सोमवार, 25 अप्रैल 2016

होम्यो पैथी अपनायें रोग दूर भगायें











  • रोग निरोधक औषधियां

मधुमक्खी के काटने पर- आर्टिका यूरेन्स-30
किसी कीडे के काट्ने पर- कार्बोलिक एसिड-30
किसी जानवर के काटने पर- लीडमपाल 30-200
मुहासे होने पर-बर्बेरिस एक्वीफ़ोलियम य़ा साइलीसिया 30-200
कार में जाने से कै और मिचली - काकूलसइण्डिका -30या टेबेकम -30
हैजा(cholera) क्यूप्रम मैट-30या क्यूप्रम एसीटेट या कालराटोक्सिन-30
क्रूप खांसी- फ़ास्फ़ोरस -30,डिफ़्थीरियाडिफ़्थेरिन-30-200
अमीबिक डायसेन्ट्री- आर्सेनिक एल्ब-30-200
बेसीलरी डाय सेन्ट्री-मर्क कौर-30
एपिलेप्सी-इग्नेशिया-30
थकावट-कोका-30
ग्रर्मी के कारण थकावट -नेट्रमम्यूर-30
आपरेशन का डर-फ़ास्फ़ोरस-30-200
चोट लगने के बाद गैंगरीन का डर -सल्फ़्यूरिक एसिड-200
लूलगना- ग्लोनाइन-30
टाईफ़ाइड- टाईफ़ाइडनम 200 या ब्रायोनिया-200
काली खांसी- परट्यूसिन-200-1M
मलेरिया-चायना-30या नेट्र म म्यूर-30
खसरा-मोर बिलिनिम-200
मच्छर के काटने से पक जाने पर- स्टैफ़िसेगेरिया-30-200
मंम्पस (कनफ़ेड) -पेरोटिडनम-1M
पोलियो- लेथाइर स सेट-200
टासिल्स -बैराइटा कार्ब-200
स्माल पाक्स- वैरियोलिन म-200या थूजा-200
टिटनेस -लीडमपाल-200-1M य़ा टि्नेसटोक्सिन-200
मैनिन्जाइटिस(Meningits)-थूजा200 या बेलाडोना200
फ़्लू-इन्फ़्लूएंजिनम-200
छोटी माता(chikenpox)-पल्सेटिला-200 या 1M

रविवार, 24 अप्रैल 2016

रामबाण औषधि गिलोय


















जिस वृक्ष को यह अपना आधार बनती है-उसके गुण भी इसमें समाहित रहते हैं इस दृष्टि से नीम पर चढ़ी गिलोय श्रेष्ठ औषधि मानी जाती है

आप गिलोय को अपने घर के गमले में लगा कर रस्सी से उसकी लता को बांध सकते हैं इसके बाद इसके रस का प्रयोग कर सकते हैं गिलोय एक दवाई के रूप में जानी जाती है जिसका रस पीने से शरीर के अनेको प्रकार के कष्ट और बीमारियां दूर हो जाती हैं-

आजकल तो बाजार में गिलोय की गोलियां, सीरप, पाउडर आदि भी मिलना शुरु हो चुके हैं-गिलोय शरीर के दोषों (कफ ,वात और पित्) को संतुलित करती है और शरीर का कायाकल्प करने की क्षमता रखती है-

गिलोय का उल्टी-बेहोशी-कफ-पीलिया-धातू विकार-सिफलिस-एलर्जी सहित अन्य त्वचा विकार-चर्म रोग-झाइयां-झुर्रियां-कमजोरी-गले के संक्रमण-खाँसी-छींक-विषम ज्वर नाशक-टाइफायड-मलेरिया-डेंगू-पेट कृमि-पेट के रोग-सीने में जकड़न-जोडों में दर्द-रक्त विकार-निम्न रक्तचाप-हृदयदौर्बल्य-(टीबी)लीवर-किडनी-मूत्ररोग-मधुमेह-रक्तशोधक रोग प्रतिरोधक-गैस-बुढापा रोकने वाली-खांसी मिटाने वाली-भूख बढ़ाने वाली प्राकृतिक औषधि के रूप में खूब प्रयोग होता है-

टाइफायड, मलेरिया, डेंगू, एलीफेंटिएसिस, विषम ज्वर, उल्टी, बेहोशी, कफ, पीलिया, तिल्ली बढऩा, सिफलिस, एलर्जी सहित अन्य त्वचा विकार, झाइयां, झुर्रियां, कुष्ठ आदि में गिलोय का सेवन आश्चर्यजनक परिणाम देता है-यह शरीर में इंसुलिन उत्पादन क्षमता बढ़ाती है-गिलोय बीमारियों से लडऩे, उन्हें मिटाने और रोगी में शक्ति के संचरण में यह अपनी विशिष्ट भूमिका निभाती है-

डाले एक नजर इसके प्रयोग पर -

1बुखार को ठीक करने का इसमें अद्भुत गुण है पर यह मलेरिया पर अधिक प्रभावी नहीं है लेकिन शरीर की समस्त मेटाबोलिक क्रियाओं को व्यवस्थित करने के साथ सिनकोना चूर्ण या कुनाईनं (कोई भी एंटी मलेरियल) औषधि के साथ देने पर उसके घातक प्रभावों को रोक कर शीघ्र लाभ देती है -

2दीर्घायु प्रदान करने वाली अमृत तुल्य गिलोय और गेहूं के ज्वारे के रस के साथ तुलसी के 7 पत्ते तथा नीम के पत्ते खाने से कैंसर जैसे रोग में भी लाभ होता है-गिलोय की जड़ें शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है-यह कैंसर की रोकथाम और उपचार में प्रयोग की जाती है-

3गिलोय और पुनर्नवा मिर्गी में लाभप्रद होती है-इसे आवश्यकतानुसार अकेले या अन्य औषधियों के साथ दिया जाता है- अनेक रोगों में इसे पशुओं के रोगों में भी दिया जाता है-

4गिलोय उच्च कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के लिए, शर्करा का स्तर बनाए रखने में मदद करता है- यह शरीर को दिल से संबंधित बीमारियों से बचाए रखता है-

5गिलोय एक रसायन है-यह रक्तशोधक- ओजवर्धक- ह्रुदयरोग नाशक शोधनाशक और लीवर टोनिक भी है-यह पीलिया और जीर्ण ज्वर का नाश करती है अग्नि को तीव्र करती है वातरक्त और आमवात के लिये तो यह महा विनाशक है-गिलोय की बेल गले में लपेटने से भी पीलिया में लाभ होता है गिलोय के काढ़े में शहद मिलाकर दिन में 3-4 बार पीने से पीलिया रोग ठीक हो जाता है-गिलोय के पत्तों को पीसकर एक गिलास मट्ठा में मिलाकर सुबह सुबह पीने से पीलिया ठीक हो जाता है-

6गिलोय के 6 इंच तने को लेकर कुचल कर उसमे 4 या 5 पत्तियां तुलसी की मिला ले तथा इसको एक गिलास पानी में मिला कर उबालकर इसका काढा बनाकर पीजिये और इसके साथ ही तीन चम्मच एलोवेरा का गूदा पानी में मिला कर नियमित रूप से सेवन करते रहने से जिन्दगी भर आपको कोई भी बीमारी नहीं आती है और यदि इसमें पपीता के 3-4 पत्तो का रस मिला कर लेने दिन में तीन चार लेने से रोगी को प्लेटलेट की मात्रा में तेजी से इजाफा होता है प्लेटलेट बढ़ाने का इस से बढ़िया कोई इलाज नहीं है-यह चिकन गुनियां डेंगू स्वायन फ्लू और बर्ड फ्लू में रामबाण होता है-

7गिलोय का चूर्ण शहद के साथ खाने से कफ और सोंठ के साथ आमवात से सम्बंधित बीमारीयां (गठिया) रोग ठीक होता है-गैस-जोडों का दर्द-शरीर का टूटना-असमय बुढापा-वात असंतुलित होने का लक्षण हैं तो गिलोय का एक चम्मच चूर्ण को घी के साथ लेने से वात संतुलित होता है-

8गिलोय और अश्वगंधा को दूध में पकाकर नियमित खिलाने से स्त्रियों को बाँझपन से मुक्ति मिलती हैं-

9क्षय (टी .बी .) रोग में गिलोय सत्व-इलायची तथा वंशलोचन को शहद के साथ लेने से लाभ होता है-गिलोय सत्व को कुचल कर बारीक पीस कर पानी में घोल ले और छान कर किसी बर्तन में धूप में रख दे जब सारा पानी उड़ जाए तो नीचे सफ़ेद पर्दार्थ प्राप्त होगा यही गिलोय सत्व है -

10प्रतिदिन सुबह-शाम गिलोय का रस घी में मिलाकर या शहद गुड़ या मिश्री के साथ गिलोय का रस मिलकर सेवन करने से शरीर में खून की कमी दूर होती है-

11गिलोय रस में खाण्ड डालकर पीने से पित्त का बुखार ठीक होता है और गिलोय का रस शहद में मिलाकर सेवन करने से पित्त का बढ़ना रुकता है-तथा कब्ज दूर होती है-

12फटी त्वचा के लिए गिलोय का तेल दूध में मिलाकर गर्म करके ठंडा करें- इस तेल को फटी त्वचा पर लगाए वातरक्त दोष दूर होकर त्वचा कोमल और साफ होती है-

13गिलोय को पानी में घिसकर और गुनगुना करके दोनों कानो में दिन में सिर्फ दो बार डालने से कान का मैल निकल जाता है और गिलोय के पत्तों के रस को गुनगुना करके इस रस को कान में डालने से कान का दर्द ठीक होता है-

14मट्ठे के साथ गिलोय का एक चम्मच चूर्ण सुबह शाम लेने से बवासीर में लाभ होता है-

15मुंहासे-फोड़े-फुंसियां और झाइयो पर गिलोय के फलों को पीसकर लगाये मुंहासे-फोड़े-फुंसियां और झाइयां दूर हो जाती है-।

शनिवार, 2 अप्रैल 2016

चिकित्स्कीय अनुभव

श्रवण शक्ति में अबरोध 
===============
श्रवण शक्ति में अबरोध कान का स्राव जब तक गिरता है  तब तक सुनाई  पडता है जब स्राव गि्रना बन्द हो जाता है तो सुनाई देना भी बन्द होजाता है।तब Ledum pal 200 एवं Lachasis200  की दो दो खु राकें प्रति दिन लेने से  कुछ ही दिनों में पूर्ण लाभ मिल जाता है।
नेत्र रोग
======
85 बर्षीय रामकुमार शर्मा के रेटाइना में मटर के दाने के आकार का उभार होगया था  Merc core;6 एवं Thuja:30 पर्याय क्रम में देने से
दोसप्ताह में  पूर्ण लाभ मिल गया।
आंख में चोट
=========
शुभम 28 बर्ष को चेचक के कारण आंख में फ़ूला पड गया  इसमें Silicea :12x की खुराक दिन में दो बार देने से कुछ ही दिनो में फ़ूला ह्ट ग या।
टी०बी रोग में
=========
टी० बी ० रोग से ग्रसित रोगी को निम्न दवायें देने से रोगी रोग से मुक्त हो जाता है और उसकी सेहत भी ठीक हो जाती है
पहला महीना
Tuberculinum:10 M  आज और कल एक एक खुराक
दूसरामहीना
Tuberculinum:50M  आज और कल एक एक खुराक
तीसरामहीना
Tuberculinum:C.M आज और कल एक एक खुराक
इसके साथ ही तीनो महीनो में Hydrastis Can:Q ,20-20 बूंद आधा कप पानी के साथ दिन में दो बार लें ।
पाली पास
========
नाक में दायी ओर यह रोग होने पर Kali Nitricum:30 सुबह शाम एवं Lemna minerQ दोपहर एवं रात में सोते समय लेने से शीघ्र ही लाभ मिल जाता है।
सिर में रूसी एवं खुजली
===================
सुमन उम्र 35 बर्ष सिर में चांदी की तरह मोटी परत जमी थी जिसमें असहनीय खुजली थी Alumina:200 और Mezcrium:200 की खुराकें पर्याय क्रम से सुबह शाम कुछ दिनों तक लेने से पूर्ण लाभ मिल गया।
बाल झडना
=========
रीना गुप्ता उम्र 35 बर्ष के सिर में रुपये के  आकार के बराबर के बाल जहां तहां उड गये थे
उन्हें  Phosphorus:1M तथा CalcriaPhos :6x दोपहर और रात में सोते समय  दिया एक माह के अन्दर सिर में बाल उगना शुरु होगये, कुछ ही दिनों में बाल घने हो गये।
आपरेशन के बाद गुप्तांग से पानी गिरना।
==========================
राज वेटी उम्र  40 बर्ष आपरेशन के द्वारा उनका यूटरस निकाल दिया गया था लेकिन लगातार उससे पानी जैसा द्रव रिस रहा था। इन्हे  Calcria Carb :200 की खुराकें सुबह शाम देने से लाभ मिल गया।
बबासीर
=======
मनोज शर्मा उम्र  36 बर्ष को बबासीर के कारण चलते समय कोई परेशानी नही होती बैठने से काफ़ी परे शानी होती असहनीय दर्द होता। इस के लियेIgnatia:200 की खुराकें सुबह शाम देने से एक माह में पूर्ण लाभ मिल गया।
कलाई पर गांठ
=============
सुमन 28 बर्ष दायें हाथ में कुछ दिन पहले  सख्त गांठ उभर आयी  दबाने से दर्द होता। इसके लिये उक्त दवायें माह में एक बार तीन से चार माह तक दी Calcria Flor:CM आज तो कल Roota:10M दी कुछ समय में गांठे समाप्त हो गयी।
हाथ के पंजे में मस्सा
===============
  हाथ के पंजे में मस्सा  होने पर  Casticum:10 M  की एक खुराक माह में एक बार एवं Netrum Mure:30 की खुराकें सुबह शाम देने से  शीघ्र लाभ मिल  जाता है।
पैर में दर्द
=======
अनीता 35 बर्ष को सीडी पर चढने  और उतरने पर पैर में असहनीय दर्द होता था। Badiaga:30  की खुराकें सुबह शाम देने से  शीघ्र लाभ मिल  जाता है।
फोडा
======
शुभम 45 बर्ष  कई सालों से फोडा बारी बारी से होता पक  कर फ़ूट जाता  इसके लिये Morbilinum:200 एवं CalcriaPicrata:200
 की खुराकें सुबह शाम दी बीच बीच में Siflinum-200 की खुराक दी । रोगी को पूर्ण आ राम आ गया।
दस्त रोग में
========
दूध पीने बाले बच्चों को जब हरे दस्त हों तो Arundo M:3X देने से तुरन्त लाभ मिल जाता है।
पेशाब न होना
==========
माशूम बच्चों को यदि पेशाब अवरुद्ध हो जाये जिसके कारण बुखार भी हो जाये तो  Apis Mel:30 देने से शीघ्र लाभ मिल जाता है।
मलद्वार का लालहोना
================
नवजात शिशुओं में अतिसार होने से मल द्वार लाल हो जाता है उक्त रोग मे  Mercdul :6   की कुछ  खुराकें  देने से शिशु को आराम आ जाता है।









शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

चिकित्स्कीय अनुभव


वमन होना
=========
गर्भा वस्था में प्रथम माह से लेकर अंतिम माह तक यदि वमन कै नही रुकता है तो AletrisfarQ एवं Symphoricarprace Q की पांच पांच वूदें पर्याय क्रम से पानी के साथ नियमित रूपसे दिन मे तीन से चार बार लेने से शीघ्र लाभ मिल जाता है।
जरायु एवं  मल द्वार बाहर निकलना
========================
गर्भावस्था में जरायु एवं मल द्वार दोनो एक साथ निकल ते हो तो उसमें collinsonia:30 की पांच पांच वूदें दिन मे तीन से चार बार लेने से शीघ्र लाभ मिल जाता है।
योनि में खुजली
===========
गर्भावस्था में या अन्य समय में योनिद्वार में असहनीय खुजली हो तो(vmix):Sulpher;30+Spigelia:30+Caladium:30+ Ambragrasia: 30  की  पांच वूदें दिन मे तीन से चार बार लेने से शीघ्र लाभ मिल जाता है।
गुप्तांग से बदबू आना
==============
गर्भावस्था में या अन्य समय में गुप्तांग से बदबू आए Kreosotum:10 M,  15 -15 दिनो  पर तीन खुराक लेने से  गुप्तांग की बदबू समाप्त हो जाती है।
स्वस्थ और सुन्दर बच्चा हो
==================
गर्भावस्था में सुन्दर बच्चा पैदा हो इसके लिये Sulpher:30 की एक खुराक सप्ताह में एक बार तथा Calcria Phos:6 x टेबलेट दिन मे तीन  बार लेने से बच्चा सुन्दर और स्वस्थ और बुद्धमान पैदा हो्ता है|
मलद्वार में खुजली
=============
गर्भावस्था में या अन्य समय यदि मलद्वार में असहनीय खुजली हो तो Slag:200 की पांच पांच वूदें दिन मे तीन से चार बार लेने से शीघ्र लाभ मिल जाता है।
गर्भावस्था में  दांत दर्द
================
गर्भावस्था में  दांत दर्द होने पर Nux Moscata:200 की पांच पांच वूदें दिन मे तीन से चार बार लेने से शीघ्र लाभ मिल जाता है। इसके अत    रिक्त Sepia:30,Magn Carb 30, भी अच्छा काम करती है।