शुक्रवार, 15 नवंबर 2013

शीघ्र पतन रोकने का अनभूत नुस्खा-

प्रदर रोग में
देशी गूलर के पके फ़ल को सुखा लें कूट कर चूर्ण  करलें इसके बराबर मात्रा में इसमें मिश्री मिलालें ।इस मिश्रण की १०-१० ग्राम मात्रा सुबह शाम खाली पेट  गाय के दूध के साथ लें ।पूर्ण लाभ न होने तक लेते रहें।
स्तन की सूजन में
स्तन की सूजन में  बरगद के पत्ते से निकले दूध  को पीपल के पत्ते में उलटी तरफ़ लगा कर स्तन   पर  रखकर बांध लें। एक दो दिन में स्तन की सूजन चली जायेगी।
शीघ्र पतन रोकने का  अनभूत नुस्खा-
एसिड फास(Asid-phos) ३० शक्ति की ५-६ गोली सुबह खाली पेट लें इस के ४ घंटॆ बाद एगनस-कैक्ट्स(Agnus-castus) ३० शक्ति की ५-६ गोली और इस के ४ घंटॆ बाद सेलेनियम (Selenium) ३० शक्ति की ५-६ गोली मुंह में रख कर चूसें। एसिड फास(Asidp-hos) )३० शक्ति की गोली लेने से एक घन्टा पहले (Tribulus terrestris mother tincture) की १० बूंद आधा कप पानी मिला कर पीऎं शांम को सेलेनियम(Selenium) ३० के १ घंटॆ बाद एक कप गुनगुने पानी में ऎवेना-सेटॆइवा (Avena sativa) की २० बूंद डालकर पीऎं। इन पांचों दवाओं के नियमित सेवन से  इंद्र्यि शिथलता ,स्वपन दोस आदि यौन रोग दूर हो जाते है।  


1 टिप्पणी: