शनिवार, 27 अक्तूबर 2012

HOW to FREEZE Aloe Vera GEL!



HOW to FREEZE Aloe Vera GEL!

Please SHARE and Subscribe

Everybody knows ALOE VERA is great for cuts and sunburns, even bug bites. It's been called the "First Aid" plant. Aloe vera's soothing gel inside the thick, succulent leaves is an incredible natural skin care "product." But what about the rest of the body: are there benefits for your insides too? Actually there are some very powerful benefits from the aloe vera plant. No one plant offers all the health benefits of the aloe vera plant.

~ Benefits Of ALOE VERA ~

• Aloe vera is an antioxidant and cancer fighter, especially
colon cancer

• Reduces and stops inflammation, both internally and externally

• Oxygenates blood and energizes cells, hydrates skin and repairs skin tissue

• Aloe vera heals internal digestive problems such as irritable bowel syndrome, constipation, acid reflux - cleanses the intestinal tract

• Reduces risk factor for strokes and heart attacks by making "sticky" blood "unsticky," and boosts the oxidation of your blood, plus circulation

• Alkalizes the body, helping to balance overly acidic dietary habits

• Boosts cardiovascular performance and physical endurance

• Stabilizes blood pressure and reduces triglycerides

The Harvesting Process

When ready to harvest the gel from an aloe leaf, choose an outer leaf that is healthy and grows toward the bottom of the plant. To remove the leaf, cut it at an angle close to the plant's base. Plants that are too immature to harvest will not have leaves growing close to the ground.

Once you cut the leaf from the plant, place it upright in a container in a slightly tilted position. Let the leaf stay in that position for approximately 10 to 12 minutes, allowing the sap to drain from the leaf.

Place the aloe leaf on a flat surface such as a cutting board. Carefully cut off the tip of the leaf and the pointed rough edges on both sides using a very sharp knife. Make certain to cut both sides of the leaf all the way from top to bottom.
Separate the front and back of the leaf by slicing it lengthwise
from the inside.

Scoop out both the slimy mucilage gel and the clear inner gel which appears more as a solid gel. For most leaves, a spoon works for scooping out the gel. If the leaf is very large, a butter knife may work best. When removing the gel, it is important to press down lightly but firmly, being careful not to remove any remaining sap.

Storing the Aloe Vera Gel

Store the aloe gel in the refrigerator in a plastic container that is safe for food storage or a glass container. The best container choice is a dark green or brown glass jar, which helps to keep out light. Many people add a drop of vitamin E and a small amount of citric acid powder to prevent discoloration and make the aloe vera gel last longer. In place of citric acid powder, simply crush a vitamin C tablet into powder or use a drop of grapefruit seed extract.




HOW to FREEZE Aloe Vera GEL!


Everybody knows ALOE VERA is great for cuts and sunburns, even bug bites. It's been called the "First Aid" plant. Aloe vera's soothing gel inside the thick, succulent leaves is an incredible natural skin care "product." But what about the rest of the body: are there benefits for your insides too? Actually there are some very powerful benefi
ts from the aloe vera plant. No one plant offers all the health benefits of the aloe vera plant.

~ Benefits Of ALOE VERA ~

• Aloe vera is an antioxidant and cancer fighter, especially
colon cancer

• Reduces and stops inflammation, both internally and externally

• Oxygenates blood and energizes cells, hydrates skin and repairs skin tissue

• Aloe vera heals internal digestive problems such as irritable bowel syndrome, constipation, acid reflux - cleanses the intestinal tract

• Reduces risk factor for strokes and heart attacks by making "sticky" blood "unsticky," and boosts the oxidation of your blood, plus circulation

• Alkalizes the body, helping to balance overly acidic dietary habits

• Boosts cardiovascular performance and physical endurance

• Stabilizes blood pressure and reduces triglycerides

The Harvesting Process

When ready to harvest the gel from an aloe leaf, choose an outer leaf that is healthy and grows toward the bottom of the plant. To remove the leaf, cut it at an angle close to the plant's base. Plants that are too immature to harvest will not have leaves growing close to the ground.

Once you cut the leaf from the plant, place it upright in a container in a slightly tilted position. Let the leaf stay in that position for approximately 10 to 12 minutes, allowing the sap to drain from the leaf.

Place the aloe leaf on a flat surface such as a cutting board. Carefully cut off the tip of the leaf and the pointed rough edges on both sides using a very sharp knife. Make certain to cut both sides of the leaf all the way from top to bottom.
Separate the front and back of the leaf by slicing it lengthwise
from the inside.

Scoop out both the slimy mucilage gel and the clear inner gel which appears more as a solid gel. For most leaves, a spoon works for scooping out the gel. If the leaf is very large, a butter knife may work best. When removing the gel, it is important to press down lightly but firmly, being careful not to remove any remaining sap.

Storing the Aloe Vera Gel

Store the aloe gel in the refrigerator in a plastic container that is safe for food storage or a glass container. The best container choice is a dark green or brown glass jar, which helps to keep out light. Many people add a drop of vitamin E and a small amount of citric acid powder to prevent discoloration and make the aloe vera gel last longer. In place of citric acid powder, simply crush a vitamin C tablet into powder or use a drop of grapefruit seed extract

chanakya



Hit Like....Share......Tagg

chanakya



Hit Like....Share......Tagg

बुधवार, 24 अक्तूबर 2012

जुगाड़ी हिन्दुस्तानी

DENGU KA UPCHAR



कमड़ तोड़ती मंहगाई के समय मे आम आदमी का कुछ को पैसा बचाये ! जरूर शेयर करे !
_________________________________________________
डेंगू बुखार का इलाज !
________________
गिलोय बेल की डंडी ले ! डंडी के छोटे टुकड़े करे ! 
2 गिलास पानी मे उबाले ! जब पानी आधा रह जाये !
ठंडा होने पर रोगी को पिलाये ! 
मात्र 45 मिनट बाद cell बढ़ने शुरू हो जाएँगे !! 
इससे अच्छा और सस्ता कोई इलाज नहीं डेंगू बुखार का ! 

more info about your health !
must click here ! 
https://www.youtube.com/watch?v=qAF4sj0uiUs

वन्देमातरम ! —

NO NEED TO SALUTE ANYBODY









जयकारा शेरोवाली का ....बोलो सच्चे दरबार की जय ......

शुभ विजयादशमी। जीयो, उठो, बढो, जीतो। जय हो। :-)

मनुष्य को अपना सुखी जीवन जीने के लिए सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। जीवन में 'रात व दिन' की तरह आशा व निराशा के क्षण आते जाते रहते हैं। आशा जहां जीवन में संजीवनी शक्ति का संचार करती है वहीं निराशा मनुष्य को पतन की तरफ ले जाती है.....

ईश्वरलाभ की संपदा

एक गांव में एक लकडहारा रहा करता था।वह हर रोज जंगल में जाकर लकडी काटता और उसे बाजार में बेच देता। किन्तु कुछ समय से उसकी आमदनी घटती चली जा रही थी,ऐसी परिस्थिति में उसकी एक संन्यासी से भेंट हुई। लकडहारे ने संन्यासी से विनम्
र बिनती की और बोला ''महाराज कृपा करें। मेरी समस्या का कोई उपाय बताइये।''

इसपर उस सन्यासी ने लकडहारे को कहा ''जा आगे जा।''

उस सन्यासी के आदेश पर या तो कहें शब्दों पर विश्वास रख आगे की ओर निकल चला। तब कुछ समय पश्चात सुदूर उसे चंदन का वन मिला। वहां की चंदन की लकडी बेच-बेच कर लकडहारा अच्छा-खासा धनी हो गया। ऐसे सुख के दिनों में एक दिन लकडहारे के मन में विचार आया कि ''सन्यासी ने तो मुझे आगे जा कहा था। लेकिन मैं तो मात्र चंदन के वन में ही घिर कर रह गया हूं। मुझे तो और आगे जाना चाहिये।''

यह विचार करते-करते वह और आगे निकल गया , आगे उसे एक सोने की खदान दिखाई दी। सोना पाकर लकडहारा और अधिक धनवान हो गया। उसके कुछ दिन के पश्चात लकडहारा और आगे चल पडा। अब तो हीरे-माणिक और मोती उसके कदम चूम रहे थे। उसका जीवन बहुत सुखी और समृध्द हो गया।

किंतु लकडहारा फिर सोचने लगा ''उस सन्यासी को इतना कुछ पता होने के बावजूद वह क्यों भला इन हीरे माणिक का उपभोग नहीं करता।'' इस प्रश्न का समाधानकारक उत्तर लकडहारे को नहीं मिला। तब वह फिर उस सन्यासी के पास गया और जाकर बोला ''महाराज आप ने मुझे आगे जाने को कहा और धन-समृधि का पता दिया लेकिन आप भला इन सब सुखकारक समृध्दि का लाभ क्यों नहीं उठाते?

इसपर संन्यासी ने सहज किन्तु अत्यंत सटीक उत्तर दिया। वह बोले ''भाई तेरा कहना उचित है, लेकिन और आगे जाने से ऐसी बहुत ही खास उपलब्धि हाथ लगती है जिसकी तुलना में ये हीरे और माणिक केवल मिट्टी और कंकर के बराबर महसूस होते हैं। मैं उसी खास चीज की तलाश में प्रवृत्त हूं। उस मूल्यवान चीज का नाम है 'ईश्वरलाभ'। ''

सन्यासी के इस साधारण मगर गहरे अर्थ वाले कथन से लकडहारे के मन में भी अब विवेक-विचार जागृत हुआ। वो समझ गया था कि कोई भी संपदा की तलाश ईश्वर के बिना पूर्ण नही होती क्योकि मन तब तक संतुष्ट नहीं हो सकता जब तक ईश्वरलाभ की संपदा हाथ न लग जाये।

जय माता दी.
Photo









Photo

MOBAILE MAHIMA



Photo

कामेडी किंग जसपाल भट्टी इस दुनिया से रुखसत


टीवी के जरिए लोगों को हंसाने वाले कामेडी किंग जसपाल भट्टी इस दुनिया से रुखसत हो गए। बुधवार एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। उन्होंने टीवी सीरियल उल्टा पुल्टा और फ्लॉप शो के जरिए लोगों के दिलोदिमाग पर अमिट छाप छोड़ी थी। समाज की परेशानियों और प्रशासन में फैली बुराइयों पर उन्होंने व्यंग्यात्मक शैली से करारा प्रहार किया था। वर्ष 2009 के चुनावों के दौरान उन्होंने रिसेशन पार्टी भी बनाई थी। इस दौरान उन्होंने अपना चुनाव घोषणा पत्र भी जारी किया था।

जानकारी के मुताबिक अभिनेता जसपाल भट्टी अपनी पंजाबी फिल्म पावर कट के लिए बठिंडा गए थे। बुधवार देर रात वह मोगा से जालंधर के लिए अपनी कार से निकले थे। उनके एक करीबी के विनोद शर्मा के मुताबिक 57 वर्षीय भट्टी की कार शाहकोट के निकट नाकोदार इलाके में एक पेड़ से टकरा गई। इस कार को उनके बेटे जसराज भट्टी चला रहे थे। कार में जसराज भट्टी, जसपाल भट्टी, पावर कट फिल्म की अभिनेत्री सुरिल गौतम समेत चार लोग लोग मौजूद थे। यह हादसा करीब एक बजे हुआ। उनकी फिल्म पावर कट शुक्रवार 26 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी।

जसपाल भट्टी अपनी
 इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे और पिछले कई दिनों से इसकी प्रमोशन में जुटे थे।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि देश में लगातार बढ़ती पावर सप्लाई की समस्या को वह बड़े पर्दे पर दिखाना चाहते थे। इस फिल्म में उनके बेटे बतौर हीरो शामिल थे। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है लेकिन इसमें पावर कट की समस्या को बेहतरीन तरीके से कहानी के साथ जोड़ा गया है।

फिलहाल जसपाल भट्टी का पार्थिव शरीर जालंधर के सरकारी अस्पताल में है। यहां उनके शरीर का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी सविता, एक बेटा और एक बेटी हैं।
टीवी के जरिए लोगों को हंसाने वाले कामेडी किंग जसपाल भट्टी इस दुनिया से रुखसत हो गए। बुधवार एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। उन्होंने टीवी सीरियल उल्टा पुल्टा और फ्लॉप शो के जरिए लोगों के दिलोदिमाग पर अमिट छाप छोड़ी थी। समाज की परेशानियों और प्रशासन में फैली बुराइयों पर उन्होंने व्यंग्यात्मक शैली से करारा प्रहार किया था। वर्ष 2009 के चुनावों के दौरान उन्होंने रिसेशन पार्टी भी बनाई थी। इस दौरान उन्होंने अपना चुनाव घोषणा पत्र भी जारी किया था।

जानकारी के मुताबिक अभिनेता जसपाल भट्टी अपनी पंजाबी फिल्म पावर कट के लिए बठिंडा गए थे। बुधवार देर रात वह मोगा से जालंधर के लिए अपनी कार से निकले थे। उनके एक करीबी के विनोद शर्मा के मुताबिक 57 वर्षीय भट्टी की कार शाहकोट के निकट नाकोदार इलाके में एक पेड़ से टकरा गई। इस कार को उनके बेटे जसराज भट्टी चला रहे थे। कार में जसराज भट्टी, जसपाल भट्टी, पावर कट फिल्म की अभिनेत्री सुरिल गौतम समेत चार लोग लोग मौजूद थे। यह हादसा करीब एक बजे हुआ। उनकी फिल्म पावर कट शुक्रवार 26 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी।

जसपाल भट्टी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे और पिछले कई दिनों से इसकी प्रमोशन में जुटे थे।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि देश में लगातार बढ़ती पावर सप्लाई की समस्या को वह बड़े पर्दे पर दिखाना चाहते थे। इस फिल्म में उनके बेटे बतौर हीरो शामिल थे। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है लेकिन इसमें पावर कट की समस्या को बेहतरीन तरीके से कहानी के साथ जोड़ा गया है।

फिलहाल जसपाल भट्टी का पार्थिव शरीर जालंधर के सरकारी अस्पताल में है। यहां उनके शरीर का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी सविता, एक बेटा और एक बेटी हैं।

शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2012

ताज एक्सप्रेस वे पर जाने से पहले अपने टायरों का दबाव सही कर लें

IAI द्वारा जनहित में जारी....

आजकल नए बने ताज एक्सप्रेस वे पर रोजाना गाड़ियों के टायर फटने के मामले सामने आ रहे हैं जिनमें रोजाना कई लोगों की जानें जा रही हैं.

एक दिन बैठे बैठे मन में प्रश्न उठा कि आखिर देश की सबसे आधुनिक सड़क पर ही सबसे ज्यादा हादसे क्यूँ हो रहे हैं? और हादसों का तरीका भी केवल एक ही वो भी टायर फटना ही मात्र, ऐसा कोनसी कीलें बिछा दीं सड़क पर हाईवे बनाने वालों ने?

दिमाग ठहरा कुराफाती सो सोचा आज इसी बात का पता किया जाये. तो टीम IAI जुट गई इसका पता लगाने में.

अब सुनिए हमारे प्रयोग के बारे में.

मेरे पास तो इको फ्रेंडली हीरो जेट है सो इतनी हाई-फाई गाडी को तो एक्सप्रेस वे अथोरिटी इजाजत देती नहीं सो हमारे एडमिन पेनल की दूसरी कुराफाती हस्ती को मैंने बुला लिया उनके पास BMW X1 SUV है.
(ध्यान रहे असली मुद्दा टायर फटना है)
सबसे पहले हमनें ठन्डे टायरों का प्रेशर चेक किया और उसको अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ठीक किया जो कि 25 PSI है.(सभी विकसित देशों की कारों में यही हवा का दबाव रखा जाता है जबकि हमारे देश में लोग इसके प्रति जागरूक ही नहीं हैं या फिर ईंधन बचाने के लिए जरुरत से ज्यादा हवा टायर में भरवा लेते हैं जो की 35 से 45 PSI आम बात है).
खैर अब आगे चलते हैं.
इसके बाद ताज एक्सप्रेस वे पर हम नोएडा की तरफ से चढ़ गए और गाडी दोडा दी. गाडी की स्पीड हमनें 150 - 180 KM /H रखी. इस रफ़्तार पर गाडी को पोने दो घंटे दोड़ाने के बाद हम आगरा के पास पहुँच गए थे. आगरा से पहले ही रूककर हमने दोबारा टायर प्रेशर चेक किया तो यह चोंकाने वाला था. अब टायर प्रेशर था 52 PSI .
अब प्रश्न उठता है की आखिर टायर प्रेशर इतना बढ़ा कैसे सो उसके लिए हमने थर्मोमीटर को टायर पर लगाया तो टायर का तापमान था 92 .5 डिग्री सेल्सियस.
सारा राज अब खुल चुका था, कि टायरों के सड़क पर घर्षण से तथा ब्रेकों की रगड़ से पैदा हुई गर्मी से टायर के अन्दर की हवा फ़ैल गई जिससे टायर के अन्दर हवा का दबाव इतना अधिक बढ़ गया. चूँकि हमारे टायरों में हवा पहले ही अंतरिष्ट्रीय मानकों के अनुरूप थी सो वो फटने से बच गए. लेकिन जिन टायरों में हवा का दबाव पहले से ही अधिक (35 -45 PSI ) होता है या जिन टायरों में कट लगे होते हैं उनके फटने की संभावना अत्यधिक होती है.

अत : ताज एक्सप्रेस वे पर जाने से पहले अपने टायरों का दबाव सही कर लें और सुरक्षित सफ़र का आनंद लें. मेरी एक्सप्रेस वे अथोरिटी से भी ये विनती है के वो भी वाहन चालकों को जागरूक करें ताकि यह सफ़र अंतिम सफ़र न बने.

RELWAY COMPLENT

NASHA MOAT KA WARANT




सोमवार, 1 अक्तूबर 2012

महात्मा गांधी जीवन - क्रम


महात्मा गांधी जीवन - क्रम
(2 अक्तूबर, 1869 - 30 जनवरी, 1948)
1869: जन्म 2 अक्तूबर, पोरबन्दर, काठियावाड़ में - माता पुतलीबाई, पिता करमचन्द गांधी।

1876: परिवार राजकोट आ गया, प्राइमरी स्कूल में अध्ययन, कस्तूरबाई से सगाई।

1881: राजकोट हाईस्कूल में पढ़ाई।

1883: कस्तूरबाई से विवाह।

1885: 63 वर्ष की आयु में पिता का निधन।

1887: मैट्रिक पास की, भावनगर के सामलदास कॉलेज में प्रवेश लिया, एक सत्र बाद छोड़ दिया।

1888: प्रथम पुत्र सन्तान का जन्म, सितम्बर में वकालत पढ़ने इंग्लैण्ड रवाना।

1891: पढ़ाई पूरी कर देश लौटे, माता पुतलीबाई का निधन, बम्बई तथा राजकोट में वकालत आरम्भ की।

1893: भारतीय फर्म के लिये केस लड़ने दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए। वहॉ उन्हें सभी प्रकार के रंग भेद का सामना करना पड़ा।

1894: रंगभेद का सामना, वहीं रहकर समाज कार्य तथा वकालत करने का फैसला - नेटाल इण्डियन कांग्रेस की स्थापना की।

1896: छः महीने के लिये स्वदेश लौटै तथा पत्नी तथा दो पुत्रों को नेटाल ले गए।

1899: ब्रिटिश सेना के लिये बोअर युद्ध में भारतीय एम्बुलेन्स सेवा तैयार की।

1901: सपरिवार स्वदेश रवाना हुए तथा दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीयों को आश्वासन दिया कि वे जब भी आवश्यकता महसूस करेंगे वे वापस लौट आएंगे।

1901: देश का दौरा किया, कलकत्ता के कांग्रेस अधिवेशन में भाग लिया तथा बम्बई में वकालत का दफ्तर खोला।

1902: भारतीय समुदाय द्वारा बुलाए जाने पर दक्षिण अफ्रीका पुनः वापस लौटे।

1903: जोहान्सबर्ग में वकालत का दफ्तर खोला।

1904: ‘इण्डियन ओपिनियन’ साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन आरम्भ किया।

1906: ‘जुलू विद्रोह’ के दौरान भारतीय एम्बुलेन्स सेवा तैयार की - आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत लिया। एशियाटिक ऑर्डिनेन्स के विरूद्ध जोहान्सबर्ग में प्रथम सत्याग्रह अभियान आरम्भ किया।

1907: ‘ब्लैक एक्ट’ भारतीयों तथा अन्य एशियाई लोगों के ज़बरदस्ती पंजीकरण के विरूद्ध सत्याग्रह।

1908: सत्याग्रह के लिये जोहान्सबर्ग में प्रथम बार कारावास दण्ड आन्दोलन जारी रहा तथा द्वितीय सत्याग्रह में पंजीकरण प्रमाणपत्र जलाए गए। पुनः कारावास दण्ड मिला।

1909: जून - भारतीयों का पक्ष रखने इंग्लैण्ड रवाना नवम्बर - दक्षिण अफ्रीका वापसी के समय जहाज़ में ‘हिन्द-स्वराज’ लिखा।

1910: मई - जोहान्सबर्ग के निकट टॉल्स्टॉय फार्म की स्थापना।

1913: रंगभेद तथा दमनकारी नीतियों के विरूद्ध सत्याग्रह जारी रखा - ‘द ग्रेट मार्च’ का नेतृत्व किया जिसमें 2000 भारतीय खदान कर्मियों ने न्यूकासल से नेटाल तक की पदयात्रा की।

1914: स्वदेश वापसी के लिये जुलाई में दक्षिण अफ्रीका से रवानगी।

1915: 21 वर्षों के प्रवास के बाद जनवरी में स्वदेश लौटे। मई में कोचरब में सत्याग्रह आश्रम की स्थापना की जो 1917 में साबरमती नदी के पास स्थापित हुआ।

1916: फरवरी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में उद्घाटन भाषण।

1917: बिहार में चम्पारन सत्याग्रह का नेतृत्व।

1918: फरवरी - अहमदाबाद में मिल मज़दूरों के सत्याग्रह का नेतृत्व तथा मध्यस्थता द्वारा हल निकाला।

1919: रॉलेट बिल पास हुआ जिसमें भारतीयों के आम अधिकार छीने गए - विरोध में उन्होंने पहला अखिल भारतीय सत्याग्रह छेड़ा, राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान भी सफल हुआ। अंग़्रेजी साप्ताहिक पत्र ‘यंग इण्डिया’ तथा गुजराती साप्ताहिक ‘नवजीवन’ के संपादक का पद ग्रहण किया।

1920: अखिल भारतीय होमरूल लीग के अध्यक्ष निर्वाचित हुए - कैसर-ए-हिन्द पदक लौटाया - द्वितीय राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आन्दोलन आरम्भ किया।

1921: बम्बई में विदेशी वस्त्रों की होली जलाई। साम्प्रदायिक हिंसा के विरुद्ध बम्बई में 5 दिन का उपवास। व्यापक अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ किया।

1922: चौरी-चौरा की हिंसक घटना के बाद जन-आन्दोलन स्थगित किया। उनपर राजद्रोह का मुकदमा चला तथा उन्होने स्वयं को दोषी स्वीकार किया। जज ब्रूमफील्ड द्वारा छः वर्ष कारावास का दण्ड दिया गया।

1923: ‘दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह’ पुस्तक तथा आत्मकथा के कुछ अंश कारावास के दौरान लिखे।

1924: साम्प्रदायिक एकता के लिये 21 दिन का उपवास रखा - बेलगाम कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष चुने गए।

1925: एक वर्ष के राजनैतिक मौन का निर्णय।

1927: बारदोली सत्याग्रह सरदार पटेल के नेतृत्व में।

1928: कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन मे भाग लिया-पूर्ण स्वराज का आह्वान।

1929: लाहौर कांग्रेस अधिवेशन में 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया - ‘पूर्ण स्वराज’ के लिये राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आन्दोलन आरम्भ।

1930: ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह - साबरमती से दांडी तक की यात्रा का नेतृत्व।

1931: गांधी इरविन समझौता - द्वितीय गोलमेज परिषद के लिये इंग्लैण्ड यात्रा - वापसी में महान दार्शनिक रोमां रोलां से भेंट की।


1932: यरवदा जेल में अस्पृष्यों के लिये अलग चुनावी क्षेत्र के विरोध में उपवास - यरवदा पैक्ट को ब्रिटिश अनुमोदन तथा गुरूदेव की उपस्थिति में उपवास तोड़ा।

1933: साप्ताहिक पत्र ‘हरिजन’ आरम्भ किया - साबरमती तट पर बने सत्याग्रह आश्रम का नाम हरिजन आश्रम कर दिया तथा उसे हमेशा के लिए छोडकर - देशव्यापी अस्पृष्यता विरोधी आन्दोलन छेड़ा।

1934: अखिल भारतीय ग्रामोद्योग संघ की स्थापना की।

1935: स्वास्थ्य बिगड़ा - स्वास्थ्य लाभ के लिये बम्बई आए।

1936: वर्धा के निकट से गाँव का चयन जो बाद में सेवाग्राम आश्रम बना।

1937: अस्पृष्यता निवारण अभियान के दौरान दक्षिण भारत की यात्रा।

1938: बादशाह ख़ान के साथ एन. डब्ल्यू. एफ. पी. का दौरा।

1939: राजकोट में उपवास - सत्याग्रह अभियान।

1940: व्यक्तिगत सत्याग्रह की घोषणा - विनोबा भावे को उन्होंने पहला व्यक्तिगत सत्याग्रही चुना।

1942: ‘हरिजन’ पत्रिका का पन्द्रह महीने बाद पुनः प्रकाशन - क्रिप्स मिशन की असफलता

- भारत छाड़ो आन्दोलन का राष्ट्रव्यापी आह्वान

- उनके नेतृत्व में अन्तिम राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह। 

- पूना के आगाखाँ महल में बन्दी जहाँ सचिव एवं मित्र महादेव देसाई का निधन हुआ।

1943: वाइसरॉय तथा भारतीय नेताओं के बीच टकराव दूर करने के लिये उपवास।

1944: 22 फरवरी - आग़ा ख़ाँ महल में कस्तूरबा का 62 वर्ष के विवाहित जीवन के पश्चात् 74 वर्ष की आयु में निधन।

1946: ब्रिटिश कैबिनेट मिशन से भेंट - पूर्वी बंगाल के 49 गाँवों की शान्तियात्रा जहाँ साम्प्रदायिक दंगों की आग भड़कीं हुई थी।

1947: 

- साम्प्रदायिक शान्ति के लिये बिहार यात्रा।
- नई दिल्ली में लार्ड माउन्टबैटेन तथा जिन्ना से भेंट
- देश विभाजन का विरोध
- देश के स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 1947 को कलकत्ता में दंगे शान्त करने के लिये उपवास तथा प्रार्थना
- 9 सितम्बर 1947 को दिल्ली में साम्प्रदायिक आग से झुलसे जनमानस को सांत्वना देने पहुँचे।

1948: 

- जीवन का अन्तिम उपवास 13 जनवरी से 5 दिनों तक दिल्ली के बिड़ला हाउस में - देश में फैली साम्प्रदायिक हिंसा के विरोध में।
- 20 जनवरी 1948 को बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा में विस्फोट।
- 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे द्वारा शाम की प्रार्थना के लियेजाते समय बिड़ला हाउस में हत्या।

1929 में इटावा आये थे महात्मा गांधी


‎1929 में इटावा आये थे महात्मा गांधी

आजादी के आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी इटावा भी आये थे। इटावा स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बड़ा महत्वपूर्ण शहर था। 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यहां के कलक्टर एओ ह्यूम ने पूरी ताकत के साथ इस आंदोलन को कुचलना चाहा था लेकिन इटावा की चकरनगर रियासत के राजा निरंजन सिंह जूदेव के जाबांज सैनिकों ने एक स्थिति ऐसी ला दी कि कलक्टर ह्यूम को बुर्का पहनकर भागना पड़ा।
यहीं से ह्यूम का हृदय परिवर्तन हुआ और भारतीय जनमानस और उसकी समस्याओं के साथ उन्हें आत्मीयता का पाठ इटावा की धरती ने पढ़ाया। गांधी जी ने 1921 में जब असहयोग आंदोलन चलाया तो इटावा के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मौलाना रहमत उल्ला के नेतृत्व में यहां के कांग्रेस जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 1922 में काकोरी कांड में इसी जिले के ज्योति शंकर दीक्षित और मुकुंदी लाल गिरफ्तार किये गये।
इसी दौरान जवाहर लाल नेहरू भी कई बार इटावा आये। गांधीजी इटावा की इस देशभक्ति से परिचित थे वे देशभर में जनजागरण अभियान को निकल पड़े थे तो 
फिर इटावा उनकी दृष्टि से ओझिल नहीं हो सकता था। 1929 में वे इटावा आये और पुराना शहर के बजरिया छैराहा स्थित जुगल विहारी टंडन जुग्गी लाला की कोठी पर कुछ देर रुक कर औरैया के लिए रवाना हुए। इकदिल चौराहे पर कुछ लोगों ने रोक कर उनका स्वागत भी किया और यहां से वह सीधे प्रस्थान कर गये। औरैया इटावा जिले की सबसे बड़ी तहसील थी और जिले में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान औरैया के सेनानियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था।
औरैया में 23 नवंबर 1929 को गांधीजी ने एक जनसभा को संबोधित किया। यहां गेंदालाल दीक्षित ने शिवाजी समिति तथा मातृवेदी नामक संगठन बनाया था। जिसके अनुयायियों ने आंदोलन को गति दी। गांधीजी यहां आकर लोगों से आह्वान कर गये कि वे सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत में आने वाले साइमन कमीशन का डटकर विरोध करें। गांधी का आना और उनका चमत्कारी भाषण लोगों को छू गया। परिणाम यह हुआ कि 1931 में और तत्पश्चात 1942 के आंदोलन में इटावा जिले में एक क्रांति सी आ गयी। हर तरफ आजादी हासिल करने का जज्बा दिखाई देने लगा। यहां के पूंजीवादी वर्ग ने भी गांधीजी के आह्वान पर विदेशी वस्त्रों की होली जलाई और गांधी का चरखा हर कांग्रेस कार्यकर्ता के घर पहुंच गया।
आज भी इटावा वासी इस बात से रोमांचित हैं कि पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा और बंधुत्व का संदेश देने वाला यह महापुरुष कभी उनके जिले में भी आया था।