होम्यो पैथी अप नाये रोग दूर भगाये भाग -२
२१-सीमा ३८ साल को बिना दर्द के दस्त लग गये चायना देने से आराम आ गया लेकिन उसका मन कोई कार्य करने मे नही लगता। चेलीडोनियम ३० की तीन खुराके लेने से रोग ठीक होगया।
२२- सुमन का मन किसी काम मे नही लगता आखे बन्द कर लेटे रहने का मन करता जेल्सीमियम -३० की तीन खुराके लेने से रोग ठीक होगया
२३-राज रानी मेहरी का काम कर ती थी उ स की उम्र ४५ साल की थी मा सिक ब न्द हुये पाच साल होगये थे उस को पीट के पिछ्ली त र फ़ क म र के नीचे ब हुत दर्द था बैट ते सम य यह दर्द बडः जाता लेकिन चलने से कम हो जाता कभी कभी उल्टी होजाती सिर चकराने लगता मसूडो से खून निकलता था स बे रे ही उस का मुह पा नी से भरा हो ता खूनी पेचिस ल गी रहती । पाइरोजिन १ एम की एक खुराक प्रति दिन देने से उसे दर्द मे उसे आ राम आ गया बीच बीच मे एक खुराक सिफ़्लायनम १ एम तथा मलेरिया आफ़ १ एम की एक खुराक दे
२४- हर्सित ३ बरस बहुत खासी लगी हुयी थी जनबरी के महीने मे खूब सर्दी थी एकोनाइट -३० और हीपर सल्फ ३० की तीन खुराके बारी बारी से देने पर भी आराम न ही मिला बिस्तर पर लेटने पर खासी दुबारा शुरु हो जाती सारी रात बच्चा सो न सका हायोसिमस ३० हीपर सल्फ३० से बच्चे को आराम आ गया ।
२५-राजेश उम्र २४ बर्स उसे पिछले कई दिनो से खासी थी एकोनाइट हीपर सल्फ बेलाडोना ब्रायोनिया सल्फर मर्क साल दी कोई आराम नही अमोनियम कार्ब ३० की दो खुराक से ही आराम आ गया
२६-सजय १६ साल उसे पिछले कई दिनो से खासी पतला रेशा गले मे गिरता जिससे खासी आ जाती वह रेशा मुह द्वारा बाहर फेकती रह्ती कोरेलिय म ३० की तीन खुराको ने जादू सा असर किया रोगी को आराम आगया।
२७- मान सिह ४० बर्स कई दिनो से खासी अग्रेजी दवाई से आराम नही हुआ नक्सवोम ३० की तीन खुराको से रोगी को ७५ % आराम आ गया। उस के बाद दो दिन तक नक्सवोम २०० देनेसे रोगी बिल्कुल सही होग या।
२८-राजेश ३० वरस जाघ से नीचे तक टाग दर्द होता उसे किसी प्रकार के इलाज से आराम नही मिला ८ साल पहले उसकी पीट पर बडी जोर से पत्थर लगा था उस समय तो डाक्टरी दवाई से वह दर्द हट गया परन्तु पिछले साल से वह दर्द फिर उभर आया और अब कोई दवा असर नही करती बैट्ने से दर्द फिर बहुत बड जाता था। पहले दिन उसे एक खुराक टयुबर कुलीन १ एम दी गयी दूसरे दिन उसे तीन खुराके फाइटो लक्का २०० की दी गयी जिससे उसे साइटिका के दर्द मे आराम आगया । परन्तु पीट दर्द मे कोई फर्क नही पडा पुरानी चोट के दर्द के लिये उसे अर्निका १ एम देनेसे
उसे कुछ आराम आया।परन्तु दर्द फिर वही टहर गया फिर टयुबरकुलीन१ एम देकर आर्निका१ एम तीन दिन तक दी आराम न मिलने पर आर्निका सी०एम० की एक खुराक दी खुराक देने पर पहले दिन दर्द बड गया उस के बाद पूरा आराम आगया।
२९-राम जी २० साल का अण्डकोश सूजकर टेबिल टेनिस की बाल जितना हो गया डाक्टर के पासग या डाक्टर ने आप्रेशन कराने को कहा रोडेड्रान२०० तीन खुराक चार दिन तक लेने से सूजन बिल्कुल खत्म ।
३०-अमन ८ साल के खासी गले से उटती और लगातार उट्ती डाक्टरी इलाज भी कर वाया पर कोई आराम नही मिला उस के गले का मुयायना करने पर देखा तो पाया कि उसके गले का काग लम्बा होकर गले मे लग लग गया था। जिसके कारण लगातार खराश से खासी होती थी। काग की सूजन हटाने के लिये एपिस ३० की तीन खु राके दी जि स से उस के गले के काग कीसूजन हट ग ई खा सी भी टीक हो गयी।
३१-सन्जेश २३ साल के पैर के साथ वाली तीन अगुलियो मे लगातार पिछले कई दिनो से दर्द हो रहा था दर्द घट्ता बडता नही था दबाने से दर्द बड जाता था। बार्बेरिस बल्गेरिस ३० कीतीन खुराको मे मरीज को पूर्ण आराम आगया।
३२-विमला आयु ५५ साल की टागे जबाब देगयी थोडी देर चलने पर ही थक कर बैट जाती कब्ज की शिकायत थी। एल्युमिना ३० की तीन खुराक एक दिन के लिये एल्युमिना २०० की एकखुराक दूसरे दिन के लिये दी मरीज को पूर्ण आराम आगया।
३३-रात को पेट टीक न होने कारण खाना नही खाया पल्सटिला ३०ली रात मे रात मे बिस्तर पर लेट्ने के बाद रात्रि ४ बजे त्क कई बार पतले दस्त हुये चायना ३० लेने से कोई आराम नही मिला अर्जेन्ट नायट्रिकम १ एम० की एक खुराक ने जादू सा असर कियामरीज को पूर्ण आराम आगया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें