गुरुवार, 25 जून 2015

होम्यो पैथी की प्रमुख औषधियां

होम्यो पैथी की प्रमुख औषधियां
=====================
ACONITE
========
दहशत से तकलीफ़ होने पर,
डरावनी फ़िल्म देखने के कारण रात को चौंक पडना
उंगलियों के पोरों केसुन्न होना
सर्द मौसम में अचानक खांसी
फ़ेफ़डों में पानी की शिकायत (प्लूरिसी)होने पर
बांयी ओर छाती में दर्द होने पर
बुखार,तेज प्यास,गले में दर्द होने पर
बच्चे को दस्त का कारण रात को बच्चे की मां ने आइसक्रीम खाली हो
AGARICUS
===========
सांस रोकने से सिरदर्द
उठते बैठते पैरों में कंपकंपी
लिंग भोग के बाद सारे बदन में खारिस
सर्दी के मौसम में पैर की उंगलियों में लालामी,खारिस सूजन
बांये फ़फ़डें में पसली के नीचे तेज दर्द
रीड की हड्डी में दर्द
ALUMINA
=========
कब्ज के कारण पैरों में भारीपन
पैरों के तलवे असंवेदन शील चलने पर महसूस हो जैसे रुई पर चल रहे हों
आलू से एलर्जी पेट दर्द
डिब्बे का दूध पीने से ब्च्चे को दस्त हों
एल्यु मिनियम के बर्तन में खाना खाने या प्रयोग करने से एलर्जी
एयर कण्डीशनर में लेटने से बदन दर्द
सेवेरे उठने पर खांसी,छीकें
नमकीन या खट्टी मसाले दार चीज खाने से खांसी
आंखों में खुस्की के कारण खुजली
AMMONIUM CARB
================
सर्दी, जुकाम ,टांन्सिल, जुकाम के कारण नाक बन्द मुंह खोल कर सांस लेना
बलगम निकलने में कठनाई
नहाने से दिल की धडकन बढे
खाना खाते समय पिछले दांतों मे दर्द जिसके कारण आगे के दांतों से खाना खा सके
सोते समय नाक बन्द
AMMONIUMMUREATICUM
=====================
जांघो के रगडने से रेसिस पड जायें
चेहरे की फ़ुंसियों में अत्यधिक जलन
सख्त कब्ज,गन्दी गैस पास हो
ANTIMONIUM CRUDUM
====================
दूध पीने की बाद पल्टी
भूख लगे जीभ सफ़ेद
अच्छे भले बच्चे का अचानक मूड बिगड जाये
दरिया या नदी में नहाने के कारण  पुराना सर दर्द
चेहरे गर्दन पर पतले मस्से
ARNICA
========
साइटिका का दर्द
अधिक बोलने से गला बैठना
बीमार होने पर रोगी अपने को सही बताये
कान में चोट लगने पर दर्द एवं सूजन में
सिर दर्द दिमागी काम करने से
घुटने पर या शरीर के किसी हिस्से पर सफ़ेद रंग की दर्द युक्त घनी फ़ुंसिंयां
बैल्डिंग देखने के कारण आंखों में दर्द
नकसीर फ़ूटना
टांगों के ऊपरी हिस्से में नीले निशान
रोने पर खांसी शुरु हो जाये
आकस्मिक अघात सदमा
बजन उठाने से नसों में खिंचाव के काण दर्द




 






सोमवार, 22 जून 2015

होम्योपैथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग-25

होम्योपैथी अपनायें रोग दूर भगायें भाग25

353-रमा शर्मा 45 वर्ष का यूटरस (uterus) नीचे की ओर बारबार खिसक जाता था (uterine prolapse) की उसे काफ़ी समय से समस्या थी।इस के साथ जब भी वह बहते हुये पानी को देखती तो उसे पेशाब की हाजत हो जाती  इसके लिये(Lyssin-1M) की दो खुराकें प्रति दिन एक सप्ताह तक दी रोग ठीक हो गया।

354-दलबीर आयु 24 वर्ष के हांथों और उंगलियों के बीच पैरों के टखनों पर उंगलियों के जोडों पर और हथेलियों पर बहुत खारिश होती थी इसके साथ साथ उसे स्वप्न दोष की भी शिकायत थी । इस के लिये (selenium-200)  की दो खुराकें प्रति दिन कुछ दिनों तक दी जिससे कुछ ही दिनो में खारिश और स्वप्न दोष की  बीमारी में आराम आगया।

355-सुरेन्द्र सिंह आयु 13 साल को गले में बहुत तेज दर्द था Mercsol, Beladona   दबा से आराम न मिलने पर गले का मुयायना करने पर देखा तो सूजन तो अधिक नही थी लेकिन गले में दर्द बहुत था ।इसके लिये(Diptherinum-1M) की कुछ खुराकें देने पर रोगी के  गले के दर्द और सूजन में आराम आगया।

356-सुरभी 14 साल को कुछ दिन पहले निमोनिंया हुया था जो इलाज से ठीक हो गया था लेकिन उस के बाद उस की सांस फ़ूलने की समस्या शुरु हो गयी थी इस के लिये (Antimonium-Arsenicosum-30)  की  चार खुराकें प्रति दिन  एक सप्ताह तक दी उसे आराम आ गया । याद रहे निमोनिंया या प्लुरिसी के बाद हुये उपसर्ग के लिए (Antimonium-Arsenicosum) प्रभावी  दवा है।

357-राजेश 5 साल को पिछ्ले आठ दस दिनो से शरीर में बहुत खुजली शुरु हो जाती उस की खुजली में आराम खुज लाने से नही आता बल्कि खुज ली में आराम सहलाने से आता। खुजली शाम से लेकर रात तक काफ़ी बढ जाती  इस के लिये Croton Tig-200   दो खुराकें दी  खुजली में आराम आगया।

358-सुप्रिया 24साल को Lachorea  की तकलीफ़ थी जिसमें अग्रेजी इलाज से आराम आगया लेकिन बुखार पीछे लग गया इसके लिये Ceanothus-200 की दो खुराकें तीन दिन तक देने से बुखार में आराम आगया स्मरण रहे जब  (Lachorea ) लिकोरिया या माहवारी के वेग को अग्रेजी दवा से दवाया जाये उस्के बाद कोई उपसर्ग पैदा हो जाये तो Ceanothus दवा से आराम आजाता है।

359-रमेश 15 साल का स्वास्थ पिछ्ले एक साल से ठीक नही  रह रहा था ये सारी परेशानी पिछ्ले साल से शुरु हुयी थी जब से वह  एक दुर्घटना में आग से जल गया था इस के पहले वह एक दम स्वस्थ था उस्को कभी सिर में  दर्द भी नही हुआ था।  Casticum-200 की दो खुराकें प्रति दिन एक सप्ताह तक लेने से उसकी सेहत वापस आगयी याद रहे जलने के बाद यदि किसी व्यक्ति की सेह्त बिगड जाये तो Casticum  से आराम मिल जाता है।

360-रोशनी 14 साल की छाती में दूध उतर आया तो वह बहुत घबरा गयी घर बाले भी कुंवारी लडकी के छाती में दूध उतर आने के लिये चिन्तत थे पूछने पर पता चला कि पिछ्ले महीने से उसे माह बारी भी न ही हुई थी  इस्के लिये MercSol-1M  की एक खुराक प्रतिदिन एक सप्ताह तक देने से उसे आराम आ गया उस की दुबारा माह बारी भी शुरु हो गयी और छाती का दूध भी सूख   गया। याद रहे लडकों की छाती में भी यदि दूध उतर आये तो MercSol  देने से लाभ मिल जाता है।

361-आसू 16 साल को थोडा सा काम करने से ही सांस चढ जाती स्कूल में प्रार्थना में भी खडे रहना भी मुश्किल हो जाता  इसके लिये Lycopodium-200 दो खुराके प्रति दिन तीन दिन तक  देने से आराम आगया ।

362-सुमन जब तक किसी काम में लगी रह्ती या किसी से बात करती  तो उसे कोई तकलीफ़ नही होती लेकिन जब वह खाली बैठ्ती तो सिर दर्द, बदन दर्द कभी दिल घबराता आदि समस्यायें घेर लेती। अर्थात जिस दु:ख की ओर उसका ध्यान जाता वही तकलीफ़ उसे घेर लेती।इसके लिये OxalicAcid -30 की दो खुराकें प्रतिदिन एक सप्ताह तक देने से  उसे आराम आगया।

363-सुधा 28 साल का पेट खराब रहता था पेट में ऐठन होती दर्द भी होता थोडी ट्ट्टी आती परन्तु उस के बाद तुरन्त कुछ समय के लिये आराम आजाता। NuxVomica-30 देने से आराम आगया याद  रक्खो यदि ट्ट्टी करने के बाद आराम आ जाये तो NuxVomica दवाई से आराम आजाता है।  और यदि पेशाब करने के बाद आराम आये तो Lycopodium -30 दबा से आराम आ जाता है।

364-रागनी 30 साल दिन के समय ठीक ठाक रहती शाम होते ही जैसे जैसे अंधेरा बढता जाता तो उसे घबढाहट बढने लगती। इसके लिये Phosphorus-30  की दो खुराकें प्रति दिन चार दिनो तक देने से आराम आगया।

365-राधा 40 साल के पेट में  अफ़रा रह्ता कुछ भी खाती पेट में गैस बन जाती इस के लिये Argentum Nitricum -200  की दो खुराकें प्रतिदिन एक माह तक देने से आराम आ गया


शनिवार, 6 जून 2015

होम्योपैथी अपनायें मोटापा भगायें


साधना गुप्ता आयु 40 साल शाकाहारी मोटापा बजन70 किलो ग्राम ऊंचाई5 फ़ीट
लछ्ण-कब्ज सिर में दर्द तथा चक्कर।मासिक स्राव अधिक शारीरिक तथा मानसिक थकान ठ्ण्ड में परेशानी गर्मी में आराम,
मिक्सडेमा था TCH=111,T3=10.4,T4=8.50

(Normal Range-TSH=113,T3=10.5, T4=7.55)
उपरोक्त लछ्णके आधार पर
दिनांक से 7-2-2013
उपचार शुरु किया
1-Fucous VesiculosisQ15 drops X 3 T.D.befor mealX 30 days
2-Ammonbrom30 4gl X  3 T.D.after meal X 30 days
3-Thyroidinum-3 X 2 tabs X 3 T.D.after meal X 30 days
4-Calc.carb-30,4gl. X 3 T.D.after meal X 30 days
5-(Kali.Mure.-6x+Kali.Phos-6x+Netrum.Mure-6x+Calcaria.Phos-12x+Silicea-12x)1 tab.each 5tabs.X 3T.D X30 days
सलाह - नीबु पानी लेना, मार्निग वाक करना
30 दिन बाद
8-3-2013

1-PhytolaccaBerry-Q, 10dropes X 3T.D.X30Days
2-Thyroidinum-3 x,2 tabs X 3 T.D.after meal X 30 days
3-Calc.carb-30,4gl. X 3 T.D.after meal X 30 days
4--(Kali.Mure.-6x+Kali.Phos-6x+Netrum.Mure-6x+Calcaria.Phos-12x+Silicea-12x)1 tab.each 5tabs.X 3T.D X30 days
सलाह - नीबु पानी लेना, मार्निग वाक करना
60 दिन बाद
मासिक स्राव नारमल हो गया शरीर हल्का लगने लगा वजन 58 किलो ग्राम
 8 -4 -2013
उपचार
1-Thyroidinum-3 x,2 tabs X 3 T.D.after meal X 30 days
2-PhytolaccaBerry-Q, 10dropes X 3T.D.X30Days
3-(Kali.Mure.-6x+Kali.Phos-6x+Netrum.Mure-6x+Silicea-12x)1 tab.each 4tabs.X 4T.D X30 days
सलाह - नीबु पानी लेना, मार्निग वाक करना
90 दिन बाद
बजन 54 किलो ग्राम मिक्सडेमा नारमल होगया
TCH=105,T3=8.5,T4=2.5
उपचार
7-5-2013
1-PhytolaccaBerry-Q, 10dropes X 3T.D.X30Days
2-(Kali.Mure.-6x+Kali.Phos-6x+Netrum.Mure-6x+Silicea-12x)1 tab.each 4tabs.X 4T.D X30 days
120 दिन बाद
बजन 47.5 किलो ग्राम
उपचार
8-6-2013
1-(Kali.Mure.-6x+Kali.Phos-6x+Netrum.Mure-6x+Silicea-12x)1 tab.each 4tabs.X 4T.D X30 days
150 दिन बाद
बजन 46.4 किलो ग्राम , मोटापा नारमल हो गया
केस न० -2
राजेश कुमार 36 साल शाकाहारी मोटापा बजन 90 कि० ग्रा०ऊंचाई 5 फ़ीट,10 इंच
लछ्ण- कब्ज,सिर दर्द,गर्मी में परेशानी ठंण्ड में आराम मैथुन इच्छा में कमी।
उपचार
1-3-2013
1-Fucous VesiculosisQ15 drops X 3 T.D.befor mealX 30 days
2-Ammonbrom30 4gl X  3 T.D.after meal X 30 days
3-Graphites-30,4gl.X3T.Dafter meal X 30 days
4-Calc.carb-30,4gl. X 3 T.D.after meal X 30 days
5-(Kali.Mure.-6x+Kali.Phos-6x+Netrum.Mure-6x+Calcaria.Phos-12x+Silicea-12x)1 tab.each 5tabs.X 4T.D X30 days with hot water.
सलाह - नीबु पानी लेना, मार्निग वाक करना
30 दिन बाद
बजन 83 किलो ग्राम कब्ज तथा सिर दर्द ठीक हो गया।
उपचार
31-3-2013

1-Graphites-200 weekly 1 dose X, 30 days
2-PhytolaccaBerry-Q, 10dropes X 3T.D.X 30days
3-(Kali.Mure.-6x+Kali.Phos-6x+Netrum.Mure-6x+Silicea-12x)1 tab.each 4tabs.X 4T.D X30 days .
60 दिन बाद
बजन 78 किलो ग्राम
मैथुन इच्छा नार्मल शरीर हल्का लगने लगा
उपचार
29-4-2013
1-PhytolaccaBerry-Q, 10dropes X 3T.D.X 30days
2--(Kali.Mure.-6x+Kali.Phos-6x+Netrum.Mure-6x+Silicea-12x)1 tab.each 4tabs.X 4T.D X30 days
90 दिन  बाद
बजन 74 किलो ग्राम नारमल हो गया।

केस न०-3
श्रीमती मोना सिंह 22 साल मांसा हारी मोटापा
वजन 70 किग्रा०
ऊचांई-5 फ़ीट 3 इंच, कब्ज सिरदर्द। मासिक स्राव अनियमित, स्तन कठोर  कमर तथा जांघ में ज्यादा चर्बी कमर में दर्द जीभ सूखी प्यास नही तली वस्तु खाने से परेशानी बढजाती खुली हवा में आराम मिलता। मिक्सिडेमा था TSH=120,T3=7.5,T4=5.8
उपचार
4-6-2013
1-Fucous VesiculosisQ15 drops X 3 T.D.befor mealX 30 days
2-Thyroidinum-3 x,2 tabs X 3 T.D.after meal X 30 days
3-Pulsatila-200,weekly1 dose X30 days(1 dose=4globules)
4-PhytolaccaBerry-Q, 10dropes X 3T.D.X 30days
5-(Kali.Mure.-6x+Kali.Phos-6x+Netrum.Mure-6x+Calcaria.Phos-12x+Silicea-12x)1 tab.each 5tabs.X 4T.D X30 days
सलाह - नीबुपानीलेना, मार्निग वाक करना रोपस्किपिंगकरना,
30 दिन बाद
सिर दर्द में आराम मिल गया कब्ज ठीक हो गया बज न 65 किलो ग्राम
उपचार
3-7-2013
1-Thyroidinum-3 x,2 tabs X 3 T.D.after meal X 30 days
2-Pulsatila-200,weekly1 dose X30 days(1 dose=4globules)
3-PhytolaccaBerry-Q, 10dropes X 3T.D.X 30days
4-(Kali.Mure.-6x+Kali.Phos-6x+Netrum.Mure-6x+Silicea-12x)1 tab.each 4tabs.X 4T.D X30 days
सलाह - नीबुपानीलेना, मार्निग वाक करना रोप स्किपिंग करना
60 दिन बाद
मासिक स्राव नियमित हो गया दर्द  में भी आराम आगया स्तन सामान्य हो गये मिक्सिडेमा सामान्य हो गया
TSH=110,T3=7.0,T4=3.0
उपचार
3-8-2013
3-PhytolaccaBerry-Q, 10dropes X 3T.D.X 30days
4-(Kali.Mure.-6x+Kali.Phos-6x+Netrum.Mure-6x+Silicea-12x)1 tab.each 4tabs.X 4T.D X30 days
सलाह - नीबुपानीलेना, मार्निग वाक करना रोप स्किपिंग करना
90 दिन बाद
वजन 57 किलो ग्राम मोटापा ठीक हो गया।