रोजाना सुबह फंकी लेने से मासिक-धर्म में अधिक खून का आना बंद हो जाता है।
20 ग्राम बबूल की छाल को 400 मिलीलीटर पानी में उबालकर बचे हुए 100 मिलीलीटर काढ़े को दिन में तीन बार पिलाने से भी मासिक-धर्म में अधिक खून का आना बंद हो जाता है।
लगभग 250 ग्राम बबूल की छाल को पीसकर 8 गुने पानी में पकाकर काढ़ा बना लेते हैं। जब यह काढ़ा आधा किलो की मात्रा में रह जाए तो इस काढ़े की योनि में पिचकारी देने से मासिक-धर्म जारी हो जाता है और उसका दर्द भी शान्त हो जाता है।
100 ग्राम बबूल का गोंद कड़ाही में भूनकर चूर्ण बनाकर रख लेते हैं। इसमें से 10 ग्राम की मात्रा में गोंद, मिश्री के साथ मिलाकर सेवन करने से मासिक धर्म की पीड़ा (दर्द) दूर हो जाती है और मासिक धर्म नियमित रूप से समय से आने लगता है।
9. बांझपन दूर करना : कीकर (बबूल) के पेड़ के तने में एक फोड़ा सा निकलता है। जिसे कीकर का बांदा कहा जाता है। इसे लेकर पीसकर छाया में सुखाकर चूर्ण बना लेते हैं। इस चूर्ण को तीन ग्राम की मात्रा में माहवारी के खत्म होने के अगले दिन से तीन दिनों तक सेवन करें। फिर पति के साथ संभोग करे इससे गर्भ अवश्य ही धारण होगा।
10. प्रदर रोग :
14 से 28 मिलीलीटर बबूल की छाल का काढ़ा दिन में दो बार पीने से प्रदर रोग में लाभ होता है।
40 मिलीलीटर बबूल की छाल और नीम की छाल का काढ़ा रोजाना 2-3 बार पीने से प्रदर रोग में लाभ मिलता है।
2-3 ग्राम अश्वगंधा चूर्ण और 1 ग्राम वंशलोचन दोनों को मिलाकर सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करने से प्रदर रोग मिट जाता है।
11. रक्तप्रदर : 5-5 ग्राम बबूल, राल, गोंद और रसौत को लेकर पीसकर चूर्ण बना लें। इसे 5 ग्राम की मात्रा में दूध के साथ रोजाना सेवन करने से रक्तप्रदर मिट जाता है।
12. योनि का संकुचन :
10 ग्राम बबूल की छाल को 400 मिलीलीटर पानी में पकायें। जब यह 100 मिलीलीटर की मात्रा में बचे तो इसे 2-2 चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम पीने से और इस काढे़ में थोड़ी-सी फिटकरी मिलाकर योनि में पिचकारी देने से योनिमार्ग शुद्ध होता है और श्वेतप्रदर ठीक हो जाता है, इसके साथ ही योनि टाईट हो जाती है।
बबूल की 1 भाग छाल को लेकर उसे 10 भाग पानी में रातभर भिगोकर उस पानी को उबाल लेते हैं। जब पानी आधा रह जाए तो उसे छानकर बोतल में भर लेते हैं। लघुशंका (शौचक्रिया) के बाद इस पानी से योनि को धोने से प्रदर एवं योनि शौथिल्य (ढीलापन) में लाभ मिलता है।
बबूल की फलियों के चेंप (दूध) से मोटे कपड़े को भिगोकर सुखा लें। सूख जाने फिर भिगोकर सुखायें। इस क्रिया को 7 बार तक करके सुखा लेते हैं। स्त्री-प्रसंग (संभोग) से पहले इस कपड़े के टुकड़ों को दूध या पानी में भिगोकर, दूध और पानी को पी लें तो इससे स्तम्भन (वीर्य का देर से निकलना) होता है। यदि इस कपड़े के टुकड़े को स्त्री अपनी योनि में रख ले तो भी योनि तंग हो जाती है।
बबूल, बेर, कचनार, अनार, नीलश्री को बराबर मात्रा में लेकर पानी में उबाल लें उसी समय उसमें कपड़ा डालकर भिगो लेते हैं। फिर उसमें पानी के छींटे दें और कपड़े को योनि में रखें इससे योनि सिकुड़ जाती है।
13. सूतिका रोग : 10 ग्राम बबूल की आन्तरिक छाल और 3 कालीमिर्च को एक साथ पीसकर, सुबह-शाम खाने से और पथ्य में सिर्फ बाजरे की रोटी और गाय का दूध पीने से भयंकर सूतिका रोग से पीड़ित स्त्रियां भी बच जाती है।
14. संतान : बबूल के पत्तों का 2-4 ग्राम चूर्ण रोजाना सुबह खिलाने से सुन्दर बालक का जन्म होगा।
15. अतिसार (दस्त) :
बबूल के पत्तों के रस में मिश्री और शहद मिलाकर पीने से अतिसार में लाभ मिलता है।
बबूल के 3-6 ग्राम कोमल पत्तों का चूर्ण दिन में दो बार लेने से अतिसार का रोग ठीक हो जाता है।
बबूल के 8 से 10 पत्तों का रस रोगी को पिलाने से अतिसार का रोग मिट जाता है।
बबूल की फलियों और कायफल के बीज का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए। इस काढ़े को पीने के बाद आप जितनी बार भी पान खाएंगे उतने बार ही दस्त होंगे। बबूल की 8-10 मुलायम पत्तियों को थोडे़ से जीरे और अनार की कलियों के साथ 100 मिलीलीटर पानी में पीस लें, फिर उस पानी में एक गर्म ईंट के टुकड़े को बुझाकर उस पानी को 2 चम्मच दिन में 2-3 बार रोगी को पिलाने से भयंकर अतिसार का रोग भी मिट जाता है।
50 ग्राम गोंद बबूल का, 100 ग्राम हरड़, 50 ग्राम पोस्ते की डोडी को पीसकर देशी घी में भूनकर रख लें, फिर इसमें 250 ग्राम मिश्री को मिलाकर 10 ग्राम की मात्रा में सुबह और शाम पीने से आंव का आना बंद हो जाता है। ध्यान रहें कि छाछ, दूध और चावल का सेवन करें।
बबूल की पत्तियों के रस को छाछ में मिलाकर रोगी को पिलाने से हर प्रकार के अतिसार में लाभ मिलता है।
बबूल के पेड़ के कोमल पत्तों को 5 ग्राम मात्रा में लेकर अच्छी तरह से पीसकर 150 मिलीलीटर पानी में मिलाकर एक दिन में 2 से 3 बार सेवन करने से अतिसार (दस्त) में लाभ मिलता है।
बबूल की गोंद को 3 ग्राम से लेकर 6 की मात्रा में दिन में सुबह और शाम पीने से अतिसार में लाभ होता है।
बबूल के 2 ग्राम पत्तों को पीसकर चीनी के साथ पीने से आंव (एक प्रकार का सफेद चिकना पदार्थ जो मल के द्वारा बाहर निकलता है) का आना बंद हो जाता है। बबूल के पत्तों को पीसकर पीने से अतिसार यानी दस्त में लाभ होता है।
बड़े बबूल के पत्तों का रस का सेवन करने से सभी प्रकार के अतिसार खत्म हो जाते हैं।
बबूल की दो फलियां खाकर ऊपर से छाछ (मट्ठा) पीने से अतिसार में लाभ मिलता है।
16. आंखों का दर्द एवं सूजन :
बबूल के नर्म पत्तों को पीसकर, रस निकालकर 1-2 बून्द आंख में टपकाने से अथवा स्त्री के दूध के साथ आंख पर बांधने से आंखों की पीड़ा और सूजन मिट जाती है।
बबूल के पत्तों को बारीक पीसकर उसकी टिकिया बनाकर रात को सोते समय आंख पर बांधने से आंखों का दर्द और जलन के रोग में लाभ मिलता है।
बबूल की पत्तियों को पीसकर टिकिया बनाकर रात को सोते समय आंखों पर बांध लें और सुबह खोल उठने पर खोल दें। इससे आंखों का लाल होना और आंखों का दर्द आदि रोग दूर हो जाते हैं।
17. आंखों से पानी बहना : बबूल के पत्ते को बारीक पीस लेते हैं। इसके बाद उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें, फिर इसे काजल के समान आंखों पर लगाने से आंखों से पानी निकलना खत्म हो जाता है।
18. कंठपेशियों का पक्षाघात : बबूल की छाल के काढ़े से रोजाना दो बार गरारा करने से गले की शिथिलता समाप्त हो जाती है।
19. गले के रोग :
बबूल के पत्ते और छाल एवं बड़ की छाल सभी को बराबर मात्रा में मिलाकर 1 गिलास पानी में भिगो देते हैं। इस प्रकार तैयार हिम से कुल्ले करने से गले के रोग मिट जाते हैं।
बबूल के रस में कली का चूना मिलाकर चने के बराबर गोली बनाकर चूसने से सर्दी के कारण बैठा हुआ गला ठीक हो जाता है।
बबूल की छाल को पानी में डालकर उबालकर इस पानी से गरारे करने से गले की सूजन दूर हो जाती है।
20. पेट के सभी रोगों में : बबूल की आन्तरिक छाल का काढ़ा बनाकर, उस काढ़े को 1-2 ग्राम की मात्रा में मट्ठे के साथ पीने से और पथ्य में सिर्फ मट्ठे का आहार लेने से जलोदर सहित सभी प्रकार के पेट के रोग ठीक हो जाते हैं।
21. पेट में पानी की अधिकता (जलोदर) : बबूल की छाल को पानी में अच्छी तरह से पकायें, फिर उसे उतारकर छान लें, फिर इस पानी को छानकर दूसरे बर्तन में डालकर दोबारा पकाकर गाढ़ा लेप बनाकर उतार लें और ठण्डा हो जाने पर उसे छाछ में मिलाकर पीने से जलोदर (पेट में पानी अधिक होना) के रोग में लाभ होता है। ध्यान रहें कि इसके सेवन के दौरान केवल छाछ (मट्ठे) का ही सेवन करें।
22. आमाशय का घाव : बबूल की गोंद पानी में घोलकर पीने से आमाशय (पेट) और आंतों के घाव तथा पीड़ा मिट जाती है।
23. पेट दर्द : बबूल की छाल का रस दही के साथ मिलाकर पीने से पेट के दर्द और दस्त में आराम मिलता है।
24. नहारू : बबूल के बीजों को पीसकर गाय के पेशाब के साथ मिलाकर पेट पर लेप करने से नहारू रोग में लाभ प्राप्त होता है।
25. हड्डी टूटने पर :
6 ग्राम बबूल की जड़ के चूर्ण को शहद और बकरी के दूध में मिलाकर पीने से तीन दिन में ही टूटी हुई हड्डी जुड़ जाती है।
6 ग्राम बबूल के पंचाग का चूर्ण शहद और बकरी के दूध में मिलाकर पीने से तीन दिन में ही टूटी हुई हड्डी जुड़ जाती है।
बबूल के बीजों को पीसकर तीन दिन तक शहद के साथ लेने से अस्थि भंग दूर हो जाता है और हडि्डयां वज्र के समान मजबूत हो जाती हैं।
बबूल की फलियों का चूर्ण एक चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम नियमित रूप से सेवन करने से टूटी हड्डी जल्द ही जुड़ जाती है।
26. उपदंश (सिफलिस) :
बबूल के फूलों को रात को ठंडे पानी में भिगो दें। सुबह इसे मसलकर छान लें और पी लें। इससे उपदंश का रोग मिट जाता है।
बबूल की छाल के शर्बत या काढ़े से कुल्ला करने से उपदंश के कारण उत्पन्न मुंह के छाले दूर हो जाते हैं।
बबूल के बारीक चूर्ण को घाव पर छिड़कने से लाभ होता है।
बबूल के पत्तों को बारीक पीसकर उसका लेप घावों पर लगाने से लाभ मिलता है।
बबूल और बेर की जड़ का शर्बत, फांट या काढ़ा में से किसी भी एक चीज से कुल्ला करने से उपदंश द्वारा होने वाले मुंह के छाले दूर होते हैं।
27. दाद के लिए : सांप की केंचुली में बबूल का गोंद मिलाकर दाद के स्थान पर पट्टी बांधने से लाभ होता है।
28. अम्लपित्त (एसीडिटी) : बबूल के पत्तों का काढ़ा बनाकर उसमें 1 ग्राम आम का गोंद मिला देते हैं। इस काढ़े को शाम को बनाते हैं और सुबह पीते हैं। इस प्रकार से इस काढ़े को सात दिन तक लगातार पीने से अम्लपित्त का रोग मिट जाता है।
29. रक्त बहने पर : बबूल की फलियां, आम के बौर, मोचरस के पेड़ की छाल और लसोढ़े के बीज को एकसाथ पीस लें और इस मिश्रण को दूध के साथ मिलाकर पीने से खून का बहना बंद हो जाता है।
30. प्रमेह : बबूल के अंकुर को सात दिन तक सुबह-शाम 10-10 ग्राम चीनी के साथ मिलाकर खाने से प्रमेह से पीड़ित रोगियों को लाभ प्राप्त होता है।
31. कान के बहने पर : बबूल की छाल का काढ़ा बनाकर तेज और पतली धार से कान में डालें। इसके बाद एक सलाई लेकर उसमें बारीक कपड़ा या रूई लपेटकर धीरे-धीरे कान में इधर-उधर घुमाएं और फूली हुई फिटकरी का थोड़ा-सा पानी कान में डालें। इससे कान का बहना बंद हो जाता है।
32. शक्तिवर्द्धक : बबूल के गोंद को घी के साथ तलकर उसमें दुगुनी चीनी मिला देते हैं इसे रोजाना 20 ग्राम की मात्रा में लेने से शक्ति में वृद्धि होती है।
33. कफ अतिसार : बबूल के पत्ते, जीरे और स्याह जीरे को बराबर मात्रा में पीसकर इसकी 10 ग्राम की फंकी रात के समय रोगी को देने से कफ अतिसार मिट जाता है।
34. रक्तातिसार (खूनी दस्त) :
बबूल की हरी कोमल पत्तियों के एक चम्मच रस में शहद मिलाकर 2-3 बार रोगी को पिलाने से खूनी दस्त बंद हो जाते हैं।
10 ग्राम बबूल के गोंद को 50 मिलीलीटर पानी में भिगोकर मसलकर छानकर पिलाने से अतिसार और रक्तातिसार मिट जाता है।
35. प्रवाहिका (पेचिश) : बबूल की कोमल पत्तियों के रस में थोड़ी सी हरड़ का चूर्ण मिलाकर सेवन करना चाहिए इसके ऊपर से छाछ पीना चाहिए।
36. प्यास : प्यास और जलन में इसकी छाल के काढ़े में मिश्री मिलाकर पिलाना चाहिए इससे लाभ होता है।
37. अरुचि : बबूल की कोमल फलियों के अचार में सेंधानमक मिलाकर खिलाने से भोजन में रुचि बढ़ती है तथा पाचनशक्ति बढ़ जाती है।
38. कान के रोग : बबूल के फूलों को सरसों के तेल में डालकर आग पर पकाने के लिए रख दें। पकने के बाद इसे आग पर से उतारकर छानकर रख लें। इस तेल की 2 बूंदे कान में डालने से कान में से मवाद का बहना ठीक हो जाता है।
39. कान का दर्द : रूई की एक लम्बी सी बत्ती बनाकर उसके आगे के सिरे में शहद लगा दें और उसमें लाल फिटकरी को पीसकर उसका चूर्ण लपेट दें। इस बत्ती को कान में डालकर एक दूसरे रूई के फाये से कान को बंद कर दें। ऐसा करने से कान का जख्म, कान का दर्द और कान से मवाद बहना जैसे रोग ठीक हो जाते हैं।
40. पीलिया :
बबूल के फूलों को मिश्री के साथ मिलाकर बारीक पीसकर चूर्ण तैयार कर लें। फिर इस चूर्ण की 10 ग्राम की फंकी रोजाना दिन में देने से ही पीलिया रोग मिट जाता है।
बबूल के फूलों के चूर्ण में बराबर मात्रा में मिश्री मिलाकर 10 ग्राम रोजाना खाने से पीलिया रोग मिट जाता है।
41. सुजाक :
बबूल की 10-20 मुलायम पत्तियों को 1 गिलास पानी में भिगोकर आसमान के नीचे रखें और सुबह उस पानी को छानकर पीयें। इससे सुजाक रोग और पेशाब की जलन में आराम मिलता है।
30 ग्राम बबूल की मुलायम पत्तियों को रातभर पानी में भिगोकर सुबह मसलकर और छानकर उसमें गर्म घी मिलाकर रोगी को पिलायें, दूसरे दिन भी ऐसा ही करें, तीसरे दिन घी मिलाना छोड़ दें, और 4-5 दिन इसका हिम रोगी को पिलाने से सुजाक रोग में लाभ मिलता है।
बबूल के 10 ग्राम गोंद को 1 गिलास पानी में डालकर उसकी पिचकारी देने से मूत्राशय की सूजन, सुजाक की जलन दूर हो जाती है।
बबूल के 5-10 पत्तों को एक चम्मच शक्कर और चम्मच कालीमिर्च के साथ अथवा 5-6 अनार के पत्तों के साथ पीसकर छानकर पिलाने से सुजाक रोग मिट जाता है।
42. कमर में दर्द :
बबूल की छाल, फली और गोंद बराबर मिलाकर पीस लें, एक चम्मच की मात्रा में दिन में 3 बार सेवन करने से कमर दर्द में आराम मिलता है।
बबूल के फूल और सज्जी बराबर मात्रा में मिलाकर सुबह सूरज उगते समय 1 ग्राम की मात्रा में खाने से कमर दर्द में आराम होता है।
43. पसीना अधिक आना : बबूल के पत्ते और बाल हरड़ को बराबर-बराबर मात्रा में मिलाकर बारीक पीस लेते हैं, इस चूर्ण की सारे शरीर पर मालिश करते हैं और कुछ समय बाद रुककर स्नान कर लेते हैं। नियमित रूप से यह प्रयोग करते रहने से कुछ समय बाद पसीने का आना बंद हो जाता है।
44. घाव : बबूल के पत्तों का लेप घावों को भरता है और गर्मी की सूजन को दूर करता है।
45. खांसी :
बबूल का गोंद मुंह में रखकर चूसने से खांसी ठीक हो जाती है।
बबूल की छाल को पानी के साथ काढ़ा बनाकर पीने से खांसी दूर हो जाती है।
46. पायरिया : बबूल की छाल का काढ़ा बनाकर गरारे व कुल्ला करने से पायरिया रोग में लाभ होता है।
47. कनीनिका प्रदाह : बबूल के पत्तों के काढ़े को उबालकर गाढ़ा कर लें। इस गाढ़े काढ़े में शहद को मिलाकर आंखों में रोजाना 3 से 4 बार लगाने से कनीनिका प्रदाह, व्रण (घाव), या ढलका रोग (आंखों से पानी आना) पूरी तरह से दूर हो जाता है।
48. गुदा पाक : बबूल की छाल का काढ़ा बनाकर गुदा को रोजाना 3 से 4 बार धोयें। रोजाना इससे गुदा को धोने से गुदा पाक जल्दी ठीक हो जाता है।
49. उर:क्षत (सीने में घाव) : 10 ग्राम बबूल की मुलायम पत्तियां, 10 ग्राम अनार की पत्ती, 10 ग्राम आंवला और 6 ग्राम धनिया लेकर रात को ठंडे पानी में भिगो देना चाहिए। इसे सुबह मसलकर और छानकर इसमें थोड़ी-सी मिश्री मिलाकर रख लेते हैं। यह पानी दिन में 3-4 बार पीने से मुंह से खून का आना बंद हो जाता है।
50. जीभ और मुंह का सूखापन : मुंह व जीभ का सूखापन खत्म करने के लिए बबूल की गोंद मुंह में रखकर चूसें। इससे मुंह का सूखापन पूरी तरह से ठीक हो जाता है।
51. जीभ की सूजन और जलन : बबूल की मुलायम पत्तियों को पीसकर पानी में मिलाकर पीयें। इससे गर्मी अथवा सर्दी के कारण मुंह में छाले, जीभ सूखना तथा जीभ पर दाने हो जाने की बीमारी दूर हो जाती है।
52. मसूढ़ों का फोड़ा : 1 ग्राम भुनी सुपारी का चूर्ण, 1 ग्राम फिटकरी, 2 ग्राम सेलखड़ी एवं 1 ग्राम कत्था को मिलाकर बारीक पॉउडर (मंजन) बना लें। रोजाना 2 से 3 बार मंजन करने से मसूढ़ों का दर्द और फोड़े खत्म हो जाते हैं।
53. मसूढ़ों का रोग : मसूढ़ों की सूजन तथा गले के दर्द में बबूल की छाल का काढ़ा बनाकर कुल्ला करें। इसके रोजाना प्रयोग से मसूढ़ों का रोग ठीक हो जाता है।
54. हिचकी का रोग:
500 मिलीलीटर पानी में बबूल के कांटे को पकायें। जब 3 हिस्सा पानी जल जायें, तब इसे छानकर रोगी को पिलायें इससे हिचकी में लाभ होता है।
बबूल के सूखे या गीले कांटों को आधा किलो पानी में डालकर उबाल लें। 250 मिलीलीटर पानी शेष रह जाने पर उसमें शहद मिलाकर पीने से हिचकी दूर हो जाती है।
55. पेशाब का अधिक मात्रा में आना : बबूल की कच्ची फली को छाया में सुखाकर उसे घी में तलकर पाउडर बना लें। इस पाउडर की 3-3 ग्राम मात्रा रोजाना सेवन करने से पेशाब का ज्यादा आना बंद होता है।
56. बवासीर (अर्श) : बबूल के बांदा को कालीमिर्च के साथ पीस लें। इस मिश्रण को पानी के साथ रोजाना सुबह-शाम पीने से बवासीर में खून का निकलना बंद हो जाता है।
57. मधुमेह के रोग :
बबूल की कोमल पत्तियों को सिलपर पानी के साथ पीस लें, साथ ही उसमें 4-5 कालीमिर्च भी डाल दें और छानकर सुबह-शाम पियें। इससे मधुमेह के रोग में लाभ होता है।
3 ग्राम बबूल के गोंद का चूर्ण पानी के साथ या गाय के दूध के साथ दिन में 3 बार रोजाना सेवन करने से मधुमेह रोग में लाभ पहुंचता है।
58. मोटापा दूर करने के लिए : बबूल के पत्तों को पानी के साथ पीसकर शरीर पर लगाने से मोटापे के रोग में लाभ होता है।
59. बिस्तर पर पेशाब करना : बबूल की कच्ची फलियों को छाया में सुखाकर, घी में भूनकर उसमें मिश्री मिलाकर 4-4 ग्राम की मात्रा में सुबह और शाम गर्म दूध के साथ पीने से बिस्तर पर पेशाब करने का रोग ठीक हो जाता है।
60. हाथ-पैरों में पसीना आना : बबूल के पत्ते को पीसकर उसमें हरड़ का चूर्ण मिलाकर रोजाना मालिश करने से हाथ-पैरों में पसीना आना बंद हो जायेगा। बबूल के सूखे पत्ते को हाथ-पैरों पर मलने से भी लाभ होता है।
61. नहरूआ (स्यानु) : नहरूआ को बबूल के बीजों के साथ पीसकर घाव पर लेप करने से रोगी को लाभ मिलता है।
62. हाथ-पैरों के फटने पर : फटी एड़ी या हाथ की घाईयों में कीकर की पिसी हुई गोली देने से देने लाभ मिलता है।
63. कुष्ठ (कोढ़) : 30 ग्राम बबूल की छाल का हिम (शर्बत) बनाकर पीने से कोढ़ रोग समाप्त हो जाता है।
64. होंठों के लिए : बबूल की छाल का चूर्ण बनाकर होठों पर लगाने से होठों के छाले और उपदंश मिट जाता है।
65. जलने पर : बबूल की गोंद को पानी में घोलकर शरीर के जले हुए भाग पर लगाने से जलन दूर हो जाती है।
66. लिंगोद्रेक (चोरदी) : 3 ग्राम कीकर (बबूल) की गोंद को मिश्री के साथ रोजाना सुबह-शाम सेवन करने से 3 दिनों में ही लिंगोद्रक (चोरदी) रोग दूर हो जाता है।
67. सिर का दर्द : पानी में बबूल का गोंद घिसकर सिर पर लगाने से सिर का दर्द दूर हो जाता है।
68. विनसेण्ट एन्जाइना के रोग में : बबूल की छाल को पीसकर पानी में मिलाकर काढ़ा बनाकर उससे गरारे करने से विनसेण्ट एन्जाइना के रोग में आराम आता है। कृपया जनहित में शेयर करें!