शनिवार, 21 मार्च 2015

होम्योपैथी अपनायें कब्ज दूर भगायें

होम्योपैथी अपनायें कब्ज दूर भगायें
आज कल हम देखते है कि हर एक व्यक्ति कब्ज से परेशान है ज्यादातर कब्ज अधिक मात्रा में गरिष्ठ भोजन ,गरम मसालेदार छोला,पनीर आदि की सब्जी पूडी, पराठा, मैगी, चाऊमीन,समोसा, डोसा, आदि फ़ास्ट फ़ूड, मांस ,मछ्ली, आदि का सेवन अधिक करने के कारण  होता है इस में जलीय अंश कम होने के कारण मल सूखजाता है।अधिक समय तक मल आंतों में रहने के कारण वह सडने लगता है जिससे पाचन क्रिया कमजोर पड जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप खाने के प्रति अरुचि, भूख का अभाव,सिरदर्द व उल्टी जीभ पर मैल की पर्त जमना स्वाद हीनता पेट में भारीपन तथा तनाव मालूम होना इसके साथ खट्टी व कडवी डकारें व जलन भी हो सकती है।
अधिक दिनो तक कब्ज होने के कारण अजीर्ण अपच कोलिक, गैस्ट्रिक, पेप्टिक अल्सर,एसीडिटी,बबासीर, पेचिस,वीर्यस्खलन, नींदनआना,खूनकीकमी आदि अनेक व्याधियां शरीर में अपना घर बना लेती है।इन समस्याओं से बचने के लिये हम निम्न लिखित दवाओं का सेवन कर इन व्याधियों से छुटकारा पासकते है।
1-नक्स वोमिका NuxVomika
दिन भर कुर्सी पर बैठ कर काम करने के कारण पेट साफ़ न होना बारबार मल त्याग हेतु प्रयास करना स्वभाव में चिडचिडा पन होने पर NuxVomika-30 की 10-10 बूंद एक चौथाई कप पानी के साथ सुबह शाम कुछ दिनों तक लेने से कब्ज की समस्या से आराम आजाता है।  
2-प्लम्बममेट- (Plumbummet)
कब्ज के साथसाथ शूल बेदना होना,पेट साफ़ न होना अफ़रा, पेट में भारीपन,मल काला गांठदार,मल छोटे गेंद के समान गोल होने जैसे  लछ्ण मिलने पर प्लम्बममेट-30 की 10-10 बूंद एक चौथाई कप पानी के साथ सुबह शाम कुछ दिनों तक लेने से से आराम आजाता है।  
3-एल्युमिना(Alumima)
कई दिनो का जमा हुआ सूखामल बकरी की लेंडी की तरह जोर लगाने पर मल होना। गुदा की कार्य छ्मता कमजोर पडना जैसे  लछ्ण मिलने पर Alumima-30 की 10-10 बूंद एक चौथाई कप पानी के साथ सुबह शाम कुछ दिनों तक लेने से से आराम आजाता है।  
4- ब्रायोनिया- (Bryonia)
रोगी को पाखाने की हाजत न होना कडा जला सा गांठदार सूखामल होना वातजनित कब्ज,तथा स्त्रियों को गर्भावस्था के दौरान कब्ज की शिकायत होना, आंतों का ठीक ढंग से कार्य न करना, गर्म तासीर होना,जैसे  लछ्ण मिलने पर Bryonia-30 की 10-10 बूंद एक चौथाई कप पानी के साथ सुबह शाम कुछ दिनों तक लेने से से आराम आजाता है।
5-मैग्नीशिया म्यूर-
बच्चों के दांत निकलने के समय कब्ज की शिकायत होने पर बच्चों को बार बार अल्प मात्रा में भेड की मेंगनी की तरह का मल गुदा द्वार पर आकर टूट टूट कर गिरना जैसे  लछ्ण मिलने पर मैग्नीशिया म्यूर-की 10-10 बूंद एक चौथाई कप पानी के साथ सुबह शाम कुछ दिनों तक लेने से से आराम आजाता है।
6-ग्रेफ़ाइटिस-
गांठदार कडा मल पर आंव लिपटी हुई कई दिनों तक मल न होने, स्त्रियों को मासिक स्राव देर से होने के साथ लम्बी गांठों वाला मल  के कारण  गुदा का छिल जाना।जैसे लछ्ण मिलने  पर ग्रेफ़ाइटिस-30की 10-10 बूंद एक चौथाई कप पानी के साथ सुबह शाम कुछ दिनों तक लेने से से आराम आजाता है।
7-लाइको पोडियम (LycoPodium)
सूखा तथा कडे मल का बडे कष्ट के साथ थोडी मात्रा में निकलना ,पाखाना की हाजत होने पर भी पाखाना न होना। पेट में आवाज होना,पेट के निचले हिस्से में गैस के कारण भारीपन महसूस होनाजैसे लछ्ण मिलने  पर  LycoPodium-30 की 10-10 बूंद एक चौथाई कप पानी के साथ सुबह शाम कुछ दिनों तक लेने से कब्ज की समस्या से आराम आजाता है।
8-हाइड्रास्टिस-(HyadrastisQ)
सुबह के नाश्ते से पहले इस औषधि के मूल अर्क को दो बूंद के मात्रा में कई दि्नों तक सेवन करते रहने से कब्ज में लाभ होता है। यदि केवल कब्ज की ही शिकायत हो तो हाइड्रास्टिस नक्सवोम की अपेक्षा अच्छा काम करती है।
9-एसिड नाइट्रिक(AcidNatric)
मल बहुत थोडा थोडा होना मल हो जाने के बाद घन्टों कटने जैसा गुदाद्वार में दर्द और जलन महसूस होना मल के साथ रक्त आना बबासीर की शिकायत होना जैसे लछ्ण मिलने  पर AcidNatric-30 की 10-10 बूंद एक चौथाई कप पानी के साथ सुबह शाम कुछ दिनों तक लेने से कब्ज की समस्या से आराम आजाता है।
10-फ़ास्फ़ोरस(Phasphorus)
कुत्ते के मल की तरह लंम्बे बडे टुकडे में मल होना, प्यास अधिक होना जैसे लछ्ण मिलने  पर दुबले.पतले लम्बे गोरे रंग के रोगियों मे अधिक कारगर
इसके अतरिक्त बायोकैमिक न० 4 की 4- 4 गोलिंयां सुबह शाम लेने से काफ़ी लाभ मिलता है
खानपान
कब्ज से बचने के लिये तली हुयी चीजों से बचना चाहिये सलाद और रेशेदार सब्जियों का अधिक से अधिक  सेवन करना चाहिये। पानी अधिक मात्रा में पियें



शनिवार, 14 मार्च 2015

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-19

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-19
281-सुधारानी 23 साल का पैर कुचल गया Arnica-30 लेने से आराम नही मिला  दर्द पैर के अगूंठे से ऊपर टांग तक पहुंच गयाथा।इसके लिये Hypericum-200 की तीन खुराकें 15-15 मिनट के अन्तर से दी दर्द में आराम आगया।याद रहे पैर या हाथ की उंग लियों की चोट के लिये Hypericum अच्छी दवा है।

282-ब्रजेश 35 साल के पिछ्ले 3 महीने से Epigabtrium में दर्द होता था दर्द के कारण रात को सो भी न ही सकता था।दर्द रात को ही होता| सुबह होते होते बिल्कुल ठीक हो जाता, सेक करने से आराम आ जाता।इसके लिये Megnesia phos-200 देने से आराम आगया। अगले दिन Syphilinum-200 की एक खुराक देने से दर्द बिल्कुल ठीक हो गया।

283-रमेश 16 साल  दीवाली परआतिशबाजी की एक दुर्घटना के बाद उस की दाई बाजू  काट्नी पडी कुछ बर्ष बाद कटी हुई बाजू बाले स्थान पर नाडी में दर्द हुआ। AliiumCepa-200  की 3 खुराकें एक सप्ताह तक देने से दर्द में आराम आगया।

284-श्री प्रकाश 33 साल को सिगरेट पीने की लत पड गयी थी डाक्टरों ने कहा कि यदि तुमने सिगरेट पीना नही छोडा तो तुम्हे कैंसर हो जायेगा। इस के लिये Tabacum-200 की तीन खुराक रोज देने से कुछ ही महीनो में उस की सिगरेट पीने की  आद्त छूट गयी।

285-संजय 35 साल  जब भी खाना खाता  तो उसका शरीर एक दम से सुस्त पड जाता हाथ पैरों में थकान हो जाती Clematis Erecta-30 देने से मरीज को आराम आगया।

286-मनोज 23 साल अपनी आंखे हमेशा मलता रह्ता उस की पलकों में हमेशा खारिश होती रह्ती  कब्ज की शिकायत बनी ही रह्ती उसके घर में खाना पकाने के  अधिकांश बर्तन  एलूमिनियम के ही थे जिन मे चाय से लेकर खाना सभी बनाया जाता था जिस से वह एलूमिनियम के  जहर का शिकार हो गया था इसके लिये उसे कुछ दिन तक Alumina-30 की तीन खुराकें प्रति दिन दी इससे  उसे आराम मिल गया|

287-सुमन 35 साल बैठी हुई हमेशा जंम्हाई लेती रहती या बार बार सारे शरीर को बार बार सीधा  करके खींचती रह्ती Amyl Ntrite-30  -की तीन खुराकें  रोज एक सप्ताह तक देने से उसे आराम आगया।

288-राज बाला 17 साल बहुत कमजोर थी उसका बच्चा भी बहुत कमजोर था कमजोरी के कारण ब्च्चे के जन्म के समय से ही राज बाला को बेहोशी के दौरे आने शुरु हो गये थे  इसकेलिये Amyl Nitrite -30 की दो खुराकें प्रति दिन एक सप्ताह तक दी इससे उसे दौरे आने  बन्द होगये|

289-राजेश 23 साल के पेट में सदा कोई न कोई तक लीफ़ रहती कभी पेट दर्द, कभी टटिट्यां, कभी बहुत दुर्गंन्ध बाली गैस निकालता  उस के पेटू पन से घर के सभी सदस्य परेशान थे अधिक खाने के कारण उसकी पाचन शक्ति खराब हो गई थी। इसके लि ये AbiesCanadensis-30 की दो खुराकें कुछ दिन त क लेने से आराम आ गया।

शुक्रवार, 6 मार्च 2015

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-18

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-18

261-राजेश 34 साल के पैर  में चीर पड गये  उन में दर्द भी होता था Petroleum- 30 देने से यह तक लीफ़ ठीक हो गयी।

262-संजीव 3 साल को खांसी के साथ उल्टी आती AntimTart-30  की तीन खुराकें देने से उसे आराम आ गया

263-सीमा 35 साल की पीठ में बहुत तेज दर्द होता था। आराम करने से दर्द बढ जाता हिलने डुलने से कम हो जाता था ये दर्द जोड की हड्डी बढने के कारण हो रहा था Calcrea Flour 1M कीएक खुराक प्रति सप्ताह  देने से कुछ ही हप्तो में आराम मिल गया  याद रहे शरीर  के किसी हिस्से के जोड की  हड्डी बढ जाये और उसके कारण दर्द होतो Calcrea Flour से आराम आजाता है।

264-सोनी गुप्ता 35 साल की पीठ में दर्द था।खांसी करते बक्त खुद व खुद पेशाब निकल जाती थी  Causticum-200 देने से उसे आगया।

265-अमन 5 साल  को रात को सोते समय बिस्तर पर पेशाब कर देताThyroidium-1M की तीन खुराकें देने से यह तकलीफ़ दूर होगयी

266-मंजू 18 साल पेट में से गन्दी ह वा ब हुत ऊंची आवाज से नि क  ल ती उ स की ट्ट्टी में से ब हुत ब द बू आती  थी Sulphur-1M की एक खुराक  रोज देने से तीन  उसे दिन में  आराम आगया।

267-गुरमीत 6 साल होली के त्योहार पर भीगने के कारण शरीर में दर्द और बुखार आगया RhusTox-1M की एक खुराक देने से उसे आराम आगया सर्दी में अचानक कोई तकलीफ़  सिर दर्द आदि बढ जाये तो Aconite-30 देने से आराम आ जाता है।

268-मनीष गुप्ता 28 साल को को पिछले कई दिनो से पेट की तकलीफ़ थी पेट में ऐंठन के साथ गडगड होती कई बार टटटी जाना पडता पेट के बाई ओर पसलियों के नीचे थोडा दबाने से काफ़ी दर्द होता कुछ दिनपहले मलेरिया बुखार हुया था जिसके लिये  उसने कुनैन की गोली कुछ माह तक ली थी जिससे बुखार दब गया था लेकिन कुनैन का असर शरीर में अब भी था इसके लिये NatrumMure1M की एक खुराक दी जिससे बुखार बापिस आया और उस के पेट का दर्द दूर हो गया।

269-सलीम के हाथ में लोहे की कील चुभ गयी जिसे उसने खींच कर निकाल दिया था लेकिन दो दिन बाद उसका अंगूठा सूजा हुया था काफ़ी दर्द भी हो र हा था  दर्द बांह में ऊपर की ओर बड रहा था  इसके लिये Ledumpal -200 की दो खुराकें टिटनस के असर को दूर करने के लिये दी  दूसरे दिन Heeper sulph-30  की दो खुराकें दी जिससे दर्द और सूजन दोनो दूर हो गयी।

270-सनी 6 साल के पेट में कीडे थे Sina-200 देने से आराम नही मिला कुछ दिन बाद पेट में फ़िर कीडे होगये Scirrihinum-200 देने से उसको पूरा आराम आगया।

271-नरेन्द्र 20  साल को बहुत कमजोरी महसूस होती मामूली काम करने से ही थकान होजाती कब्ज इतनी सख्त  की टटटी उंगली से खुरचकर बाहर निकालनी पडती रात में स्वप्न में वीर्य निकल जाता इस के लिये (Selenium -200 ) की दो खु राकें देने से उसकी सारी परेशानी दूर हो गयी|

272-सुनीता10  साल के पेट की चमडी के नीचे(Sist) गांठे थी इनको दबाने से दर्द होता था। CarboAnimalis-200  की एक खुराक रोज देने देने से कुछ ही दिनों में सिस्ट का आकार कम हो गया 15  दिनो में सिस्ट एक दम सही हो गयी।

273-राम मोहन एक दुकान मे मुनीम था उसको सिर दर्द की शिकायत थी Nuxvomica-200 की एक खुराक रोज शाम को तीन दिन तक देने से सिर दर्द में आराम आगया।याद रहे यदि सिरदर्द का कारण अधिक परेशानी या थकान रहे तो Arnica-200 देने से आराम आ जाता है।

274-राकेश 18 साल के हाथों के पोटे (Tips)और पैरों की उंगलिया सुन्न हो जाती। सुबह उठने पर हाथों की उंगलिया दबाने पर ही उनमें चेतना आती।Aconite-30 की तीन खुराकें लेने से उसे आराम आगया।

275-सुप्रिया 5 साल कुछ भी खाती तुरन्त टटटी आ जाती कई बार तो खाना खाते ही दस्त के लिये शौचालय की ओर भागना पडता  इसके लिये AregntinumNitricum-की तीन खुराकें दी और उसे  आराम आगया। स्मरण रहे जब खाते ही टटटी का दबाब पडे तो उसके लिये Aregntinum Nitricum देने से आराम आ जाता है। जब खाते ही पेटदर्द शुरु हो जाये तो Lycopodium-30 ,NuxMosch,या KaliBichrome लछ्ण के आधार पर इनमें से कोई एक दवा का सेवन करने से लाभ मिल जाता है।

276-शैली 14 साल को सूखी खांसी ने तंग कर रक्खा था जैसे ही शाम होती खांसी बढ जाती रात को वह सो भी न पाती खांसी की बजह से उसे उठ उठ कर बैठना पडता Sticta-200 देने से उसकी खांसी ठीक होगयी।

277-पूजा 25 साल की आंख की पलक पर बारबार (गुहेरी ) फ़ुंसीहोजाती (Staphysagria-30)  की एक खुराक तीन दिन तक रोज लेने से गुहेरी ठीक होगयी।
जगदीश कुमार 40 साल के घुटने में दर्द हो रहा था घुटने में दर्द  बाली जगह पर अधिक गर्माह्ट भी थी और दर्द भी वही पर अधिक था Sticta-200 देने से आराम आ गया।।

278-सुरेखा 35 साल को हर माह बारी में बहुत रक्तबहाब होता था और कई कई दिन तक चलता रह्ता था यह समस्या उसे पिछली बार  गर्भ गिरने के बाद से शुरु हुई थी  इसके लिये  Sulphur-1M की एक खुराक अमावस से दो दिन बाद देने से माहवारी साधारण हो गयी।

279-अनिल 26 साल को हर समय पेशाब की हाजत होती  परन्तु दो चार बूंद ही पेशाब निकलता और हाजत बनी ही रहती पेशाब में जलन नही होती  NuxVomica-30 की दो खुराकें देने से उसे आराम आ गया।
280-राम जी 30 साल को गले और चमडी  के रोगो ने परेशान कर रक्खा था रोगी को पूर्व में सिफ़लिस की बीमारी रही थी इस आधार पर रोगी को Sypilinum-1M  की एक खुराक प्रति सप्ताह देने से  

   



 







सोमवार, 2 मार्च 2015

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-17

होम्योपेथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-17

241-मालती 45 साल  पेट का आप्रेशन कुछ माह पूर्व हुआ था चीरे का घाव तो मिट गया था लेकिन अभी उस स्थान पर दर्द होता रहता था Staphysagria-200  देने से यह दर्द बन्द हो गया। याद रक्खो किसी तेज हथियार के कट जाने पर दर्द चाहे नया हो या पुराना  दर्द में आराम Staphysagria  से आता है।

242- मनोज 30 साल को आये दिन रेशा जुकाम बना रहता कुछ माह पहले उसका sinus का अप्रेशन भी हुया था sinus के लिये उसे silicea-200  की एक खुराक हर 15 दिन के अन्तर से दी KaliBich-30 की 4 खुराकें प्रति दिन कुछ माह तक देने से आराम आगया।

243-बलबीरसिंह 55 साल का अंगअंग दुखता था यह दर्द हडिडयों में होता था। Aurum Met-200 की तीन खुराकों से ही दर्द में आराम आगया।

244-माया देवी 45 साल को बबासीर (Piles) की शिकायत  थी टटटी करते समय मलद्वार से अंगूर जैसे मस्से बाहर आजाते टटटी जाने केसमय और बाद में भी  काफ़ी देर तक दर्द होता रहताAloe-200 देने से आराम आगया याद रक्खो बबासीर में मलद्वार से अंगूर जैसे मस्से बाहर आजाते हों तो  Aloe से आराम आजाता है।

245-राजेश 32 साल बबासीर के कारण बैठ नही पाता था बैठने से दर्द बहुत बढ जाता था Ignatia-30 देने से आराम आगया।

246-रमेश 70 साल को पेशाब की नली में हर समय दर्द रह्ता केवल उसी वक्त दर्द में आराम आता जब वह पेशाब कर रहा होता Staphysagria-30 देने से आराम आगया।इस बिशेष लछण के लिये से Staphysagria  ही दवा है ।

247-संजय शर्मा 38 साल का पेट पिछले एक बर्ष से खराब रह रहा था दिन में कई बार पतले  दस्त आते उस्की यह तकलीफ़ तब से शुरु हुई जब उसने एक बार बारातमें  खूब गर्म दूध पीलिया था । सीपिया-200  की दो खुराको से उसे आराम गया इस तकलीफ़ के लिये सीपिया अच्छी दवा है ।

248-राम जीवन उम्र साठ साल पेशाब और पाखाना करने में अत्यधिक कष्ट इस के लिये
1-Nux Vomica-200 रात
२-LycoPodium-200 सुबह
उक्त दवायें 1 माह तक दी पूरी तरह आराम आगया।

249-भगबती चार साल दोनो पैरों में पोलियो घिसट कर चलती थी बचपन में एक बार निमोनिया  बोन टीबी की शिकायत थी इस आधार पर TubuerCulinum-1m की एक खुराक सप्ताह में दी यही दवा आगे 3  माह तक दी पूरी तरह आराम आगया।

250-रुचि 16 साल रेशा,जुकाम ,छीकें, और आंखों की पलकें भारी थीं Gelsimium-200 देने से आराम आगया।

251-रश्मी 23 साल जब भी पढने के लिये बैठती जुकाम ,छीकें, और आंखों से पानी निकलना चालू  हो जाता ,पलकें भारी हो जाती लेकिनजब भी कोई मेहनत का काम करती तो कोई परेशानी नही होती।Sepia-200  देने से उसे आराम आगया।सीपिया का बिशेष गुण है किरोगी को तेज क सरत करने से जैसे नाच, दौड, करने आदि से आराम मिलता है।

252-अनुष्का 10 साल को पेट दर्द की शिकायत थी लेकिन इस दर्द की बिशेषता थी कि आगे झुकने से बढता था Dioscoria-30 देने से उसे आराम आगया।याद रक्खो यदि शाकाहारी भोजन से बदपरेहजी से हो तो Pulsatilla-30 दे।यदि मांसा हारी भोजन से बदपरहेजी हो तो Nuxvomica-30  देने से आराम आ जाता है।

253-पेट दर्द की शिकायत में यदि आगे झुकने से आराम मिलता हो तो Colocynthis-30 देने से आराम आ जाता है।

254-पेट दर्द की शिकायत में  यदि गर्म सेक से आराम आये तो MagPhos-30 देने से आराम आ जाता है।

255-राज श्री 15 साल  को लेटने पर चक्कर आने लगते Beladona-30  देने से आराम आ गया लेटने पर चक्कर आने  की  दवा Beladona है।
256-राजबीर40 साल के हाथ की चमडी काली हो गयी(Dry Eczema) था Kali Ars-200  की दो खुराकों से ही आराम आगया।

257-विशाल 20 साल को एक दम से सारे शरीर पर खुजली के साथ सारे शरीर पर पित्ति (Urticaria)  निकल आयी कुछ देर बाद अपने आप ठीक हो गयी। Apis-30  देने से आराम आ गया।

258-अमन 15 साल के दिन में बरसात में भीगने के कारण कान में तेज दर्द होने लगा RhusTox -1 M  की दो खुराकें देने से आराम आ गया।

259-राजीव 44 साल की पीठ के नीचे के हिस्से में बहुत दर्द था ऐसा महसूस होता कि पीठ में हवा सी भरगयी हो Aesculus-Hip-200 की तीन खुराकों में ही उसे आराम आगया।

260-नैन्सी 5  साल की की बाजू में खारिस थी सूखा(Eczema)  एग्जीमा था Kali Ars -200 एक खुराक रोज तीन दिन देने से उसका Eczema  ठीक हो गया।