बुधवार, 5 सितंबर 2012

�नीरज� होंगे सबसे उम्रदराज कैबि‍नेट मंत्री?




�नीरज� होंगे सबसे उम्रदराज कैबि‍नेट मंत्री?
देश के सुप्रसि‍‍द्ध कवि‍ और हि‍न्दी फि‍ल्मों के गीतकार गोपाल नीरज दास �नीरज� को यूपी के अब तक के सबसे युवा मुख्य‍मंत्री अखि‍लेश यादव ने, भाषा संस्थान का अध्यक्ष मनोनीत कर, कैबि‍नेट मंत्री का दर्जा प्रदान कि‍या है। वह संभवता हि‍न्दी फि‍ल्मों के पहले ऐसे गीतकार होंगे, जि‍न्हें लालबत्ती अर्थात मंत्री (कैबि‍नेट) बनने का श्रेय मि‍ला है। गौरतलब हो कि‍ नीरज का जन्म‍ इटावा जि‍ले के ग्राम पुरावली में 4 जनवरी 1924 को हुआ है। नीरज को 22 वर्ष पूर्व, यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने, अपने पहले मुख्यमंत्रि‍त्व कार्यकाल के दौरान, अपनी पूरी सरकार(पूरे मंत्रि‍मंडल) के साथ इटावा आकर राजकीय इंटर कालेज के मैदान में �यश भारती� सम्मान से पुरस्कृत कि‍या था। इस दौरान राज्य सरकार ने, राज्‍य में जनमे और वि‍भि‍न्न क्षेत्रों में अपने उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले, कलाकारों, खि‍लाड़ि‍यों को �यश भारती� सम्मान से पुरस्कृत करने का बीड़ा उठाया था,और इसी क्रम में इटावा में जन्में गीतकार गोपाल दास नीरज और गायि‍का मि‍लन सिंह के अलावा वाराणसी की, गायि‍का वंदना वाजपेई को �यश भारती� सम्मान से पुरस्कृत कि‍या गया था। मालूम हो कि‍ इन दि‍नों नीरज, अलीगढ़ में नि‍वासरत हैं। खबर है कि‍ 89 वर्षीय गोपाल दास �नीरज� बुधवार को मंत्री पद की जि‍म्मेदारी संभालेंगे। सम्भवता वह यूपी के सबसे उम्र दराज मनोनीत मंत्री होंगे।
�नीरज� होंगे सबसे उम्रदराज कैबि‍नेट मंत्री?
देश के सुप्रसि‍‍द्ध कवि‍ और हि‍न्दी फि‍ल्मों के गीतकार गोपाल नीरज दास �नीरज� को यूपी के अब तक के सबसे युवा मुख्य‍मंत...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें