शनिवार, 4 जुलाई 2015

होम्यो पैथी की प्रमुख औषधियां भाग-2

होम्यो पैथी की प्रमुख औषधियां भाग-2
=====================
BELADONA
==========
गले के अन्दर दर्द लालामी
धूप में निकलने से सिर दर्द
दांत निकलते समय बुखार और वेहोशी के दौरे आने पर
लेटने पर चक्कर आने पर
कान लाल हो जायें छूने से भी दर्द हो
सोते समय  बिस्तर  पर पेशाब हो जाये
BRYONIA
==========
सख्त कब्ज तीन चार दिन तक ट्ट्टी न आये टटटी करने पर सूखे टुकडे आयें
अचानक  थकावट के लछ्ण महसूस हो शरीर बेजान सा हो जाये
प्लूरिसी होने पर (पसली में पानी भर जाने पर)
गर्दन के अकड जाने पर दर्द न हो
खेल देखने या खेलने से सिर दर्द हो
मौसम बदलने पर दिन में गर्मी रात में सर्दी होने पर बदन दर्द शरीर में अकडन
बुखार,आंखे लाल
पिण्डलियों में ऎंठन पैर दबाने को मन करे चलने में लाचारी
CASTICUM
===========
पैरों की आह्ट की गूंज कानों में सुनाई दे
गले में जलन ऐसा महसूस हो जैसे चूने पर पानी डाल दिया उस की भाप गले में महसूस हो
पीठ दर्द.
खांसते समय पेशाब निकलजाये
बुडापे में बिस्तर पर पेशाब हो जाये
आग से जलने की बाद व्यक्ति की सेहत खराब  होने पर
शरीर का कोई अंग सुन्न पड जाये या लकवा मार जाये
पाखाना जाने पर मल द्वार सुन्न पड जाये या लकवा मार जाये
मुंह का जबडा खोलने में दर्द हो
CHINA
=======
बिना दर्द के पतले दस्त होने पर
पेट में अ फ़ रा गैस पास न हो
पेचिस बिना दर्द के
अधिक रक्त स्राव से आई कम जोरी
हर समय पेशाब की हाजत मल द्वार और मूत्र द्वार के बीच हमेशा पेशाब भ रे होने का अह सास हो ने पर
कम जोरी के कारण मुंह का स्वाद कडवा
ब्लड प्रेशर लो होने पर
CINA
=======
अधिक भूख
बद मिजाज स्वभाव
हर बर्ष र्मौसम बदलने पर होने बाली खांसी
पेट के कीडों के कारण  रात को बच्चा दांत किट किटाये, स्वभाव में चिडचिडा पन हो
सांय काल के समय निश्चित समय पर होने बाला सिर दर्द
निश्चित समय पर होने बाले बुखार में
बच्चा बिस्तर पर पेशाब कर दे
अधिक भूख लगे जीभ साफ़ खांसी,पेट दर्द कीडों के कारण
CONIUM
==========
पढाई में मन न लगना
अचानक चलते चलते गिर जाना हाथ पैरों की ताकत चली जाना
कुर्सी पर पैर रखने से दर्द हो लटकाने से आराम आये
कान में मैल ज म जाने पर
चोट लगने से गूमड पड जाये
शरीर में हाथ पैर में गिल्टियों को समाप्त करने में
IGNATIA
=========
हांथों में  कंपकपी होने पर
दु:ख ,पुत्र शोक सगे सम्बधियों की मौत के कारण से आई निराशा
खाना खाते समय गाल की खाल अन्दर से कट जाने पर
बबासीर के मस्सों के कारण कुर्सी पर बैठने में परेशानी खडे रहने पर दर्द कम
दूध पानी या कोई तरल पदार्थ मुंह द्वारा लेने पर नाक द्वारा निकल जाने पर
ऐसी खांसी जो खडे रहने पर बडे  चलने पर शान्त हो जाये
खाली पेट में  डकार अन्न नली में जलन
खारिश खुज लाने से और बडे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें