वमन होना
=========
गर्भा वस्था में प्रथम माह से लेकर अंतिम माह तक यदि वमन कै नही रुकता है तो AletrisfarQ एवं Symphoricarprace Q की पांच पांच वूदें पर्याय क्रम से पानी के साथ नियमित रूपसे दिन मे तीन से चार बार लेने से शीघ्र लाभ मिल जाता है।
जरायु एवं मल द्वार बाहर निकलना
========================
गर्भावस्था में जरायु एवं मल द्वार दोनो एक साथ निकल ते हो तो उसमें collinsonia:30 की पांच पांच वूदें दिन मे तीन से चार बार लेने से शीघ्र लाभ मिल जाता है।
योनि में खुजली
===========
गर्भावस्था में या अन्य समय में योनिद्वार में असहनीय खुजली हो तो(vmix):Sulpher;30+Spigelia:30+Caladium:30+ Ambragrasia: 30 की पांच वूदें दिन मे तीन से चार बार लेने से शीघ्र लाभ मिल जाता है।
गुप्तांग से बदबू आना
==============
गर्भावस्था में या अन्य समय में गुप्तांग से बदबू आए Kreosotum:10 M, 15 -15 दिनो पर तीन खुराक लेने से गुप्तांग की बदबू समाप्त हो जाती है।
स्वस्थ और सुन्दर बच्चा हो
==================
गर्भावस्था में सुन्दर बच्चा पैदा हो इसके लिये Sulpher:30 की एक खुराक सप्ताह में एक बार तथा Calcria Phos:6 x टेबलेट दिन मे तीन बार लेने से बच्चा सुन्दर और स्वस्थ और बुद्धमान पैदा हो्ता है|
मलद्वार में खुजली
=============
गर्भावस्था में या अन्य समय यदि मलद्वार में असहनीय खुजली हो तो Slag:200 की पांच पांच वूदें दिन मे तीन से चार बार लेने से शीघ्र लाभ मिल जाता है।
गर्भावस्था में दांत दर्द
================
गर्भावस्था में दांत दर्द होने पर Nux Moscata:200 की पांच पांच वूदें दिन मे तीन से चार बार लेने से शीघ्र लाभ मिल जाता है। इसके अत रिक्त Sepia:30,Magn Carb 30, भी अच्छा काम करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें