बिबाई फ़टना तथा त्वचा खुश्क हो जाना
==========================
जाडे के मौसम में पैर की एडियां ठंडक तथा सही देख भाल न होने के कारण फ़ट जाती है जिससे उन में दर्द होने लगता है ऐसी स्थित में एगेरिकस Agericus-30 य़ा Petrolium-30 की 5-5 बूंद सुबह शाम लें।
बच्चों में निमोनिया
=============
ठंडक के कारण जाडे के मौसम में बच्चों में निमोनिया की संभावना ज्यादा रह्ती है निमोनियां के लछ्ण दिखने पर Antim Tart-30,Heeper Sulph-30, Amonium Carb-30,Spongia-30आदि में से किसी एक दबा का लछणा नुसार चयन कर सेवन करने से शीघ्र लाभ मिलता है।
जाडे के मौसम में खांसी
===============
जाडे के मौसम में तीव्र खांसी ( खांसते खांसते उल्टी हो जाये ) ऐसे में Epicac-30 से शीघ्र लाभ मिल जाता है।
जुकाम के बाद खांसी होने पर NuxVom-30 की 5-5 बूंद सुबह शाम लें।
बलगम ढीली और आसानी से आये तो Pulstila-30 लें
बच्चे में खांसी के साथ बलगम आसानी से निकले तब Camomila-6,30 लेने से लाभ मिल जाता है।
खांसी बार बार ठंण्डी हवा के कारण बार बार आये PhasphoricAcid -30 lलेने से लाभ मिल जाता है
खांसी खुली ठंण्डी हवा लगने के कारण तथा शरीर का कोई हिस्सा बाहर निकलने के कारण आये तो Heeper Sulph-30 लें
खांसी बिस्तर पर जाने के बाद आये या शरीर गर्म होने के बाद हो तो Nux Mouch-30(नक्स मस्केटा) लें
ठंण्डी हवा के कारण खांसते खांसते उल्टी, पसलियों मे दर्द,बलगम में खून के रेशे आये, गले में सुरसुराहट हो, नाडी तेज चले तो Brayonia-30
छाती में घबराहट हो तो Carboveg-30 लें
रात्रि की प्रारंभिक अवस्था में रोगी की नाक से पानी आये सिर में भारीपन ज्वर, बैचेनी शरीर में टूटन होने पर प्रत्येक घण्टे Aconite-30 लें
सर्दी के साथ जकडन होने पर सोते समय NuxVom-200 लें।
जुकाम के कारण यदि मुंह का स्वाद तथा नाक से सुगन्ध न आऐ तो pulsetila-30 लें
आंख व नाक से पानी सिर दर्द होने पर AlumSeepa-30 लें
छोटे ब च्चों के बाल काट ने के बाद सर्दी हो जाने पर Beladona-200 की एक खुराक से ही लाभ मिल जाता है।
गर्मी के बाद जब मौसम में परिवर्तन होने ल गे और ठंण्ड के शुरुआत हो प्राया सर्दी की शिकायत होती है ऐ से में Beladona-30,200 लेने से लाभ मिल जाता है।
गले में खराश
=========
साधारण ठंण्ड के कारण यदि गले में खराश होने पर Dulcamara-30 यदि ठंण्डे पेय के कारण गले में खराश हो तो Bela dona-30 लें
टौन्सिलाइटिस
=============
सूज न दर्द त था बोलने व निगलने में कष्ट जैसे कोई चीज चुभ रही हो ऐसा लगे मानो गला सिकुड गया हो नाक से पानी आये तो Bela dona-30 लें इससे आराम न मिले तो shullpher-30 लें
शीतज्वर
======
यदि शीत लगने के कारण ज्वर आये ज्वर के साथ बैचैनी, प्यास, चमडी में खुश्की, होने पर Aconite-30लें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें