शुक्रवार, 20 मई 2016

टांसिल्स की होम्यो पैथी चिकित्सा



टांसिल्स की होम्यो पैथी चिकित्सा
उक्त 17 औषधियों के प्रयोग से समस्त प्रकार के टांसिल्स से निजात मिलजाती है और आपरेशन की भी आवश्यक्ता नही पडती

1-फ़ेरम फ़ास(Ferrum Phosphoricum)
==========================
 टान्सलाइटिस की प्रारंभिक अवस्था में जैसे गले में खराश, निगलने में कष्ट, हरारत ,होने पर फ़ेरम फ़ास 6x शक्ति की 3-3 गोलियां दिन में चार बार 3-3 घंटे के अंतराल से लेने पर ला भ मिल जाता है।यह बायो कैमिक द वा है।
2-एको नाइट-30 (Aconititumnapellus-30) 
==============================
ठंण्ड लगने के कारण टांसिल्स अचानक का सूजजाना, सूखीखांसी, हल्का बुखार हो जाने पर एको नाइट-30 (Aconititumnapellus-30) की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।
3-कैल्केरिया फासCalcareaPhos6
=========================
बालकों मे टान्सलाइटिस की समस्या होने पर बच्चा दुबला पतला हो रक्त की कमी हो,खाने पीने की इच्छा न हो, आदि लछणों मेंकैल्केरिया फास CalcareaPhos6x शक्ति की 3-3 गोलियां दिन में चार बार 3-3 घंटे के अंतराल से लेने पर शीघ्र लाभ मिल जाता है। यह बायो कैमिक दवा है।
4-बैराइटा कार्ब-30 (Baryta Carbonica-30)
==============================
टांसिल्स का अधिक सूजजाना, निगलने में अधिक कठनाई हो शीत काल में टान्सलाइटिस की समस्या हो,जब डे कम जोर हों जिस के कारण रोगी भोजन को बिना चबाये ही नि ग ल ने को म ज बूर हो ऐसे में बैराइटा कार्ब-30 (Baryta Carbonica-30) की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।
5-काली म्यूर-30(KaliMur30)
====================
टान्सलाइटिस इत ना बढ जाये कि सांस भी न लीजा सके टांसिल्स का रंग भूरा हो जाये।ऐसे में काली म्यूर-30(KaliMur-30) की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।
6-बेला डोना(Beladona-30)
==================
गले के अन्दर से छिला हुआ महसूस हो गले में बिशेष रूप से दाहिनी तरफ़ दर्द हो,टांसिल्स का रंग  लाल हो बेला डोना(Beladona-30) की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।
7-हिपरसल्फ (Hepar Sulph-200)
======================
टांसिल्स पक जांये मवाद पडने की संभावना हो टांसिल्स कठोर हो जाये, दर्द गले के अतरिक्त कान एवं चेहरे के अन्य भाग तक जाये ऐसे में हिपरसल्फ (Hepar Sulph-200) की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।यह दवा टांसिल्स  को फ़ोड देती है चीरा लगवाने की जरूरत नही पडती है।
8-साइलीशिया (Silicea-30)
==================
टांसिल्स  की अति उग्र अवस्था मवाद पड जाये सुई चुभने जैसी पीडा हो साइलीशिया (Silicea-30)की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।
9-लाइको पोडियम (Lycopodium-30)
==========================
टांसिल्स  के कारण घाव हो जायें गर्म चीज के सेवन से कष्ट हो ठंण्डी वस्तु से आराम मिले ऐसे में लाइको पोडियम (Lycopodium-30) की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।
10-लैकेसिस(Lachesis-30)
=================
टांसिल्स का रंग बैगनी हो जाये स्पर्श करने में भी कष्ट हो तरल पदार्थ निगलने में कष्ट, ठोस पदार्थ निगलने में नही, दर्द कान के पिछ्ले हिस्से तक जाये बांये तरफ़ के टांसिल्स में बिशेष प्रभावी।लैकेसिस(Lachesis-30)की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।
11-फ़ाइटो लैक्का(Phytolacca-30)
======================
गले का लाल पड जाना ,उस पर नीले धब्बे दिखें गला गर्म हो, जीभ में जकडन,कान में रुकरुक कर दर्द हो जबडा ठीक से न खुले मुंह से लार बहे,दाहिना टांसिल्स बिशेष रूप से सूजा हो। ऐसे में फ़ाइटोलैक्का(Phytolacca-30)की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।
12-मर्क्युरियस आयोड रूबर(Mercuriusiadatus Ruber-30)
=======================================
बाई तरफ़ के टांसिल्स की स्थित बदतर हो जाना,काग का बढ जाना, गलद्वार सुर्खलाल,ऐसे में मर्क्युरियस आयोड रूबर(Mercuriusiadatus Ruber-30)की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।
13-पल्सेटिला(Pulsatilla-30)
====================
टांसिलाइटिस के साथसाथ लार ग्रन्थियों मे भी सूजन हो ,कानों मे तेज दर्द हो, कानों की जड में गांठ उभर आई हो जबडा खोलने में अत्यंत कष्ट हो स्तनों और अण्ड कोशों में संक्रमण हो। ऐसे में
पल्सेटिला(Pulsatilla-30) की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।
14-लेडम (Ledum-200)
============== 
टांसिलाइटिस के कारण गले में टिटेनस की आशंका होने पर लेडम (Ledum-200) की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लाभ न होने तक लें।चिकित्स्कीय सलाह भी अवश्य लें।
15-एलूमिना(Alumina-30)
=================
गले में खुश्की गले का एक दम सूखजाना ठंण्ड या नमी के मौसम में टांसिलाइटिस होना,टांसिलाइटिस का कठोर होना, ऐसे में एलूमिना(Alumina-30)की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लें शीघ्र लाभ मिलेगा।
16-बैराइटा-म्यूर-30(Baryta Mure-200)
==========================
टांसिल्स की शिकायत काफ़ी पुरानी हो बडे हुये टांसिल्स के कारण सांस ले ने में तकलीफ़ , रक्तमिश्रित कफ़ आये मुख से सडी बदबू आये ,अत्यधिक  कम जोरी, रोगी में तपेदिक के अनुवांशिक लछ्ण होने पर बैराइटा-म्यूर-200(Baryta Mure-200)सप्ताह में एक बारलें।इसके बाद इसकी 30 शक्ति की खुराक अग्ले 15 दिनों तक लेने से रोगी को पूर्ण लाभ मिल जाता है।
17-नेट्रम फ़ास6x( Natrum Phos)
=====================
धूम्र पान और पान मसाला खाने का आदी, क्रोधी स्वभाव ,पेट में अम्लता,जीभ पर सफ़ेद परत, और टांसिल्स की शिकायत  होने पर नेट्रम फ़ास6x( Natrum Phos) की 5-5  गोलिंयां एक सप्ताह त क लेने से आराम हो जाता है।यह बायो कैमिक दवा है।

 































मंगलवार, 17 मई 2016

गर्मी के मौसम में होम्योपैथिक चिकित्सा



लूलगने पर
गर्मी के मौसम में  लू लगना आम बात है ऐसी अवस्था में ग्लोनाइन-30 की  5-5 बूंद दिन में चार बार लेने से शीघ्र ही आराम मिल जाता है।य दि लू के साथ सिर दर्द भी है तो बेलाडोना(BELADONA)-30 की 5-5 बूंद दिन में दो  बार लें लें।

उल्टी व दस्त होने पर
गर्मी के अत्यधिक प्रकोप से व्यक्ति उल्टी व दस्त का शिकार हो जाता है।अगर समय पर इलाज न मिले तो लेने के देने पढ जाते है।ऐसे में आर्सेनिक एल्ब-(ARSENICALB) 30 की 5-5 बूंद दिन में दो  बार लेंने से तुरंत आराम आ जाता है।

उल्टी,जी मचलाना,उबकाई आना
जब भी गर्मी के मौसम में जी घबराये उल्टी व उबकाई  आये ऐसे में इपिकाक (EPICAC)- 30 की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लेंने से तुरंत आराम आ जाता है।

दस्त
गर्मी के मौसम में प्राय: दस्त लगने की शिकाय त हो जाती है इस वजह से शरीर का पानी तेज  गति से  कम होजाता है ऐसी अवस्था में पोडोफ़ाइलम(PODOPHYLUM)-30 की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लेंने से तुरंत आराम आ जाता है।इस के साथ ओ.आर.एस. जीवन रछक घोल का सेवन क रने से शीघ्र लाभ मिल जाता है।यदि दस्त का रंग स फ़ेद हो तो विरेट्रम एल्ब-(VERETREMALB)  - 30 की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लेंने से  आराम आ जाता है।

सफ़र के दौरान जी घबराना
जब भी सफ़र के दौरान जी घबराये तो काकुलस -30 की 5-5 बूंद 20-20 मिनट के अन्तराल से  तीन चार बार लेंने से आराम आजाता है।
गर्मी के मौसम में जब भी सर्दी खांसी हो तो ब्रायोनिया(BRAYONIA)-30 की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लेंने से  आराम आ जाता है।

हाथ पैर का दु:खना

यदि इस मौसम में हाथ पैरों मे बहुत अधिक दर्द हो तो ऐसी अवस्था में यूपो‍टोरियमपर्फ़-30 की 5-5 बूंद दिन में तीन बार लेंने से  आराम आ जाता है।

गर्मी के मौसम में पाचन संस्थान कमजोर हो जाता है ऐसी स्थित में नक्सवोमिका -30 व लाइकोपोडियम-30 की  5-5 बूंद दिन में तीन बार लेंने से  आराम आ जाता है।




रविवार, 15 मई 2016

होम्यो पैथी अपनायें रोग दूर भगायें



सुरेश 35 वर्ष के शरीर पर जगह जगह सींग जैसे मस्से निकल आये उनमें सूजन और चुभन भी होती जख्म वन जाते कास्टिकम-30 की 5-5 बूंद दिन में दो बार लेने से कुछ ही दिन में मस्से झड गये।

स्वेता 30 बर्ष की दांयी आंख से पिछ्ले कुछ दिनों से पानी निकलने की शिकायत हो गयी डाक्टर को दिखाने से पता चला कि आंख से पानी ले जाने वाली नली (Lachrymalduct)बन्द है  इसके लिये साईलेशिया -30 की  5-5 बूंद दिन में चार बार लेने से कुछ ही दिन में  पूरी तरह  से आराम आगया।

आरुषि 34 बर्ष को ऐसा महसूस होता कि उनका (uterus) नीचे की तरफ़ खिसक जाता है जिसके कारण बैठ कर काम करने में काफ़ी परेशानी होती| इसके लिये सीपिया -200 को रुई में भिगो कर (uterus)  में लगाने को दी इसके अतरिक्त लाईसन 1 M की  5-5 बूंद 15मिनट के अन्तर से तीन बार  सुबह खाली पेट लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।

रूबी 17 बर्ष को दांई पसली में बहुत तेज दर्द की शिकायत थी पहले यह दर्द धीमा धीमा होता धीरे धीरे बढता जाता शाम तक यह दर्द असहनीय हो जाता फ़िर धीरे धीरे अपने आप कम हो जाता यह समस्या पिछ्ले एक वर्ष से थी इसके अतरिक्त पैर के तलवों में जलन महसूस होती जलन के कारण सोते समय पैर चादर के बाहर निकालकर सोती, सुबह के समय भूख भी खूब लगती। इसके लिये सल्फर 1 M की  5-5 बूंद सप्ताह में एक दिन 15मिनट के अन्तर से तीन बार सुबह खाली पेट लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।

सुनिधि उम्र 12 बर्ष रात को आराम से सोती किन्तु आधी रात के बाद दायें कान में बहुत तेज दर्द होता दर्द के कारण बिस्तर पर उठ क र बैठजाती रोने लगती सेंकने से कुछ आराम मिलता।इसके लिये सीपिया 1 M की  5-5 बूंद सप्ताह में एक दिन 15मिनट के अन्तर से तीन बार सुबह खाली पेट लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।

अवधेश उम्र 60 वर्ष को कुछ दिन से ऐसा महसूस होता कि खोपडी के अन्दर दिमाग हिल सा रहा है।कोई दिमागी काम करें तो ऐसा महसूस होता कि दिमाग जाम हो गया है इसके लिये इन्डिगो -30 की  5-5 बूंद दिन में चार बार लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह  से आराम आगया।

रुचि 5 बर्ष के सिर में बहुत तेज दर्द की शिकायत पिछ्ले दो वर्ष से थी कई बार स्कूल में भी दर्द की शिकायत हो जाती जिस के कारण ब च्ची को स्कूल से घर लाना पडता।कई डाक्टरों को दिखाया लेकिन आराम नही आया घर बालों से बात करने पर पता चला कि एक बार बचपन में रुचि के सिर में बस में चढते समय पाइप से टकराने से चोट लग गयी थी। तभी से सिर में दर्द की शिकायत हो गई थी। इसके लिये नेट्म सल्फ 1 M की  5-5 बूंद  दिन मे चार बार लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह  से आराम आगया।

कमलागुप्ता 58 बर्षीय टांगो में बहुत तेज दर्द कोई चोट बगैरह के निशान नही कोई चोट नही बुखार आदि के चिन्ह नही फ़ोडा फ़ुन्सीं के भी शरीर पर निशान न ही सूजन के चिन्ह।इसके लिये काल्मिया -200 की  5-5 बूंद दिन में चार बार लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।

राज श्री उम्र 65 बर्ष उच्च रक्तचाप की शिकायत मानसिक तनाव भी रह्ता यह समस्या पिछ्ले दो बर्षों से थी जब से उनका बेटा सडक दुर्घट ना में मर गया था। इसके लिये इग्नेशिया -200 की  5-5 बूंद दिन में चार बार लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया।

प्रिन्स आयु 15 बर्ष जब भी पढने को बैठता तो उस को नीद आने लगती। जब कि पहले वह पढने में काफ़ी अच्छा था  यह सम समस्या उ से पिछ्ले कुछ महीनों से हो र ही थी। इसके लिये जेलसिमियम  -30 की  5-5 बूंद दिन में चार बार लेने से कुछ ही दिन में पूरी तरह से आराम आगया। पढने में भी मन लगने लगा।