रविवार, 24 जुलाई 2016

अनियमित मासिक स्राव









अनियमित मासिक स्राव
================
50 बर्षीय महिला गौर वर्ण मोटा शरीर को मासिक स्राव के समय काफ़ी रक्त निकलता मासिक स्राव समय से पूर्व होता इस दौरान पेट में काफ़ी दर्द होता रोने को मन करता स्वभाव चिडचिडा हो जाता।यह समस्या पिछले14 बर्षों से थी । इस अधार पर (Pulsatila-30) पल्सेटिला 30 की 3-4 गोली दिन में तीन चार बार लेने को दी इसके अतरिक्त  (Netrum mure-3x)नेट्रम म्यूर 3 एक्स शक्ति की एक एक गोली सुसुम पानी के साथ दिन में तीन बार लेने को दी  लगभग 25 दिनों के बाद मासिक स्राव  समय से हुआ पेट में दर्द नही हुआ चिडचिडाह्ट में भी कमी आयी इस बार (Pulsatila-30)पल्सेटिला30 और (Netrum mure-6x)नेट्रमम्यूर 6 एक्स शक्ति की दवा पूर्ववत लेने को दी इलाज के एक माह बाद रोग में काफ़ी लाभ हुया  पूर्ण लाभ के लिये (Pulsatila-200)पल्सेटिला 200 शक्ति की 4-5 गोली प्रत्येक दूसरे दिन लेने को दी। दवा समाप्त होते होते रोग पूरी तरह से ठीक हो गया।
पथरी
======
सरोज कुमारी उम्र 58 बर्ष को दाहिने गुर्दे के पास पीठ में काफ़ी दर्द था अल्ट्रा सांउण्ड में 7 एम.एम. की पथरी दिखी  दर्द के लछण के को ध्यान मे रखते हुये  लिये (Lycopodium-30)
लाइको पोडियम 30 शक्ति की 4-5 गोली दिन में तीन बार लेने को दी इसके अतरिक्त(Calcaria-Phos-12x) कैल्केरियाफ़ास12 एक्स की एक गोली सुसुम पानी से दिन में एक बार लेने को दी जिस से दर्द में आराम मिल गया । एक  सप्ताह के इलाज के बाद काफ़ी लाभ मिल गया 15 दिनों के बाद अल्ट्रा सांउण्ड  कराने पर पथरी न होने की रिपोर्ट आयी 7एम. एम. की पथरी घुल गयी थी।  पथरी दुबारा न बने इस के लिये (Calcaria-Phos12x) पंद्रह दिनों तक और दी।
स्तन में गांठ
========= 
स्वेता उम्र 19 बर्ष दुबला पतला शरीर के एक तरफ़ स्तन के किनारे तीन चार छोटी छोटी कडी गांठे थी दबाने से दर्द होता था। कभी कभी मासिक के समय स्तन की गांठों में दर्द होता था ।इसके लिये(Calcaria-flor12x) कैल्केरिया फ़्लोर12एक्स एवं साइलेशिया 12 एक्स की एक एक गोली सुबह शाम सुसुम पानी से  दो सप्ताह तक दी एक माह के इलाज के बाद लगभग 50 प्रतिशत रोग में आराम आगया दर्द में आराम आगया कुछ दिनो बाद रोग फ़िर से उभरने पर इसी दवा की 1 एम शक्ति  की खुराक सप्ताह में एक बार चार सप्ताह तक दी गांठ में लगभग 80 प्रतिशत रोग में आराम आगया दर्द में लाभ मिल गया इसके बाद(Phasphorus-30) फ़ास्फ़ोरस-30 की 3-4 गोली प्रतिदिन दी एक माह और इलाज चला इसके बाद गांठ पूरी तरह से समाप्त हो गयी गांठ दोबारा न बने इसके लिये (Calcaria-Phos12x)कैल्केरियाफ़ास 12 एक्स की एक गोली सुसुम पानी से दिन में एक बार लेने को दी
स्तन से पर्याप्त दूध का न निकलना
========================
चन्द्रप्रभा 35 बर्ष को बच्चे के जन्म के कुछ सप्ताह बाद पर्याप्त मात्रा में दूध उत्पन्न नही हो रहा था इस बजह से बच्चा भूखा रह रहा था और माता क स्तन फ़ूल कर कठोर हो गया था ।स्तन में काफ़ी दर्द भी था इसके लिये (Lac caninum-30)लैक कैनाइनम -30 की 3-4 बूंद प्रति दिन आधा कप ताजे पानी में दिन में तीन से चार बार  लेने को दी। (Calcaria-flor12x) कैल्केरिया फ़्लोर12x की एक -एक गोली सुबह शाम सुसुम पानी (गुनगुने पानी)से लेने को दी एक सप्ताह में पूर्ण आराम मिल गया|  स्मर्णीय है (Calcaria-flor12x) प्रसूता स्त्री के स्तन के कडे पन को दूर करती है व  (Lac caninum-30)लैक कैनाइनम -30 प्रसूता स्त्री के दूध न होने पर एवं अधिक दूध होने  ही





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें