होम्यो पैथी अपनाये रोग दूर भगाये भाग -३
३४-सुरेन्द्र २५ साल उस के पैरो मे शरीर बाजू पर खुजली हो गयी थी पू छ्ने पर प त चला कि अण्डा खाने से इलर्जी हो गयी थी। फ़ेरम मटैलकम ३० की दो खुराके लेने से उसकी खुजली दूर हो गयी।
३५-गोविन्द ३५ साल को खुस्क खासी थी कई दवाई ली पर आराम न हुआ उस ने बताया कि जब वह खासता है तो वलगम की सख्त गोली मुह से बाहर निकलती है बदी आगा -३० की दो खुराके लेने से उसकी खासी दूर हो गयी।
३६-अन्शुल ५ साल सबेरे से ५-६ बार दस्त जा चुका था पानी जैसे पतले दस्त साथ मे पेट दर्द की भी शिकायत थी दस्त के आने से पहले दर्द बाद मे थोडी देर के लिये आराम आजाता नक्स वोमिका -३० की तीन खुराको मे मरीज को दस्त और मरोड मे पूर्ण आराम आगया।
३७-दल बीर सिह ६० साल बलगम की शिकायत थी वह भी केवल दिन के समय ही होती शाम के समय यह परेशानी नही होती रात मे भी कोई परेशानी नही होती नक्सवोमिका -३एक्स की खुराक हर दो घन्टे के बाद दो दिन तक देने से उसे आराम आ गया।
३८-राजेन्द्र की तबियत पिछ्ले ५-६ दिनो से ठीक नही थी सबेरे टहलने जाता तो थकावट हो जाती बिस्तर पर पडे रहने की इच्छा होती ब्रायोनिया -३० की तीन खुराको मे मरीज को पूर्ण आराम आगया।
३९- राजेश कुमार ६५ साल बस स्टैण्ड पर खडे बस का इन्तजार कर रहे थे अचानक गिरपडे पास खडे लोग जब तक उन की मदद करते वह अपने आप ही बिना किसी की मदद के उठ खडे हो गये जैसे उन्हे कुछ हुया ही न हो। कोनियम २०० की दो खुराक मे मरीज को पूर्ण आराम आगया। जब बिना किसी कारण शरीर के किसी अग मे एकाएक कम जोरी आ जाये तो इस विशेस चिन्ह की दवा कोनियम ही है।
४०-नारायन २ साल मा की गोद से उतरने का नाम ही नही ले रहा था जैसे ही बच्चेकी मा उतारने का मन करती वैसे ही बच्चा रोने लगता कैमोमिला -३० की एक खुराक से ही बच्चे को आराम आगया जब बच्चे को गोद मे उठाने से आराम मिले तो कैमोमिला दे ।
४१- अनुश्का ६ साल के निचले होठ अक्सर फट जाते होठ मे दरार पड जाती जरा सा छूने से खून निकल आता उसे खूब प्यास लगती
हीपर सल्फ ३० की तीन खुराक देने से उसे आराम आ गया।
४२- राम कीर्तन उम्र ४५ साल ह्थेलियो पर कट पड गये कई जगह इलाज कर वाया पर आराम नही मिला पेट्रोलियम -२०० की दो खुराके तीन दिन तक देने से आराम आगया ह्थेलियो के कट ठीक हो गये ह्थेलियो पर कट या चीरेपड जाने की विशेस दवा पेट्रोलियम है।
४३-अरविन्दकुमार ७८ साल को पिछ्ले एक सप्ताह से डकार आ रहीथी खाने की नली मे जलन की शिकायत थी डकारे खाली पेट आती थी इस विशेस लछ्ण के लिये पेट्रोलियम -२०० की दो खुराके तीन दिन तक देने से आराम आगया खाली पेट डकार आने एव खाने के बाद
बन्द हो जाने पर पेट्रोलियम अच्छा काम कर ती है।
४४-राजेन्द्र की तबियत बहुत खराब थी सारे शरीर मे दर्द सिर भारी किसी काम को करने का मन नही करता रात को सो भी न सका नीद् पूरी न होने के कारण ये सारी तकलीफे थी कोकुलस इन्डिका-३० की दो खुराको मे आराम आगया।नीद् पूरी न होने के कारण यदि कोई
तकलीफ होजाये तो कोकुलस इन्डिका अच्छा काम करती है।
३४-सुरेन्द्र २५ साल उस के पैरो मे शरीर बाजू पर खुजली हो गयी थी पू छ्ने पर प त चला कि अण्डा खाने से इलर्जी हो गयी थी। फ़ेरम मटैलकम ३० की दो खुराके लेने से उसकी खुजली दूर हो गयी।
३५-गोविन्द ३५ साल को खुस्क खासी थी कई दवाई ली पर आराम न हुआ उस ने बताया कि जब वह खासता है तो वलगम की सख्त गोली मुह से बाहर निकलती है बदी आगा -३० की दो खुराके लेने से उसकी खासी दूर हो गयी।
३६-अन्शुल ५ साल सबेरे से ५-६ बार दस्त जा चुका था पानी जैसे पतले दस्त साथ मे पेट दर्द की भी शिकायत थी दस्त के आने से पहले दर्द बाद मे थोडी देर के लिये आराम आजाता नक्स वोमिका -३० की तीन खुराको मे मरीज को दस्त और मरोड मे पूर्ण आराम आगया।
३७-दल बीर सिह ६० साल बलगम की शिकायत थी वह भी केवल दिन के समय ही होती शाम के समय यह परेशानी नही होती रात मे भी कोई परेशानी नही होती नक्सवोमिका -३एक्स की खुराक हर दो घन्टे के बाद दो दिन तक देने से उसे आराम आ गया।
३८-राजेन्द्र की तबियत पिछ्ले ५-६ दिनो से ठीक नही थी सबेरे टहलने जाता तो थकावट हो जाती बिस्तर पर पडे रहने की इच्छा होती ब्रायोनिया -३० की तीन खुराको मे मरीज को पूर्ण आराम आगया।
३९- राजेश कुमार ६५ साल बस स्टैण्ड पर खडे बस का इन्तजार कर रहे थे अचानक गिरपडे पास खडे लोग जब तक उन की मदद करते वह अपने आप ही बिना किसी की मदद के उठ खडे हो गये जैसे उन्हे कुछ हुया ही न हो। कोनियम २०० की दो खुराक मे मरीज को पूर्ण आराम आगया। जब बिना किसी कारण शरीर के किसी अग मे एकाएक कम जोरी आ जाये तो इस विशेस चिन्ह की दवा कोनियम ही है।
४०-नारायन २ साल मा की गोद से उतरने का नाम ही नही ले रहा था जैसे ही बच्चेकी मा उतारने का मन करती वैसे ही बच्चा रोने लगता कैमोमिला -३० की एक खुराक से ही बच्चे को आराम आगया जब बच्चे को गोद मे उठाने से आराम मिले तो कैमोमिला दे ।
४१- अनुश्का ६ साल के निचले होठ अक्सर फट जाते होठ मे दरार पड जाती जरा सा छूने से खून निकल आता उसे खूब प्यास लगती
हीपर सल्फ ३० की तीन खुराक देने से उसे आराम आ गया।
४२- राम कीर्तन उम्र ४५ साल ह्थेलियो पर कट पड गये कई जगह इलाज कर वाया पर आराम नही मिला पेट्रोलियम -२०० की दो खुराके तीन दिन तक देने से आराम आगया ह्थेलियो के कट ठीक हो गये ह्थेलियो पर कट या चीरेपड जाने की विशेस दवा पेट्रोलियम है।
४३-अरविन्दकुमार ७८ साल को पिछ्ले एक सप्ताह से डकार आ रहीथी खाने की नली मे जलन की शिकायत थी डकारे खाली पेट आती थी इस विशेस लछ्ण के लिये पेट्रोलियम -२०० की दो खुराके तीन दिन तक देने से आराम आगया खाली पेट डकार आने एव खाने के बाद
बन्द हो जाने पर पेट्रोलियम अच्छा काम कर ती है।
४४-राजेन्द्र की तबियत बहुत खराब थी सारे शरीर मे दर्द सिर भारी किसी काम को करने का मन नही करता रात को सो भी न सका नीद् पूरी न होने के कारण ये सारी तकलीफे थी कोकुलस इन्डिका-३० की दो खुराको मे आराम आगया।नीद् पूरी न होने के कारण यदि कोई
तकलीफ होजाये तो कोकुलस इन्डिका अच्छा काम करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें