मासिक शुरु होने से पहले भूख न लगना,थकावट पेट में बहुत दर्द लाल चेहरा,सिरदर्द हो ऐसे में Beladona-30 की 5-5 बूंद सुबह शाम लें
यदि यूटेरस में झिल्ली द्वारा रुकावट के कारण मासिक दर्द होने पर Borex-30 की 5-5 बूंद सुबह शाम लें
मासिक से पहले जरायु में ऐंठन कमर दर्द ,ठंड महसूस होने पर Caulophyllum-30 की 5-5 बूंद सुबह शाम लें
पेट में दर्द के कारण रोगी पेट को दबाये दोहरा हो जाये तकिये से या हाथ से पेट को दबाये तो Colosinth-30 की 5-5 बूंद सुबह शाम लें
रोगी के दोहरा होने पर दर्द ज्यादा होता है पेट में दबाब डाल ने पर दर्द बढता है, रोगी खडा हो जाये तो दर्द कम हो जाता है।ऐसे में Dioscoria-30 की 5-5 बूंद सुबह शाम लें
मासिक के समय लडकियों का स्वभाव चिडचिडा बात बात में रोना मासिक शुरु होते ही दर्द कम हो जाये।ऐसे में Pulsatila-30 की5-5 बूंद सुबह शाम ले
मासिक दर्द को तुरन्त ठीक करने में MegPhos-6x की 5-6 गोलिंयां सुबह शाम गुनगुने पानी से लेने से शीघ्र आराम मिलता है
अनियमित मासिक में Calcaria Carb-200 की पांच बूंद दिन में एक बार Pulsatila-30 की पांच बूंद दिन में दो बार एवं Biocamic-15 no. की 5-6 गोलिंयां सुबह शाम गुनगुने पानी से एक माह तक लेने से शीघ्र आराम मिलता है
अण्डकोश में संक्रमण होने पर (swelling in ovaries) Apis-30 दिन में तीन बार लेने से शीघ्र आराम मिल जाता है।
गर्भाशय संबधी गडबडी होने पर Chamomila-30 की पांच बूंद दिन में एक बार और Acid Nitric-200 की पांच बूंद सप्ताह में में एक बार लें इसके अतरिक्त Bela dona -200 की तीन खुराकें 20-20 मिनट के अन्तराल से हर तीसरे दिन लेने शीघ्र आराम मिलता है
अत्यार्त व यानी मोनो रेजिया
===================
सामान्यात: माहबारी काल 3 से 5दिनों का होता है जिसमें लगभग 30 मिली० तक रक्त का स्राव होता है लेकन अत्यार्तव यानी मोनो रेजिया की स्थित में 80 मिली० तक से ज्याद का स्राव होता है ऐसे में लछण मिलने पर होम्योपैथिक चिकत्सा काफ़ी कारगर है।
माहबारी समय से पहले हो देर तक हो अधिक मात्रा में हो ऐसे में Aloex-30 लें
अत्यधिक मात्रा में रक्त स्राव के कारण शरीर में कम जोरी आजाये China-30 लें
मोटी थुलथुली स्त्रियों में समय से काफ़ी पहले रितुस्राव सिर पर पसीना पांव ठंण्डे व चिपचिपे रह्ते हों ऐसे में Calcaria Carb-200 की पांच बूंद दिन में एक बार एक दो सप्ताह तक लेने से आराम आ जाता है।
स्त्रियों में समय से काफ़ी पहले रितुस्राव देर तक खून के बडे बडे थक्के आयें शरीर में रक्त की कमी हो जाने पर फेरम मेट (Ferum -Met30) लें
मासिक के दौरान ऐसा लगे कि जैसे गर्भाशय मे कोई भारी से चीज लटकी सी है खून चम कीला लाल अधिक मात्रा में निकले कमर के नीचे दर्द जादा हो।ऐसे में secale core-30 की पांच बूंद दिन में एक बार एक दो सप्ताह तक लेने से आराम आ जाता है।
विकल्प रज स्राव
=============
वैसे तो गर्भाशय से रज स्राव होना चाहिये परन्तु कभी कभी किसी स्त्री में विकल्प के रूप में नाक मल द्वार या किसी अन्य अंग से होने ल गता है।ऐसे में निम्न औषधियां काफ़ी कारगर है।
रितुस्राव की जगह नकशीर फ़ूटने पर Hema melice-30 दिन में तीन बार लेने से शीघ्र आराम मिल जाता है
रितुस्राव की जगह मलद्वार से यदि रक्त आये तो Cloncinia-30 दिन में तीन बार लेने से शीघ्र आराम मिल जाता है।