सुरेश 35 वर्ष के शरीर पर जगह जगह सींग जैसे मस्से निकल आये उनमें सूजन और चुभन भी होती जख्म वन जाते कास्टिकम-30 की 5-5 बूंद दिन में दो बार लेने से कुछ ही दिन में मस्से झड गये।
स्वेता 30 बर्ष की दांयी आंख से पिछ्ले कुछ दिनों से पानी निकलने की शिकायत हो गयी डाक्टर को दिखाने से पता चला कि आंख से पानी ले जाने वाली नली (Lachrymalduct)बन्द है इसके लिये साईलेशिया -30 की 5-5 बूंद दिन में चार बार लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।
आरुषि 34 बर्ष को ऐसा महसूस होता कि उनका (uterus) नीचे की तरफ़ खिसक जाता है जिसके कारण बैठ कर काम करने में काफ़ी परेशानी होती| इसके लिये सीपिया -200 को रुई में भिगो कर (uterus) में लगाने को दी इसके अतरिक्त लाईसन 1 M की 5-5 बूंद 15मिनट के अन्तर से तीन बार सुबह खाली पेट लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।
रूबी 17 बर्ष को दांई पसली में बहुत तेज दर्द की शिकायत थी पहले यह दर्द धीमा धीमा होता धीरे धीरे बढता जाता शाम तक यह दर्द असहनीय हो जाता फ़िर धीरे धीरे अपने आप कम हो जाता यह समस्या पिछ्ले एक वर्ष से थी इसके अतरिक्त पैर के तलवों में जलन महसूस होती जलन के कारण सोते समय पैर चादर के बाहर निकालकर सोती, सुबह के समय भूख भी खूब लगती। इसके लिये सल्फर 1 M की 5-5 बूंद सप्ताह में एक दिन 15मिनट के अन्तर से तीन बार सुबह खाली पेट लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।
सुनिधि उम्र 12 बर्ष रात को आराम से सोती किन्तु आधी रात के बाद दायें कान में बहुत तेज दर्द होता दर्द के कारण बिस्तर पर उठ क र बैठजाती रोने लगती सेंकने से कुछ आराम मिलता।इसके लिये सीपिया 1 M की 5-5 बूंद सप्ताह में एक दिन 15मिनट के अन्तर से तीन बार सुबह खाली पेट लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।
अवधेश उम्र 60 वर्ष को कुछ दिन से ऐसा महसूस होता कि खोपडी के अन्दर दिमाग हिल सा रहा है।कोई दिमागी काम करें तो ऐसा महसूस होता कि दिमाग जाम हो गया है इसके लिये इन्डिगो -30 की 5-5 बूंद दिन में चार बार लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।
रुचि 5 बर्ष के सिर में बहुत तेज दर्द की शिकायत पिछ्ले दो वर्ष से थी कई बार स्कूल में भी दर्द की शिकायत हो जाती जिस के कारण ब च्ची को स्कूल से घर लाना पडता।कई डाक्टरों को दिखाया लेकिन आराम नही आया घर बालों से बात करने पर पता चला कि एक बार बचपन में रुचि के सिर में बस में चढते समय पाइप से टकराने से चोट लग गयी थी। तभी से सिर में दर्द की शिकायत हो गई थी। इसके लिये नेट्म सल्फ 1 M की 5-5 बूंद दिन मे चार बार लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।
कमलागुप्ता 58 बर्षीय टांगो में बहुत तेज दर्द कोई चोट बगैरह के निशान नही कोई चोट नही बुखार आदि के चिन्ह नही फ़ोडा फ़ुन्सीं के भी शरीर पर निशान न ही सूजन के चिन्ह।इसके लिये काल्मिया -200 की 5-5 बूंद दिन में चार बार लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।
राज श्री उम्र 65 बर्ष उच्च रक्तचाप की शिकायत मानसिक तनाव भी रह्ता यह समस्या पिछ्ले दो बर्षों से थी जब से उनका बेटा सडक दुर्घट ना में मर गया था। इसके लिये इग्नेशिया -200 की 5-5 बूंद दिन में चार बार लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।
प्रिन्स आयु 15 बर्ष जब भी पढने को बैठता तो उस को नीद आने लगती। जब कि पहले वह पढने में काफ़ी अच्छा था यह सम समस्या उ से पिछ्ले कुछ महीनों से हो र ही थी। इसके लिये जेलसिमियम -30 की 5-5 बूंद दिन में चार बार लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया। पढने में भी मन लगने लगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें