गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015

आर्बुदों Tumour की होम्यो पैथी चिकित्सा

आर्बुदों Tumour की होम्यो पैथी  चिकित्सा

ट्य़ूंमर में तेज  जलन व तेज दर्द हो तो Kali saynetes-200 लें

गांठ में सूजन एवं तेज दर्द में Phytolacca-200लें

सामान्य पीडा रहित छोटे Tumour कोमल आर्बुद  जो त्वचा पर विखरें हों Thuja-30 लें

Tumour यदि फ़ट जायें तो Agarricus-30 लें

गर्दन, कांख, जांघ, तथा स्तन की ग्रन्थियों की गांठें दर्द भरी और फ़ूली हुयी टीस मारने जैसी वेदना। जलन,

कमजोर महिलाओं की जरायु में गांठ हो्ने पर Agarricus-30 लें

स्तनों के कडे होने निरन्तर दर्द, स्तनों में गांठें ,सुई चुभने जैसा दर्द होने पर ConiumMac-200 अच्छा काम करती है।

स्तनों में दर्द कठोरता तीर बिंधने जैसा दर्द Cancer होने का सन्देह होने पर Carboanimiles-200 दें,साथ ही Carcinocin-200 की एक मात्रा
प्रत्येक रविवार को दें।

बायें स्तन में गांठ होने पर ऐस्टेरियस रुबेन्स 200दें।

स्तनों में यदि बहुत कठोर गांठे हो तो  Calcariaflour-200 व Carboanimiles-200  पर्याय क्रम से दें।

मस्तिष्कार्बुद(BrainTumour)

मस्ति्ष्क में चोट लगने से उत्पन्न आर्बुद(Tumour),मस्ति्ष्क में रक्त संचय में Arnica mont-1M   लें।

सिर में दाहिनी तरफ़ बोझ की सी अनभूति, सीडी चढते समय, सिर घुमाते समय चक्कर आयें, सिर दर्द, ठंण्ड तथा नम मौसम में परेशानी बढें। लाभ न होने पर Calcariaflour-200  या CalcariaPhos200 दें।

मस्ति्ष्क की गहराई में सिर दर्द, तेज स्नायुशूल, में Tuberculinum-200 लें बीच -बीच में प्रत्येक 10 दिन के अन्तराल पर इसकी एक खुराक लें।

लेटते समय , करवट लेते समय सिर घुमाते समय चक्कर आयें ऐसा महसूस हो जैसे खोपडी में बाहर की कोई चीज फ़ंसी हो सिर दर्द के साथ मिचलाये, चलते समय पैर लड खडायें, चलते समय अचानक पैरों की शक्ति चली जाये।
होंठ का आर्बुद

गाल के चर्म पर गोला कार आर्बुद, होंठ काले चमकदार, Arsenic alb-200 लें।

होंठ का Cancer गाल गर्म तमतमायें हुये हो Actic Acid-30 लें।
होंठ पर कोमल आर्बुद हो तो Thuja-200 लें।

गर्भाशय में आर्बुद(UterineFibroid)
योनि के अन्दर या बाहर मटर के दाने के बराबर का कोषार्बुद (Tumour) ,  योनि में खुजली होने पर Silecia-200 लें।

योनि मुख के पास सूत्र आर्बुद , कमर दर्द, अनियमित मासिकस्राव,होने पर Pulstila-1M की एक खुराक प्रत्येक पांच दिन के अन्तर से लें।

जरायु प्रदाह, गर्भाशय आर्बुदों से भरा मासिकस्राव देर से हो  कालीहाइड्रियोडिकम Kalihydrodicum (Kali-Iod) लें।

डिम्बों में गोल छोटे कोशिका आर्बुद, डिम्ब में गढने जैसा दर्द, दर्द की बजह से सामने की ओर झुकने को बाध्य Colosinth-200 लें|

योनि सूखी, यौन-समागम कष्टदाई,दाहिने डिम्ब में दर्द,डिम्ब कोश में आर्बुद  होने पर LycoPodium-200लें।

जरायुग्रीवा शोथ ग्रस्त जरायु का स्थान से हटना। गर्भाशय का अपने स्थान से हटना, Arummure-30 लें।

कोहनी पर आर्बुद(Tumour in  Elbow) होने पर HeperSulph-30 से लाभ होता है।

गर्दन पर  थुलथुला मेदार्बुद  होने पर BarytaCarb-30 लें।

पेट के आर्बुद होने पर लोबेलिया इरनिस -30 लें।

मूत्रनली में आर्बुद यूरेथ्रा में आर्बुद होने पर Anilinum-30 लें

स्टर्नम हडडी के निचले स्थान पर ट्यूमर होने पर MercPerenis लें।

ह्ड्डी में गांठ होने पर  HeclaLava 3x विचूर्णलें।

मूत्राशय  पर दबाब डालने बाला आर्बुद होने पर HydrastimumMuraticum-3X लें।

सिर पर आर्बुद होने पर,पेट और स्तन के बीच में बाई ओर मांसार्बुद AcidumUricum-30 लें।

गोल कठोर गांठ जो हिलती है छूने से दर्द होता है प्राय: यह दायें स्तन के ऊपर अचानक विकसित होती है Phaseolus-200 लें।

पेट या ग्रर्भाशय में आलू के आकार की गांठ  होने पर  सोलेनम-ट्यूब्रोसम-200 लें।

अंगुलियों में आर्बुद होने पर Calcaria-flour-3X, Calcaria-Phos, पर्याय क्रम से लें।

ऊपरी पलक में गांठ (Sist) होने पर(Platanumocc.) -Q लें सोरायसिस में लाभ करती है।

गले में आर्बुद होने पर -Thuja-30या Sorinum-30, लें।

मस्तिष्क की त्वचा पर आर्बुद होने पर बेलिस पेरिनस-30 ,एसिड यूरिकम-30 पर्याय क्रम से लें।

बायें कान के पीछे आर्बुद होने पर Thuja-30, या Sorinum-30 लें।

नासार्बुद होने पर ट्युक्रियममेरमवेरम -30 लें।

परस्पर मिले हुये मस्सों के लिये Casticum-200 लें।


   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें