रविवार, 22 फ़रवरी 2015

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-13

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-13

201-सरनाम सिंह 45 साल के दांतो में कीडा लगने के कारण काफ़ी दर्द था Kresotum-30 लेने से आराम आगया।

202-सुरेन्द्र यादव जैसे ही कुछ खाते दांतों में दर्द होने लगता मैग सल्फरMagnesia Sulpher-200 लेने से आराम आगया।

203मीताली 28 साल बाजार जाने के लिये जैसे ही ही चलने को उठी उस की ऎडी  में एक दर्द की चीस उठी
थोडा मलने से दर्द में आराम आगया।थोडी देर बाद फ़िर उसी तरह एक दर्द की चीस उठी और झट ही खत्म हो गई।
Magnesia -Phos  -200 देने सेआराम आगया।

204-दर्द की चीस  लहर जो किसी समय उठे उसके लिए Magnesia -Phos -200  अच्छी दवा है।
उस के बाद एक खुराक Tuberculinum-c 1M दी  उसके बाद दर्द में पूरी तरह आराम आगया।

205-राजेन्द्र गुप्ता 56 साल के मुंह में छाले थे। MercSol-30  देने से आराम नही मिला मुंह से पानी आने की भी शिकायत थी।
Nitric Acid-30 देने से आराम मिल गया। याद रखो यदि मुंह के अन्दर की तकलीफ़ के कारण पानी बहुत निकलता हो तोNitric Acid अच्छी दवा है।

206-राजू  5 साल  जहां कंही भी कोयला का टुकडा देखता मुंह में रख लेता Cicuta-200  की एक खुराक देने से ही आराम आ गया।

207-प्रिन्स 16 साल जब भी बाहर खुली हवा से गर्म कमरे में आता तो उसको छींके और खांसी शुरु हो जाती Pulsatila-200 देने से उसकी यह तकलीफ़ दूर होगयी।

208-सिमरन 15 साल छ्पाकी (Urticaria)निकल आई थाइराडिनम 1 M   की एक खुराक देने से  ही आराम मिल गया।

209-तनु उम्र 8साल ने तरबूज खा लिया  उसे पेट दर्द और टट्टियां  लग गयीं Arsenic-30 की एक खुराक देने से उसको आराम आगया।


210-मयंक 15 साल की छाती का उभार लडकियों जैसा बढ रहा था Th yroidinum -1M   की एक खुराक रोज तीन दिन तक देने से
उसकी छाती का उभार ठीक हो गया।

211-याद रक्खो स्त्री अथवा पुरुष के हार्मोन्स की मात्रा को ठीक करने के लिये Th yroidinum  प्रमुख दवाई है।

212-राजेश सिंह उम्र 7 साल रात की  नाक बन्द हो जाती  उसे मुंह से सांस लेना पढता Nuxvomica-Vomica, Lycopodium,Natrum Carb दी
लेकिन आराम न ही मिला Flouric Acid-30 की तीन खुराकें देने से उसे आराम आगया।
याद रक्खें यदि उक्त दवाओं से आराम न मिले तो Flouric Acid-30 से लाभ मिल जाता है।

213-बबली 13 साल रात को कई बार बिस्तर पर पेशाब कर देती पेशाब में काफ़ी बदबू होती  उसे मालूम ही नही रहता कि उसने पेशाब करली है।
जैसे कि पेशाब करने की क्रिया उसके बस में ही न हो हैArgentumMetallicum-200 की तीन खुराकों से उसे आराम आगया।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें