गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-16


231-अनुराग 15 साल के  क्रिकेट खेलते समय दायें कान के ऊपर गेंद लगने के कारण चोट लग गई जिससे कान के अन्दर और बाहर बहुत दर्द था। और सुनने की शक्ति भी कम हो गयी थी ।Arnica-1M देने से कान का दर्द ठीक हो गया।

232सिमी 15 साल  की सुन्दर लडकी थी को कब्ज की समस्या काफ़ी दिनो से थी  स्वभाव से अपने को सबसे ऊंचा समझतीथी।उसकी टटटी पोट से चिपक जाती थी केवल पानी से ही नही उतरती थी। Platina-200  देने से उसे आराम आगया।

233-संजय 11 साल का कद अपने साथ के अन्य बच्चों की तुलना में बहुत छोटा था। मां बाप भी चिन्तित थे।क्योंकि दोनो का ही कद छोटा था।मां इस लिये चिन्तित थी कहीं कही संजय का कद उन्ही  के जैसा न हो जाये।उसको तीन दबाइयां  ट्यूबर कुलीन ,ब्रैटा-कार्ब, और थूजा, 1M पोटेन्सी की बारी बारी से  एक-एक सप्ताह के अन्तर से लेने को दी उक्त दवायें तीन माह तक दी संजय का कद लगभग 2 इंच तक बढ गया।

234-रमेश को मौसम के बदलने के कारण टाइफ़ाइड हो गया Typhoidinum-1M  की तीन खुराकें देने से  उसे आराम आ गया।
याद रक्खो जहां यह दबा मियादी बुखार से बचाव के लिये लाभ दायक है वहीं मियादी बुखार  में भी बहुत फ़ायदा करती है।

235-सुमन को (Eye Flue ) हो गया उसने बताया कि उसके गांव में बडी तेजी से Eye Flue  की बीमारी फ़ैली है यूफ़रेशिया -30  देने से एवं यूफ़रेशिया आई ड्रोप डाल ने से आराम आगया। Eye Flue  के दौरान आंखो की साफ़ सफ़ाई का बिशेष ध्यान रखना चाहिये।सुबह शाम आंखो को ठंण्डे पानी से आंखो पर छींटे मारने चाहिये एक दूसरे का रूमाल उपयोग नही क रना चाहिये।

235-नेहा 7 साल को खसरा निकल आया उसके आसपास के कई बच्चों को भी यही रोग था। Morbilinum-200 की दो खुराकों में ही उसे काफ़ी आराम आगया। याद रहे खसरे से बचाव के लिये Morbilinum अच्छा काम करती है।

236-राजरानी 28 साल गर्भास्था के दौरान खाने पीने के तुरन्त बाद उल्टी कर देती खांसी की शिकायत थी अंग अंग दर्द कर रहा था खांसी के कारण गला पका सा था थूक के साथ रक्त भी आता था इस के लिये फ़ास्फ़ोरस|

237-पिंकी  5 महीने की बच्ची को दूध नही पचता था छाती में बल गम भी काफ़ी था। दूध निकलने के बाद दुबारा मांगती नही थी। Antim Tart -30  आराम आगया।

238-सुनन्दा 24  साल की 2 माह के  बच्चे  का देहान्त हो गया उस की छातियां दूध से भरी हुयी थी लेकिन पीने वाला बच्चा न रहा उस का दूध सुखाने के लि ये उसे Lac Cninum-200 दिन में तीन बार एक सप्ताह तक देने  देने से उसकी छाती का दूध सूख गया।
याद रक्खो स्त्री की छाती का दूध बढाने के लिये LacV-Def -30(लैक वी डीफ़्लोरेटम) दिन में तीन बार एक सप्ताह में देने से दूध बढाने में सहा यता मिलती है

240-तेजस्वनी 7 साल की नाभि में पस पढ गया दर्द भी होता था डुल्कामारा-30  देने से आराम  आगया  याद रहे नाभि में किसी प्रकार का दर्द या तक लीफ़ हो उसकी दवा डुल्कामारा है

 

मंगलवार, 24 फ़रवरी 2015

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-15

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-15
222-महेन्द्र सिंह  34 साल को नाभि के आसपास दर्द हो रहा था यह दर्द कारखाने में कोई भारी चीज उठाने से होने लगा था।तब से बराबर हो रहा था RhusTox -1M  की दो खुराकों से ही उसे आराम आगया।

223-कुल्दीप अपने चाचा को खून देने अस्पताल गया  खून देने के बाद उसे कमजोरी महसूस होने लगी उस्की आंखों के सामने अंधेरा सा छाने लगाकमजोरी के कारण वह  जमीन पर बैठ गया   China-200  की दो खुराकों ने ही उसको आराम पहुंचा दिया।याद रक्खो बहुत खून बह जाने से या अधिक टट्टियां हो जाने से  आई कमजोरी को दूर करने के लिये China- अच्छी दवा है।

224-महेन्द्र सिंह  65  साल को गर्दन और कन्धे में तेज दर्द होने लगा गर्दन को इधर उधर हिलाने में आराम मिल जाता। इस आधार पर TuberCulinum -1M की दो खुराकें दी  और दर्द ठीक होगया।

225-सुनीता देवी  27 साल को गैस की तकलीफ़ थी बडी उंची आवाज में डकारें आती  और बहुत देर तक आती रहती Carboveg-30 देने से आराम नही मिला तो  ArgentumNaitricum-1M  दी इससे उसे आराम आगया।

226-राम कुमार 65 साल ने अलमारी से किताब उठाने का जैसे ही प्रयास किया तो अचानक पीठ में दर्द होने लगा दर्द के कारण  बहुत परेशान इसके लिये RhusTox-1M की एक खुराक पहले दिन दी अगले दिन Brayonia1M दी दर्द में पूरी तरह से आराम आगया।

227-रिन्कू 3साल को लगातार खांसी आरही थी  कोई भी दबा असर नही कर रही थी रात को सोते समय दांत किटकिटाता थाबच्चे का स्वभाव भी चिडचिडा था Cina-200 देने से बच्चे की खांसी में आराम आगया। पेट में कीडो के लि ये Cina अच्छा काम करती है

228-राम दुलारी की आंख में मोतिया बिन्द के आप्रेशन के बाद आंख में  काफ़ी दर्द होने लगा बहुत पेरेशान थी Leedampal-1m  और Staphysagriya1m  पर्याय क्रम में देने से एक सप्ताह में आराम आगया।

229-रमेश 22 साल उसे सांस की तकलीफ़ हो गयी उसने बताया कि दीवाली को पुताई के दौरान नाद में चूना भिगोया गया था उसके धुयें से यह त कलीफ़ शुरु हो गयी थी। Calcarea Carb-1m की तीन  खुराकें देने से ही उसकी तकलीफ़ दूर होगयी।

230-राजूको स्कूल जाते समय रोज बूचडखाने  बाली गली से होकर गुजरना पडता था गली में  सडे मांस की बदबू के कारण उसे अपनी नाक बन्द कर गली से गुजरना पडता था जिस के कारण उसे अस्थमा की शिकायत होगयी  P yrogen-200 की दो खुराकें कुछ दिनो तक दी  उसे आराम आगया।






सोमवार, 23 फ़रवरी 2015

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-14


214-सलोनी २६ साल जब भी कुर्सी पर बैठती उस की Coccy में बहुत दर्द होता लेट्ने पर यह दर्द नही होता Petrolium-200 की दो खुराकों से ही उसको आराम आगया।

215-गोपाल उम्र 35 साल जब चलता और शरीर का बोझ एडी पर पडता तो चूतडों में काफ़ी दर्द होना चालू हो जाता इस के लिये RhusTox-1M  की दो खुराकों से ही उसको आराम आगया।

216-नेहा 12 साल रात को ठीक से सोती लेकिन आधी रात के बाद उसके कान में सख्त दर्द चालू हो जाता रो-रो कर बुरा हाल हो जाता सेक करने से थोडा बहुत आराम आ जाता Sepia-CM की एक खुराक ने उसका रोग सदा के लिये समाप्त कर दिया।

217-गौरव 23 साल के बांये कन्धे में तेज दर्द होता Armpit ke अन्दर से बाजू में कोहनी तक दर्द होता क भी  कभी यह दर्द  नसों के साथ साथ दाई बाजू में नीचे उतर आता था JuglansCinerea देने से इस दार्द में आराम आगया।

218-राम नरेश ३२ साल को हर समय पेशाब कर ने की इच्छा बनी रहती मलद्वार और मूत्र द्वार के बीच में हर समय पेशाब भरे रहने की अनभूति रहती China -30 की दो खुराक देने से ही आराम। उसको आराम आगया।

219-मानवेन्द्र सिंह को कब्ज के साथ पेट दर्द  था। Plumbum-30  देने से दर्द दु:ख दूर हो गया।

220-राजीव कुमार 40 साल को कब्ज की शिकायत थी। उसको अपने कारोबार के संबध में बाहर सफ़र करना पडता जिससे भोजन और पानी ब  दलता रहता यही कारण उसकी कब्ज का था। Platina-200  तीन दिन तक देने से आराम आ गया।

221-राजा राम 42 साल के पेट में गैस के साथ बहुत बदहजमी थी पाचन शक्ति बहुत कमजोर हो चुकी थी गैस के कारण वह रात को सो भी नही सकता था CarboAnimalis-30 देने से उस को नीद आगई।      
   
 

रविवार, 22 फ़रवरी 2015

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-13

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-13

201-सरनाम सिंह 45 साल के दांतो में कीडा लगने के कारण काफ़ी दर्द था Kresotum-30 लेने से आराम आगया।

202-सुरेन्द्र यादव जैसे ही कुछ खाते दांतों में दर्द होने लगता मैग सल्फरMagnesia Sulpher-200 लेने से आराम आगया।

203मीताली 28 साल बाजार जाने के लिये जैसे ही ही चलने को उठी उस की ऎडी  में एक दर्द की चीस उठी
थोडा मलने से दर्द में आराम आगया।थोडी देर बाद फ़िर उसी तरह एक दर्द की चीस उठी और झट ही खत्म हो गई।
Magnesia -Phos  -200 देने सेआराम आगया।

204-दर्द की चीस  लहर जो किसी समय उठे उसके लिए Magnesia -Phos -200  अच्छी दवा है।
उस के बाद एक खुराक Tuberculinum-c 1M दी  उसके बाद दर्द में पूरी तरह आराम आगया।

205-राजेन्द्र गुप्ता 56 साल के मुंह में छाले थे। MercSol-30  देने से आराम नही मिला मुंह से पानी आने की भी शिकायत थी।
Nitric Acid-30 देने से आराम मिल गया। याद रखो यदि मुंह के अन्दर की तकलीफ़ के कारण पानी बहुत निकलता हो तोNitric Acid अच्छी दवा है।

206-राजू  5 साल  जहां कंही भी कोयला का टुकडा देखता मुंह में रख लेता Cicuta-200  की एक खुराक देने से ही आराम आ गया।

207-प्रिन्स 16 साल जब भी बाहर खुली हवा से गर्म कमरे में आता तो उसको छींके और खांसी शुरु हो जाती Pulsatila-200 देने से उसकी यह तकलीफ़ दूर होगयी।

208-सिमरन 15 साल छ्पाकी (Urticaria)निकल आई थाइराडिनम 1 M   की एक खुराक देने से  ही आराम मिल गया।

209-तनु उम्र 8साल ने तरबूज खा लिया  उसे पेट दर्द और टट्टियां  लग गयीं Arsenic-30 की एक खुराक देने से उसको आराम आगया।


210-मयंक 15 साल की छाती का उभार लडकियों जैसा बढ रहा था Th yroidinum -1M   की एक खुराक रोज तीन दिन तक देने से
उसकी छाती का उभार ठीक हो गया।

211-याद रक्खो स्त्री अथवा पुरुष के हार्मोन्स की मात्रा को ठीक करने के लिये Th yroidinum  प्रमुख दवाई है।

212-राजेश सिंह उम्र 7 साल रात की  नाक बन्द हो जाती  उसे मुंह से सांस लेना पढता Nuxvomica-Vomica, Lycopodium,Natrum Carb दी
लेकिन आराम न ही मिला Flouric Acid-30 की तीन खुराकें देने से उसे आराम आगया।
याद रक्खें यदि उक्त दवाओं से आराम न मिले तो Flouric Acid-30 से लाभ मिल जाता है।

213-बबली 13 साल रात को कई बार बिस्तर पर पेशाब कर देती पेशाब में काफ़ी बदबू होती  उसे मालूम ही नही रहता कि उसने पेशाब करली है।
जैसे कि पेशाब करने की क्रिया उसके बस में ही न हो हैArgentumMetallicum-200 की तीन खुराकों से उसे आराम आगया।   

मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भ गायें भाग-12




191-सुधा २६ साल उसके हांथ हर समय कांपते रहते वह इस को लेकर काफ़ी परेशान रहती Ignetia-30 की कुछ खुराकों से ही उसे आराम आगया।

192-अन्शु ४ साल जब भी पेशाब करने जाता तो रोता या गोद से नीचे उतारो तो उसे डर लगता Borex-30 शक्ति की 6-6 गोलियां  दिन में तीन बार देने से उस का डरमिट गया।और पेशाब करने से पहले रोना भी बन्द हो गया।

193-सोनू ५ साल सारी रात बडे आराम से सोता लेकिन सोने के बाद जब उठता तो अपने पैर पटकता और सारे दिन रोता चिल्लाता रात होते ही आराम से सोजाता।
Lycopodium-30 शक्ति की 6-6 गोलियां दिन में तीनबार कुछ दिन तक देने से उस की यह परेशानी ठीक हो गयी।

194-वेद प्रकाश ४० साल जुकाम के कारण गला भारी रात को जब लेट्ता तो उसकी नाक बन्द हो जाती उठकर बैठता तो नाक खुल जाती। Nux -Moschate-30 शक्ति की 6-6 गोलियां दिन में तीनबार दोतीन दिन तक देने से आराम आगया।

195-मुरारीलाल 56 साल टांगों में दर्द था यह दर्द कुर्सी पर बैठने से नही होता लेटने या कुर्सी पर पैर रखने से होता टांगे लटकाने से दर्द में आराम आजाता Conium-200 देने से लाभ मिल गया।।

196-अनिल २० साल दाई बाजू में दर्द कोई चोट आदि  नही लगी बाजू लटकाने से दर्द होता Vipera-30  देने से दर्द में आराम आगया। याद रहे Conium के मरीज को बाजू लटकाने से दर्द में आराम मिलता है।

197-मिजाजी लाल शर्मा 79 साल बिना किसी सूजन के पैरों में बहुत दर्द Kalmia-200  शक्ति की 6-6 गोलियां दिन में तीनबार एक माह तक देने से आराम आगया।

198-मीरा देवी 56 साल गर्दन में बिना किसी दर्द के अकडन गर्दन इधर उधर घुमाने में भी परेशानी।Bryonia-200 शक्ति की 6-6 गोलियां दिन में तीन बार लेने से ही आराम मिल गया।

199-सीमा 35 साल दाई बाजू में जलने से छाले पड गये कुछ दिन इलाज कराने पर आराम नही मिला  बाजू सूज गई अल्सर की पपडियों के नीचे से पानी निकलने लगा बहुत दर्द होता था
रुक्मणी-30शक्ति की 6-6 गोलियां दिन में तीन बार लेने से ही आराम मिल गया।

200-चन्दन 2 साल तेज बुखार पिछ्ले तीन महीने से यही हालत अग्रेजी दवाई से बुखार उतर जाता फ़िर आ जाता Sulphur 1M की एक खुराक तीन दिन तक दी  बीच में कोई दबाई नही दी।
चार दिन बाद बच्चे को फ़िर से बुखार हुआ तो Sulphur 1M की एक खुराक तीन दिन तक और दी  दोबारा बुखार नही हुआ। याद रहे  ज ब बु खार अन्ग्रेजी द बाओं से द बाया ग या हो तो Sulphur 1M  देकर दबे हुये बुखार को बाहर निकाल ने की कोशिश करनी चाहिये।


   
     

शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015

स्वाइनफ़्लू की होम्यो पैथी चिकित्सा

लछ्ण
स्वाइनफ़्लू के लछ्ण भी सामान्य इंसानी फ़्लूके समान ही होते है।मसलन बुखार,जुकाम,खांसी,सर्दी,गलेमेंदर्द, ठंण्ड लगना, थकान, कमजोरी आदि,।

कुछ लोगों में अतिसार,उल्टी,एवं सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत भी रह्ती है।

पांच दिन से ज्यादा बुखार का रहना,कफ़ के साथ ब्लड का आना। नाखून का रंग बदलने पर तत्काल चिकित्स्क से संपर्क कर जरूरी चिकित्सा लें।

सावधानियां
फ़्लू के लछ्ण आने के बाद किसी से हाथ मिलाने गले लगाने चुम्बन लेने से बचें,यात्रा करने से बचें

पौष्टिक भोजन लें स्वच्छ पानी का भरपूर सेवन करें

तनाव से दूर रहें भर पूर नींद लें

खांसते या छींकते समय अपने मुंह व नाक को रूमाल या साफ़ कपडे से ढंके।

जिन इलाकों में स्वाइनफ़्लू फ़ैलने की आशंका व्यक्त की  जारही हो उन इलाकों में जाने से बचे।

स्वाइनफ़्लू के प्रारम्भिक लछ्ण व्यक्ति में यदि नजर आंए तो रोग से वचाव एवं रोक थाम हेतु आर्सेनिक-30 एवं जेल्सीमियम-30 की 6-6 गोलियां
सुबह शाम लेने से लाभ मिल जाता है।

बुधवार, 11 फ़रवरी 2015

गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं की प्रमुख होम्यो पैथिक औषधियां

गर्भावस्था के दौरान होने वाली  समस्याओं की प्रमुख होम्यो पैथिक औषधियां

गर्भावस्था के दौरान यदि उल्टी के बाद भी मितली आये  तो इपिकाक-200 शक्ति की 4-4 गोली दिन में तीन बार लें।

 गर्भावस्था के दौरान भोजन की गंन्ध से ही उब काई आने लगे तो कोलचिकम-30शक्ति की 6-6 गोली दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।

गर्भावस्था के दौरान कब्ज की शिकाय त होने पर बायो कोम्बीनेशन  नo-4 की 4-4 गोलियां एक चौथाई कप गुनगुने पानी में मिलाकर दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।

गर्भवती स्त्री को महसूस हो कि उसका मल द्वार छोटे-छोटे तिनको से भरा हुआ है ऐसा  होने पर कोलिन सोनिया-200शक्ति की 6-6 गोली दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।

गर्भवती स्त्री के मल द्वार से रक्तस्राव हो तब एस्कूलसहिप-200शक्ति  की 6-6 गोली दिन में तीन बार लाभ न होने तक ले।

गर्भवती स्त्री के पैरों में ऐंठन होने पर मेग फास--200शक्ति की 6-6 गोली दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।

गर्भवती स्त्री के कमर में दर्द होने पर आर्निका-30 शक्ति की 6-6 गोली दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।

गर्भवती स्त्री के पीठ में दर्द होने पर रसटाक्स-30 शक्ति की 6-6 गोली दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।

गर्भवती स्त्री के दांत में दर्द खून निकलने ,मसूडे में सूजन होने पर मैग्नीशिया कार्ब-30 शक्ति की 6-6 गोली दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।

गर्भवतीस्त्री के दांत में कीडे होने पर मसूडे काले पड जायें ,मसूडे में सूजन होने पर स्टेफ़िसेग्रिया-30 शक्ति की 6-6 गोली दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।

गर्भवतीस्त्री के एसीडिटी की समस्या  छाती में जलन , खट्टी डकारें, अफ़रा होने पर कार्बो बेज-30 शक्ति की 6-6 गोली दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।

गर्भवतीस्त्री के एसीडिटी की समस्या में  बायोकोम्बीनेशन -25  की 4-4 गोली एक चौथाई कप गुनगुने पानी में मिलाकर दिन में तीन बार लेने से अच्छा लाभ मिलता है।

गर्भवतीस्त्री को बेरीकोजवेन्स  रोग( पैरोंकी शिराओं में रक्त एकत्रित हो जाने पर)  हैमेमेलिस मदर टिन्चर की 10-10 बूदें सुबह शाम देने सेबहुत लाभ मिलता है इसके अतरिक्त एसिड्फ़्लोर-30 शक्ति की 4-4 गोली दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।









गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015

आर्बुदों Tumour की होम्यो पैथी चिकित्सा

आर्बुदों Tumour की होम्यो पैथी  चिकित्सा

ट्य़ूंमर में तेज  जलन व तेज दर्द हो तो Kali saynetes-200 लें

गांठ में सूजन एवं तेज दर्द में Phytolacca-200लें

सामान्य पीडा रहित छोटे Tumour कोमल आर्बुद  जो त्वचा पर विखरें हों Thuja-30 लें

Tumour यदि फ़ट जायें तो Agarricus-30 लें

गर्दन, कांख, जांघ, तथा स्तन की ग्रन्थियों की गांठें दर्द भरी और फ़ूली हुयी टीस मारने जैसी वेदना। जलन,

कमजोर महिलाओं की जरायु में गांठ हो्ने पर Agarricus-30 लें

स्तनों के कडे होने निरन्तर दर्द, स्तनों में गांठें ,सुई चुभने जैसा दर्द होने पर ConiumMac-200 अच्छा काम करती है।

स्तनों में दर्द कठोरता तीर बिंधने जैसा दर्द Cancer होने का सन्देह होने पर Carboanimiles-200 दें,साथ ही Carcinocin-200 की एक मात्रा
प्रत्येक रविवार को दें।

बायें स्तन में गांठ होने पर ऐस्टेरियस रुबेन्स 200दें।

स्तनों में यदि बहुत कठोर गांठे हो तो  Calcariaflour-200 व Carboanimiles-200  पर्याय क्रम से दें।

मस्तिष्कार्बुद(BrainTumour)

मस्ति्ष्क में चोट लगने से उत्पन्न आर्बुद(Tumour),मस्ति्ष्क में रक्त संचय में Arnica mont-1M   लें।

सिर में दाहिनी तरफ़ बोझ की सी अनभूति, सीडी चढते समय, सिर घुमाते समय चक्कर आयें, सिर दर्द, ठंण्ड तथा नम मौसम में परेशानी बढें। लाभ न होने पर Calcariaflour-200  या CalcariaPhos200 दें।

मस्ति्ष्क की गहराई में सिर दर्द, तेज स्नायुशूल, में Tuberculinum-200 लें बीच -बीच में प्रत्येक 10 दिन के अन्तराल पर इसकी एक खुराक लें।

लेटते समय , करवट लेते समय सिर घुमाते समय चक्कर आयें ऐसा महसूस हो जैसे खोपडी में बाहर की कोई चीज फ़ंसी हो सिर दर्द के साथ मिचलाये, चलते समय पैर लड खडायें, चलते समय अचानक पैरों की शक्ति चली जाये।
होंठ का आर्बुद

गाल के चर्म पर गोला कार आर्बुद, होंठ काले चमकदार, Arsenic alb-200 लें।

होंठ का Cancer गाल गर्म तमतमायें हुये हो Actic Acid-30 लें।
होंठ पर कोमल आर्बुद हो तो Thuja-200 लें।

गर्भाशय में आर्बुद(UterineFibroid)
योनि के अन्दर या बाहर मटर के दाने के बराबर का कोषार्बुद (Tumour) ,  योनि में खुजली होने पर Silecia-200 लें।

योनि मुख के पास सूत्र आर्बुद , कमर दर्द, अनियमित मासिकस्राव,होने पर Pulstila-1M की एक खुराक प्रत्येक पांच दिन के अन्तर से लें।

जरायु प्रदाह, गर्भाशय आर्बुदों से भरा मासिकस्राव देर से हो  कालीहाइड्रियोडिकम Kalihydrodicum (Kali-Iod) लें।

डिम्बों में गोल छोटे कोशिका आर्बुद, डिम्ब में गढने जैसा दर्द, दर्द की बजह से सामने की ओर झुकने को बाध्य Colosinth-200 लें|

योनि सूखी, यौन-समागम कष्टदाई,दाहिने डिम्ब में दर्द,डिम्ब कोश में आर्बुद  होने पर LycoPodium-200लें।

जरायुग्रीवा शोथ ग्रस्त जरायु का स्थान से हटना। गर्भाशय का अपने स्थान से हटना, Arummure-30 लें।

कोहनी पर आर्बुद(Tumour in  Elbow) होने पर HeperSulph-30 से लाभ होता है।

गर्दन पर  थुलथुला मेदार्बुद  होने पर BarytaCarb-30 लें।

पेट के आर्बुद होने पर लोबेलिया इरनिस -30 लें।

मूत्रनली में आर्बुद यूरेथ्रा में आर्बुद होने पर Anilinum-30 लें

स्टर्नम हडडी के निचले स्थान पर ट्यूमर होने पर MercPerenis लें।

ह्ड्डी में गांठ होने पर  HeclaLava 3x विचूर्णलें।

मूत्राशय  पर दबाब डालने बाला आर्बुद होने पर HydrastimumMuraticum-3X लें।

सिर पर आर्बुद होने पर,पेट और स्तन के बीच में बाई ओर मांसार्बुद AcidumUricum-30 लें।

गोल कठोर गांठ जो हिलती है छूने से दर्द होता है प्राय: यह दायें स्तन के ऊपर अचानक विकसित होती है Phaseolus-200 लें।

पेट या ग्रर्भाशय में आलू के आकार की गांठ  होने पर  सोलेनम-ट्यूब्रोसम-200 लें।

अंगुलियों में आर्बुद होने पर Calcaria-flour-3X, Calcaria-Phos, पर्याय क्रम से लें।

ऊपरी पलक में गांठ (Sist) होने पर(Platanumocc.) -Q लें सोरायसिस में लाभ करती है।

गले में आर्बुद होने पर -Thuja-30या Sorinum-30, लें।

मस्तिष्क की त्वचा पर आर्बुद होने पर बेलिस पेरिनस-30 ,एसिड यूरिकम-30 पर्याय क्रम से लें।

बायें कान के पीछे आर्बुद होने पर Thuja-30, या Sorinum-30 लें।

नासार्बुद होने पर ट्युक्रियममेरमवेरम -30 लें।

परस्पर मिले हुये मस्सों के लिये Casticum-200 लें।


   


बुधवार, 4 फ़रवरी 2015

दांत की समस्या में कारगर होम्योपैथी



दांत की समस्या में कारगर होम्योपैथी
कीडे लगे दांत के लिये Kreosot-Q को दंतो में रुई की फ़ुरेरी से लगायें Kreosot-30 शक्ति की तीन चार गोलियों का दिन में तीन बार सेवन करें

सभी प्रकार के दांत दर्द में  Plantgo दवा काफ़ी अच्छा काम करती है दर्द की तीव्रता के अनुसार Plantgo 30से 1-M शक्ति का उपयोग करें।

मसूडों मे पस पढ जाने,फ़ोडा या अल्सर हो जाने पर CalcareaFluor 200या HeclaLava200 की तीन चार गोलियों का सेवन दिन में दो तीन बार करें

यदि भोजन के बाद मसूढा सूज जाये तो China 30 की तीन चार गोलियों का दिन में तीन बार सेवन करें

यदि चाय पीने से दांतदर्द हो तो Thuja -200 लें

दांत दर्द में Ailaanthus-30 लें इस से दांत का मैल समाप्त होकर दांत साफ़ दिखता है

दांत कमजोर हो हिलने लगे तोAurumMet-200की एकमात्रालें Calcarea-Fluor 6x+CalcareaPhos का मिश्रण

प्रतिदिन सुबह दोपहर शाम लें दांत मजबूत हो जायेंगे।

कीडे लगे दांत के लिये, दांत खोखला हो ठ्ण्डा पानी पीने खाना खाने से लगे AntimCrud-30 की तीन चार

गोलियों का दिन में तीन बार सेवन करें

दांत कमजोर हो हिलने लगे कोई चीज लगाने से तेज दर्द हो CalcareaFluor-30 लें

मसूडों में जख्म हो जाने पर Staphysagria-200 लें

मसूडों में सूजन होने पर Acidfloricum-200लें

खेलने से या गिरजाने से दांत टूट जाये तो Calendula-Q से कुल्ला करें खून का बहना रोकें Arnica -200 लें
दांत का दर्द यदि ऊपर तक नस में जाये तो Hypericum-200 लें

दांत का दर्द गिरजाने से दांत टूट जाये खून का बहना न रुके तो Arnica-1M य़ा Phashpores-200 लें

हिलते हुये दांत में दर्द हो तो Arnica -200 लें सप्ताह में दो खुराक AurumMet-200 कीलें इससे दांत का हिलना रुक जायेगा।

दांत टेडा मेडा ,जडो में तेज दर्द सुरसुराह्ट ऐसा महसूस हो जैसे कीडे रेंग रहे हो तो Syphilinum-200 की एक

खुराक तीन चार गोली प्रति सप्ताह तीन चार माग तक लें।

मसूडों में  स्नायविक दर्द सूजन होने पर Megphos-200 Xलें

चेहरे पर दाहिनी तरफ़ स्नायविक शूल होने पर Kalmia-200 दें य़दि दर्द बांई तरफ़ हो Spayjelia-200 लें

दांत ऊपर से देखने में सही लगे लेकिन दांत की जड सढ जाये MercSol-30  की तीन खुराकें प्रति दिन तीन चार माह तक लें।

यदि दांत सढ जाये तो थूजा -30 की तीन खुराकें प्रति दिन तीन चार माह तक लें।

मुंह में ठंण्डा पानी का कुल्ला करने पर यदि दांत दर्द बन्द हो जाये और पानी के गर्म होते ही दांत दर्द  होने लगे  तो काफ़िया-200 से आराम आ जाता है।

यदि रात में दांत में दर्द हो और दिन में आराम रहे तो Spayjelia-200 लें।

दांत दर्द में य दि गर्म सेंक या गर्म पानी से आराम आये तो Chamomila-30 से आराम मिल जाता है।

सर्दी लगने से या ठंण्डी हवा के झोंके से दांत में दर्द हो तो Aconite-30 से आराम मिल जाता है।

दांत दर्द हो मवाद आरहा हो या खून आ रहा हो मुंह से दुर्गन्ध आरही हो दांत गिर रहे हों तो Phashpores-30 लें
गर्भावस्था में यदि दांत दर्द हो तो Pulsatila-30, Sepia-30,CalcareaCarb30 दें।