सोमवार, 2 मार्च 2015

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-17

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-17

241-मालती 45 साल  पेट का आप्रेशन कुछ माह पूर्व हुआ था चीरे का घाव तो मिट गया था लेकिन अभी उस स्थान पर दर्द होता रहता था Staphysagria-200  देने से यह दर्द बन्द हो गया। याद रक्खो किसी तेज हथियार के कट जाने पर दर्द चाहे नया हो या पुराना  दर्द में आराम Staphysagria  से आता है।

242- मनोज 30 साल को आये दिन रेशा जुकाम बना रहता कुछ माह पहले उसका sinus का अप्रेशन भी हुया था sinus के लिये उसे silicea-200  की एक खुराक हर 15 दिन के अन्तर से दी KaliBich-30 की 4 खुराकें प्रति दिन कुछ माह तक देने से आराम आगया।

243-बलबीरसिंह 55 साल का अंगअंग दुखता था यह दर्द हडिडयों में होता था। Aurum Met-200 की तीन खुराकों से ही दर्द में आराम आगया।

244-माया देवी 45 साल को बबासीर (Piles) की शिकायत  थी टटटी करते समय मलद्वार से अंगूर जैसे मस्से बाहर आजाते टटटी जाने केसमय और बाद में भी  काफ़ी देर तक दर्द होता रहताAloe-200 देने से आराम आगया याद रक्खो बबासीर में मलद्वार से अंगूर जैसे मस्से बाहर आजाते हों तो  Aloe से आराम आजाता है।

245-राजेश 32 साल बबासीर के कारण बैठ नही पाता था बैठने से दर्द बहुत बढ जाता था Ignatia-30 देने से आराम आगया।

246-रमेश 70 साल को पेशाब की नली में हर समय दर्द रह्ता केवल उसी वक्त दर्द में आराम आता जब वह पेशाब कर रहा होता Staphysagria-30 देने से आराम आगया।इस बिशेष लछण के लिये से Staphysagria  ही दवा है ।

247-संजय शर्मा 38 साल का पेट पिछले एक बर्ष से खराब रह रहा था दिन में कई बार पतले  दस्त आते उस्की यह तकलीफ़ तब से शुरु हुई जब उसने एक बार बारातमें  खूब गर्म दूध पीलिया था । सीपिया-200  की दो खुराको से उसे आराम गया इस तकलीफ़ के लिये सीपिया अच्छी दवा है ।

248-राम जीवन उम्र साठ साल पेशाब और पाखाना करने में अत्यधिक कष्ट इस के लिये
1-Nux Vomica-200 रात
२-LycoPodium-200 सुबह
उक्त दवायें 1 माह तक दी पूरी तरह आराम आगया।

249-भगबती चार साल दोनो पैरों में पोलियो घिसट कर चलती थी बचपन में एक बार निमोनिया  बोन टीबी की शिकायत थी इस आधार पर TubuerCulinum-1m की एक खुराक सप्ताह में दी यही दवा आगे 3  माह तक दी पूरी तरह आराम आगया।

250-रुचि 16 साल रेशा,जुकाम ,छीकें, और आंखों की पलकें भारी थीं Gelsimium-200 देने से आराम आगया।

251-रश्मी 23 साल जब भी पढने के लिये बैठती जुकाम ,छीकें, और आंखों से पानी निकलना चालू  हो जाता ,पलकें भारी हो जाती लेकिनजब भी कोई मेहनत का काम करती तो कोई परेशानी नही होती।Sepia-200  देने से उसे आराम आगया।सीपिया का बिशेष गुण है किरोगी को तेज क सरत करने से जैसे नाच, दौड, करने आदि से आराम मिलता है।

252-अनुष्का 10 साल को पेट दर्द की शिकायत थी लेकिन इस दर्द की बिशेषता थी कि आगे झुकने से बढता था Dioscoria-30 देने से उसे आराम आगया।याद रक्खो यदि शाकाहारी भोजन से बदपरेहजी से हो तो Pulsatilla-30 दे।यदि मांसा हारी भोजन से बदपरहेजी हो तो Nuxvomica-30  देने से आराम आ जाता है।

253-पेट दर्द की शिकायत में यदि आगे झुकने से आराम मिलता हो तो Colocynthis-30 देने से आराम आ जाता है।

254-पेट दर्द की शिकायत में  यदि गर्म सेक से आराम आये तो MagPhos-30 देने से आराम आ जाता है।

255-राज श्री 15 साल  को लेटने पर चक्कर आने लगते Beladona-30  देने से आराम आ गया लेटने पर चक्कर आने  की  दवा Beladona है।
256-राजबीर40 साल के हाथ की चमडी काली हो गयी(Dry Eczema) था Kali Ars-200  की दो खुराकों से ही आराम आगया।

257-विशाल 20 साल को एक दम से सारे शरीर पर खुजली के साथ सारे शरीर पर पित्ति (Urticaria)  निकल आयी कुछ देर बाद अपने आप ठीक हो गयी। Apis-30  देने से आराम आ गया।

258-अमन 15 साल के दिन में बरसात में भीगने के कारण कान में तेज दर्द होने लगा RhusTox -1 M  की दो खुराकें देने से आराम आ गया।

259-राजीव 44 साल की पीठ के नीचे के हिस्से में बहुत दर्द था ऐसा महसूस होता कि पीठ में हवा सी भरगयी हो Aesculus-Hip-200 की तीन खुराकों में ही उसे आराम आगया।

260-नैन्सी 5  साल की की बाजू में खारिस थी सूखा(Eczema)  एग्जीमा था Kali Ars -200 एक खुराक रोज तीन दिन देने से उसका Eczema  ठीक हो गया।


 











     
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें