330-संजय 12 साल को पिछ्ले तीन दिन से बुखार आरहा था बीच बीच में क्रोसिन देने से बुखार उतर जाता था परन्तु फ़िर आजाता था बुखार किसी भी समय टूटता नही था और 100-102 ० के बीच रहता था।सिर दर्द अधिक प्यास गले में दर्द भी था।Aconite-30 की तीन खुराकें तीन तीन घन्टे के बाद लेने से बुखार उतर गया।
331-राजेश 55 बर्ष को खांसी की बहुत तक लीफ़ थी खांसी के बाद छींके शुरु हो जाती और रुकने का नाम नही लेती थी खांसी करते समय बलगम एक टुकडा निकल कर बाहर आजाता था। इसके लिये Badiaga-30 देने से उसे आराम आ गया। यदि इस दबा से आराम न मिले तो kali karb से आराम आ जाता है।
332-नायरा 3 महीने की बच्ची को दूध नही पचता था जैसे ही दूध पीती निकाल देती बारबार अंगडाई आती आंखों में नीद भरी होने क अहसास उल्टी करने के बाद खूब खेलती इसके लिये Antimonium Tart-30 की 2 खुराक देने से उसे आराम आगया ।
333-नैन्सी 2 साल को मां का दूध नही पच रहा था लेकिन बाजार से लाया हुआ दूध पच जाता था। इसके लिये Silicia-30 की कुछ ही खुराकें दी जिससे मां का दूध पचने लगा।
334-संगीता 36 बर्ष को सांस की तकलीफ़ हो गई बैसे उसे सांस की कोई बीमारी नही थी यह तकलीफ़ पिछ्ले दो दिनो से थी वह सांस अन्दर तो खींच लेती थी लेकिन बाहर निकालते समय रुकावट महसूस करती। इसके लिये (Crocus sat-30) क्राकस स्टीवा-30 की तीन खुराकें तीन तीन घंन्टे बाद दी और उस को आराम आगया।
335-स्नेहा 35 साल की दाई पसली में नीचे ओवरी के ऊपर बहुत दर्द था ह ल्का सा स्पर्श भी सहन न ही कर पाती थी। Apis-30 की तीन खुराकों सेही उसे आराम आगया
याद रहे यदि दर्द दायीं ओवरी में हो तोApis और बाई ओर हो तो Lachesis -30 प्रमुख दवा है।
336-सुमन 16 साल के आखों के मांस के पट्ठे कम जोर रहने के कारण सर में काफी दर्द होता था इसके लिये Ruta-30 दिन में तीन बार दी दो दिन में ही आराम आ गया ।
337-अंकुर 12 साल कुछ भी पीता तो नाक के रास्ते बाहर आ जाता पेट तक पहुंच ही न पाता। ए स के लि ये Ignatia-30 देने से लाभ हो गया।
331-राजेश 55 बर्ष को खांसी की बहुत तक लीफ़ थी खांसी के बाद छींके शुरु हो जाती और रुकने का नाम नही लेती थी खांसी करते समय बलगम एक टुकडा निकल कर बाहर आजाता था। इसके लिये Badiaga-30 देने से उसे आराम आ गया। यदि इस दबा से आराम न मिले तो kali karb से आराम आ जाता है।
332-नायरा 3 महीने की बच्ची को दूध नही पचता था जैसे ही दूध पीती निकाल देती बारबार अंगडाई आती आंखों में नीद भरी होने क अहसास उल्टी करने के बाद खूब खेलती इसके लिये Antimonium Tart-30 की 2 खुराक देने से उसे आराम आगया ।
333-नैन्सी 2 साल को मां का दूध नही पच रहा था लेकिन बाजार से लाया हुआ दूध पच जाता था। इसके लिये Silicia-30 की कुछ ही खुराकें दी जिससे मां का दूध पचने लगा।
334-संगीता 36 बर्ष को सांस की तकलीफ़ हो गई बैसे उसे सांस की कोई बीमारी नही थी यह तकलीफ़ पिछ्ले दो दिनो से थी वह सांस अन्दर तो खींच लेती थी लेकिन बाहर निकालते समय रुकावट महसूस करती। इसके लिये (Crocus sat-30) क्राकस स्टीवा-30 की तीन खुराकें तीन तीन घंन्टे बाद दी और उस को आराम आगया।
335-स्नेहा 35 साल की दाई पसली में नीचे ओवरी के ऊपर बहुत दर्द था ह ल्का सा स्पर्श भी सहन न ही कर पाती थी। Apis-30 की तीन खुराकों सेही उसे आराम आगया
याद रहे यदि दर्द दायीं ओवरी में हो तोApis और बाई ओर हो तो Lachesis -30 प्रमुख दवा है।
336-सुमन 16 साल के आखों के मांस के पट्ठे कम जोर रहने के कारण सर में काफी दर्द होता था इसके लिये Ruta-30 दिन में तीन बार दी दो दिन में ही आराम आ गया ।
337-अंकुर 12 साल कुछ भी पीता तो नाक के रास्ते बाहर आ जाता पेट तक पहुंच ही न पाता। ए स के लि ये Ignatia-30 देने से लाभ हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें