रविवार, 28 फ़रवरी 2021

Start your business in Organic Farming Today

 Start your business in Organic Farming Today!

Attend the FREE Work shop by kuldeep tiwari on 28th February, Sunday at 8 PM.
Mr. kuldeep tiwari certi fied organic farming traner and the owner of profitable consumer organic brand.
Do not miss this opportunity and learn from the best in the Industry.

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

गेंदा की खेती....

 कमाइए प्रति एकड़ 5 से 7 लाख रुपये

गेंदा 🌼🌼 की खेती......
🏵️🌺🌻🌼🌷🏵️🥀🌺🌻🌼🌷🌻🌻🌼🌼
प्रति एकड़ पौधे लगभग 15000
पौधे से पौधे की दूरी 2 फ़ीट
लाइन से लाइन की दूरी 2 से 2.5 फ़ीट
प्रति पौधा उत्पादन लगभग 3.5 किलोग्राम
भारत में पुष्प व्यवसाय में गेंदा का महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि इसका धार्मिक तथा सामाजिक अवसरों पर वृहत् रूप में व्यवहार होता है। गेंदा फूल को पूजा अर्चना के अलावा शादी-ब्याह, जन्म दिन, सरकारी एवं निजी संस्थानों में आयोजित विभिन्न समारोहों के अवसर पर पंडाल, मंडप-द्वार तथा गाड़ी, सेज आदि सजाने एवं अतिथियों के स्वागतार्थ माला, बुके, फूलदान सजाने में भी इसका प्रयोग किया जाता है। गेंदा के फूल का उपयोग मुर्गी के भोजन के रूप में भी आजकल बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसके प्रयोग से मुर्गी के अंडे की जर्दी का रंग पीला हो जाता है, जिससे अण्डे की गुणवत्ता तो बढ़ती ही है, साथ ही आकर्षण भी बढ़ जाता है।
गेंदा के औषधीय गुण
अपनी औषधीय गुणों के कारण गेंदा का एक खास महत्व है। गेंदा के औषधीय गुण निम्नलिखित हैं-
कान दर्द में गेंदा के हरी पत्ती का रस कान में डालने पर दर्द दूर हो जाता है। खुजली, दिनाय तथा फोड़ा में हरी पत्ती का रस लगाने पर रोगाणु रोधी का काम करती है। अपरस की बीमारी में हरी पत्ती का रस लगाने से लाभ होता है। अन्दरूनी चोट या मोच में गेंदा के हरी पत्ती के रस से मालिश करने पर लाभ होता है।
साधारण कटने पर पत्तियों को मसलकर लगाने से खून का बहना बन्द हो जाता है।
फूलों का अर्क निकाल कर सेवन करने से खून शुद्ध होता है।
ताजे फूलों का रस खूनी बवासीर के लिए भी बहुत उपयोगी होता है।
गेंदा की खेती के लिए भूमि
गेंदा की खेती के लिए दोमट, मटियार दोमट एवं बलुआर दोमट भूमि सर्वोत्तम होती है जिसमें उचित जल निकास की व्यवस्था हो ।
भूमि की तैयारी
भूमि को समतल करने के बाद एक बार मिट्टी पलटने वाले हल से तथा 2-3 बार देशी हल या कल्टीवेटर से जुताई करके एवं पाटा चलाकर, मिट्टी को भुरभुरा बनाने एवं ककर पत्थर आदि को चुनकर बाहर निकाल दें तथा सुविधानुसार उचित आकार की क्यारियाँ बना दें।
व्यवसायिक किस्में
अधिक ऊपज लेने के लिए परम्परागत किस्मों की जगह केवल सुधरी किस्में ही बोनी चाहिए। गेंदा की कुछ प्रमुख उन्नत किस्में निम्न हैं -
1. अफ्रिकन गेंदा
इसके पौधे अनेक शाखाओं से युक्त लगभग 1 मीटर तक ऊँचे होते हैं, इनके फूल गोलाकार, बहुगुणी पंखुड़ियों वाले तथा पीले व नारंगी रंग का होता है। बड़े आकार के फूलों का व्यास 7-8 सेमी. होता है। इसमें कुछ बौनी किस्में भी होती हैं, जिनकी ऊँचाई सामान्यत: 20 सेमी. तक होती है। अफ्रिकन गेंदा के अन्तर्गत व्यवसायिक दृष्टिकोण से उगाये जाने वाले प्रभेद-पूसा नारंगी, पूसा वसन्तु अफ्रिकन येलो इत्यादि है।
2. फ्रांसीसी गेंदा
इस प्रजाति की ऊँचाई लगभग 25-30 सेमी. तक होती है इसमें अधिक शाखायें नहीं होती हैं किन्तु इसमें इतने अधिक पुष्प आते हैं कि पूरा का पूरा पौधा ही पुष्पों से ढँक जाता है। इस प्रजाति के कुछ उन्नत किस्मों में रेड ब्रोकेट, कपिड येलो, बोलेरो, बटन स्कोच इत्यादि है।
खाद एवं उर्वरक
गेंदा की अच्छी ऊपज है तो खेत की तैयारी से पहले 200 क्विंटल कम्पोस्ट प्रति हेक्टेयर की दर से मिट्टी में मिला दें । तत्पश्चात 120-160 किलो नेत्रजन, 60-80 किलो फास्फोरस एवं 60-80 किलोग्राम पोटाश का प्रयोग प्रति है क्टेयर की दर से करें। नेत्रजन की आधी मात्रा एवं फास्फोरस और पोटाश की पूरी मात्रा खेत की अन्तिम जुताई के समय मिट्टी में मिला दें। नेत्रजन की शेष आधी मात्रा पौधा रोप के 30-40 दिन के अन्दर प्रयोग करें।
गेंदा का प्रसारण
गेंदा का प्रसारण बीज एवं कटिंग दोनों विधि से होता है इसके लिए 300-400 ग्राम बीज प्रति है क्टर की आवश्यकता होती है जो 500 वर्ग मीटर के बीज शैय्या में तैयार किया जाता है, बीज शैय्या में बीज की गहराई 1 सेमी. से अधिक नहीं होना चाहिए। जब कटिंग द्वारा गेंदा का प्रसारण किया जाता है उसमें ध्यान रखना चाहिए कि हमेशा कटिंग नये स्वस्थ पौधे से लें जिसमें मात्र 1-2 फूल खिला हो, कटिंग का आकार 4 इंच (10 सेमी) लम्बा होना चाहिए। इस कटिंग पर रूटेक्स लगाकर बालू से भरे ट्रे में लगाना चाहिए। 20-22 दिन बाद इसे खेत में रोपाई करना चाहिए। रोपाई : गेंदा फूल खरीफ, रबी, जायद तीनों सीजन में बाजार की मांग के अनुसार उगाया जाता है। लेकिन इसके लगाने का उपयुक्त समय सितम्बर-अक्टूबर है। विभिन्न मौसम में अलग-अलग दूरी पर गेंदा लगाया जाता है जो निम्न है
खरीफ (जून से जुलाई) – 60 x 45 सेमी.
रबी (सितम्बर–अक्टूबर) – 45 x 45 सेमी.
जायद (फरवरी-मार्च) – 45 x 30 सेमी.
सिंचाई
खेत की नमी को देखते हुए 5-10 दिनों के अन्तराल पर गेंदा में सिंचाई करनी चाहिए। यदि वर्षा हो जाय तो सिंचाई नहीं करना चाहिए।
पिंचिंग
रोपाई के 30-40 दिन के अन्दर पौधे की मुख्य शाकीय कली को तोड़ देना चाहिए। इस क्रिया से यद्यपि फूल थोड़ा देर से आयेंगे, परन्तु प्रति पौधा फूल की संख्या एवं ऊपज में वृद्धि होती है। निकाई-गुड़ाई लगभग 15-20 दिन पर आवश्यकतानुसार निकाई-गुड़ाई करनी चाहिए। इससे भूमि में हवा का संचार ठीक संग से होता है एवं वांछित खरपतवार नष्ट हो जाते हैं। रोपाई के 60 से 70 दिन पर गेंदा में फूल आता है जो 90 से 100 दिनों तक आता रहता है। अतः फूल की तोड़ाई साधारणतया सायंकाल में की जाती है। फूल को थोड़ा डंठल के साथ तोड़ना श्रेयस्कर होता है। फूल का कार्टून जिसमें चारों तरफ एवं नीचे में अखबार फैलाकर रखना चाहिए एवं ऊपर से फिर अखबार से ढँक कर कार्टून बन्द करना चाहिए।
कीड़े और बीमारी
लीफ हापर, रेड स्पाइडर, इसे काफी नुकसान पहुँचाते हैं। इसके रोकथाम के लिए मैलाथियान 0.1 प्रतिशत का छिड़काव करें।
गेंदा में मोजेक, चूर्णी फफूद एवं फूटराट मुख्य रूप से लगता है। मोजेक लगे पौधे को उखाड़कर मिट्टी तले दबा दें एवं गेंदा में कीटनाशक दवा का छिड़काव करें जिससे मोजेक के विषाणु स्थानान्तरित करने वाले कीट का नियंत्रण हो इसका विस्तार एवं दूसरे पौधे में न हो। चूर्णी फफूद के नियंत्रण है तो 0.2 प्रतिशत गंधक का छिड़काव करें एवं फुटराट के नियंत्रण है तो इण्डोफिल एम-45 0.25 प्रतिशत का 2-3 बार छिड़काव करें।
आपका मित्र अखिल ठाकुर , कानपुर, उत्तरप्रदेश
मोबाइल 9305908861, 7068777300

रविवार, 10 जनवरी 2021

आमला कैंडी

 आमला कैंडी सबको बहुत पसंद आती है. बिन मौसम के आवला का फायदा लेना हो तो आवला कैंडी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. मुरब्बे की तरह एक्स्ट्रा चीनी consume करने का डर भी नहीं है और लम्बे समय तक आसानी से preserve भी कर सकते है. अक्सर लोग बच्चों के लिए कैंडी लाते हैं लेकिन स्वादिष्ट होने के कारण ये बहुत जल्द ख़त्म हो जाती है . मार्केट में अक्सर पिछले सीजन की रखी हुई आमला कैंडी ही मिलती है. यदि इसे घर पर बनाया जाये तो ताज़ी उपलब्ध होगी और जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगी.


#आवश्यक_सामग्री ----- आंवला - 1 किलोग्राम , चीनी - 700 ग्राम

#विधि ----- (1) आवले ठीक से साफ़ करके उबलते पानी में डाल दें पानी इतना ही रखें की आवले केवल डूब जाएँ. जब आंवले ठीक से पक कर उनकी फांके फटने लगे तो आंच बंद करके आवलों को बाहर पानी से बाहर निकाल कर ठंडा होने दें.

(2) अब आंवलों को हल्का दबाकर उनके बीज निकाल दें.

(3) किसी स्टील के बर्तन में बीज निकाले हुए आंवले की फांके डालकर ऊपर से चीनी डाल दें. लगभग 12 घंटे बाद आप देखेंगे की सब चीनी घुल गयी है और आवले तैर रहे हैं. इसे अभी ऐसे ही पड़ा रहने दें.

(4) दो दिन बाद आप देखेंगे की आंवलों का आकार पहले से कुछ सिकुड़ गया है और वो बर्तन की तली में बैठ गए हैं.

(5) जब सारे आवले बर्तन की तली में बैठ जाएँ तो इन्हें किसी छन्नी की सहायता से छान लें और जब सारा पानी निकल जाये तो धूप में सुखा लें.

(6) धूप में इतना ही सुखाएं की आवले की ऊपरी सतह की नमी ख़त्म हो जाये ज्यादा सुखा देने से ये कड़े हो जाते हैं. अब दो तीन चम्मच चीनी और दो छोटी इलायची आपस में पीसकर इस पाउडर को सूखे हुए आवलों पर छिड़क कर ठीक से मिक्स कर लें. और कांच के बर्तन में सुरक्षित रख लें.

यदि चटपटी बनानी हो तो आधा चम्मच काला नमक तीन चम्मच चीनी चौथाई चम्मच काली मिर्च चौथाई चम्मच दालचीनी मिलाकर पीसें और इससे कोटिंग करें.

ज्यादा मात्रा में बनाये तो चीनी और आवले का अनुपात यही रखें. चीनी कम लेने से ठीक नहीं बनता और जल्दी खराब हो जाता है चीनी ज्यादा रखने से आवले का पानी ज्यादा निकल जाता है और बहुत कड़े बनते हैं.

बुधवार, 27 मई 2020

नगर परिषद बालोतरा में 5 करोड़, 1 लाख (501 लाख) का खुलेआम घोटाला

बदमाशी तेरा आसरा।
नगर परिषद बालोतरा में 5 करोड़, 1 लाख (501 लाख) का खुलेआम घोटाला।
नगर परिषद बालोतरा द्वारा जारी ई निविदा क्रमांक न.पा.बा. / ई - निविदा / 2020 / 15101 दिनांक 24.02.2020 ई निविदा आमंत्रण सूचना 1-14 / 2020 आमंत्रित की गई। जिस पर मैने तुरंत प्रभाव से रोक लगा कर विधिवत कार्यवाही हेतु DLB और NPB सभापति को पत्र लिखे। क्योंकि इसमें विस्तृत घोटाला होना स्पष्ट प्रतीत हो रहा है। नगर परिषद बालोतरा द्वारा 14 कार्यों जिसमे साफ - सफाई, अनुबंधन पर कर्मचारी रखना, घर - घर कचरा संग्रहण एवं मैने विद मशीन कार्य कि एक निविदा क्रमांक न.पा.बा. / ई - निविदा / 2020 / 15101 दिनांक 24.02.2020 ई निविदा आमंत्रण सूचना 1-14 / 2020 जिसका कुल मूल्य 5 करोड़ , 1 लाख है, आमंत्रित की। जिसे दिनाक 27.03.2020 को खोली जानी थी लेकिन वैविश्वक महामारी कोविड -19 के चलते 17.05.2020 तक लॉकडाऊन के चलते आगे बढ़ा दी गई व दिनांक 18.05.2020 को दोपहर 01:00 तक निविदाएं मांगी गई है जिन्हे 20.05.2020 को सुबह 10 बजे खोली जानी थी। लेकिन हमारे द्वारा सभापति नगर परिषद बालोतरा श्रीमती सुमित्रा जैन को लिखे गए पत्र पर उन्होंने गौर कर दिनांक 19 मई 2020 को नगर परिषद आयुक्त को लेटर लिखकर जारी उपरोक्त निविदा निरस्त करने का आदेश जारी किया। क्योंकि उक्त निविदाओं के आमंत्रण मे शर्तों को पढ़ने पर साफ प्रतीत होता है कि आयुक्त, कार्यालय नगर परिषद बालोतरा अपने चहेते व्यक्ति देवाराम, रेडी संस्थान को यह ठेका देना चाहते है। इस निविदा में ऐसी-ऐसी आश्चर्यजनक शर्ते डाली गई है कि इस निविदा से कई ठेकेदार अपने आप ही बाहर हो गये तथा कुछ कॉन्ट्रैक्ट में हिंदुस्तान का कोई भी ठेकेदार पार्टिसिपेट नहीं कर सकता और अगर वह पार्टिसिपेट करता है तो वह असफल रहता है। जैसे कि इस निविदा में भाग लेने वाले ठेकेदार का 50 लाख का वार्षिक टर्न ओवर होना, ESI व PF का 3 वर्ष का चालाना होना, न्यूनतम 50/100 श्रमिकों को एक साथ लगाये हुऐ होने का अनुभवन होना, संबंधधित ठेकेदार का बालोतरा मे कार्यालय होना। इस प्रकार कुल 14 शर्ते रखी गयी है जिसकी कुल 100 नम्बर की एक अंक तालिका रची गई है। खास बात यह है कि 12 शर्तों के 100 मे से 2 व 3 नम्बर दिये तथा इसके अलावा 2 शर्तों के 30 व 40 नम्बर दिये जाने थे। यह निविदा आमंत्रित करने के पिछे आयुक्त, कार्यालय नगर परिषद बालोतरा का मकसद अपने उपरोक्त चहेते व्यक्ति को ठेका जारी कर भ्रष्टाचार करना रहा है। इस निविदा में खुले आम राजस्थान लोक उपापन मे पारदर्शिता अधिनियम 2012 का उल्घंन किया गया है। यह निविदा पारदर्शिता को खत्म करती है व करप्शन को बढ़ावा देती है, जनता का विश्वास खत्म करती है व बोली-दाताओं मे क्षेत्र के आधार पर भेद उत्पन कर व्यक्ति विशेष तथा पूर्व अर्हता को फायदा पहुंचाने वाली है। यह निविदा उक्त अधिकारी ने अपनी मन मर्जी से उक्त कानून को ताक पर रख कर जारी की है जो गैर कानूनी व अवैधानिक कृत्य है। उक्त निविदा दिनांक 20.05.2020 को खुलने वाली थी जिस पर तुरंत रोक लगा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही करें व शर्तों को आसान, कॉमन व पारदर्शिता युक्त बनाने हेतु ताकी इसमे अन्य व्यक्ति/फर्मे भी भाग ले सकें। अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी, पत्र दिनांक 18 मई 2020 को डीएलबी एवं नगर परिषद बालोतरा की सभापति को लिखा।
इस रेडी संस्थान के राजस्थान मे लगभग 25 से 30 स्थानीय निकायों में ठेके चल रहे है तथा हर जगह करप्शन चल रहा है। रेडी के मालिक के साथ कई विधायक एवं मंत्री लोग भी शामिल हैं। मैं राजस्थान के सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि जिनकी जानकारी में जहां पर भी इस कॉन्टैक्टर के कॉन्ट्रैक्ट ध्यान में आए, उसके संबंध में आप मुझे अविलंब सूचित करें।
रेडी संस्थान को पिछले 2 वर्षों से यही टेंडर दिये जा रहा है तथा वर्ष 2019 में इस टेंडर को एक्सटेंड किया गया, जो पूर्णतया एक गैर कानूनी व अवैधानिक गतिविधि है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा तथा वह इस कांड की सजा से बच नहीं सकते, किसी भी सूरत मे।
मजे की बात यह है कि इस निविदा के विज्ञापन तीन अखबारों में दिए गए थे 1.हिंदुस्तान टाइम्स, 2. तरुण राजस्थान एवं 3. दैनिक नवज्योति। जबकि बालोतरा के सबसे मोस्ट पॉपुलर अखबार दैनिक भास्कर और राजस्थान पत्रिका है। जिनमें इन्होंने इस निविदा की कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की। यह कृत्य भी विधि का उल्लंघन है तथा इस पूरी प्रक्रिया मे कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है।
अब आवाज उठी हैं तो दूर तलक जाएगी।
इस मामले मे मैं नगर परिषद बालोतरा की सभापति श्रीमती सुमित्रा जैन के साहस की मुक्त कंठ से प्रशंसा करता हूं कि उन्होंने बड़े व करप्ट लोगों से सीधी टक्कर ली है। मुझे लगता है कि इसमें वह विजयी होकर निकलेगी। उन्होने उचित समय पर उचित निर्णय ले कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है। इनका निर्णय करप्ट लोगों की कब्र खोदने के लिए पर्याप्त होगा। नगर परिषद बालोतरा की सभापति श्रीमती सुमित्रा जैन जिन्हें राजनीति का विस्तृत अनुभव नहीं होने के बावजूद ऐसे बोल्ड निर्णयों से उनमे जनता को एक अच्छे एवं काबिल लीडर के गुण नजर आ रहे है जो उन्हे बहुत ही आगे तक ले जाएंगे वह बालोतरा की जनता को न्याय एवं विकास मिलने की उम्मीद है। इन्होंने बहुत ही बोल्ड डिसीजन लिया है जो बालोतरा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

The contract value of the above service bid is Rs.


Respected sir

1.         With reference to service bid awarded against Id GEM/2020/B/558358 for hiring of 09 Nos Data Entry Operators at INS Dronacharya, Naval Base, Kochi

2.         The contract value of the above service bid is Rs. 25,68,133.62 for a period of one year.  The contract has been started from 14 May 20 for 09 Nos DEOs.  Request confirm what will be the vendor profit against the contract value.  On confirmation from buyer , they said it will be 0.01% of the contract value i.e Rs. 257/- only.

3.         As per your 0.01% calculation it comes only 257.00 for entire contract period of this bid value. In view of the above, it is requested that the company profit should be  realistic/ Justified. Where as while bidding the restriction has been imposed for endorsing the services charge which has been fixed as per GEM terms and conditions.

4.         Request your valuable guidance with respect to services charge/Admin profit against the contract value to be charged.

शनिवार, 2 मई 2020

khad factory

  सभी  किसान  भाइयों  एवं बागबानी  में  रूचि  रखने  बाले  सभी   साथियों नमस्कार को आज हम बात करेंगे
खाद  फैक्ट्री  की  जो मात्र 800  रूपये  में  तैयार  हो  जाती है  इसकी स्थापना  के  बाद  किसान  को  रासायनिक  खाद  की  जरूरत  ही  नहीं   पड़ेगी चौंक  गए  न आप  तो  पूरी  पोस्ट  अंत  तक  पढ़िए     हमें  सबसे  पहले     200  लीटर  छमता  का  एक ड्रम  लेना है  इसके  बाद  हमें  तीन  स्टॉपर लेने  है अब  ड्रम  में नीचे  से  एक फ़ीट  ऊपर  की  तरफ पहला  स्टॉपर  लगाना  है  दूसरा  स्टॉपर  ठीक  पहले  स्टॉपर  के  डेढ़  फ़ीट ऊपर   लगाना  है  और  तीसरा  स्टॉपर  पीछे  की  तरफ  ड्रम  की तली  से  सटा  कर  लगाना  है  जैसा  कि  चित्र  में  दिख  रहा  है  ये  सभी  सामान  किसी  हार्ड बेयर  की  दुकान  से  आसानी  से मिल जायेगा  |  लो   आपकी  खाद  फैक्ट्री  बन  कर  तैयार  हो गई |  अब  बात  करते  है  इस  खाद  फैक्ट्री  में  खाद  तैयार  कैसे  करेंगे   तो  उसकी  जान कारी  भी   जान  लीजये  सबसे  पहले  १ किलो ग्राम  देशी  गाय  का  गोबर   और  5  लीटर गऊ मूत्र  और  100  ग्राम  गुड़  को  एक   टब  में  मिक्स  करके  खाली  ड्रम  में  पलट  दें   आप  सोच  रहे  होंगे  कि  देशी  गाय  का  गोबर  ही  क्यों  ? इसका  कारण  है  देशी  नस्ल  के  गाय  के  गोबर  में उपयोगी  जीवाणु शीघ्रता  से  उत्पन्न  होते  है   |   उसके  बाद ड्रम  को पानी  से  ऊपर  तक  भर  दें   एक  लकड़ी  के  डंडे  से  इस  घोल  को  मिलाए |  ड्रम  को  किसी  मोटे  कपडे  या  बोरे  से  ढक  दे  जिससे  ड्रम  के अंदर कीट  पतंगे  आदि न   जा पाए  | तैयार  मिश्रण  को  24  घण्टे  तक ऐसे ही  छोड  दे | २४ घंटे  के बाद उपयोग  के लिए  बेहतरीन तरल  खाद  बन  कर  तैयार  हो गई |  अब  हम  अपनी  ज़रूरत   के  अनुसार इस  तरल खाद को
किसी भी  फ़सल  में  उपयोग  कर  सकते  है | यदि  हमें तरल  खाद  की  25  लीटर  या  उससे कम  मात्रा  की  आवश्कयता  है  तो ऊपर  बाले  स्टॉपर  को  खोल  कर तरल  खाद निकाल  सकते है | यदि  ज्यादा  मात्रा  की  आवश्कयता  है  तो  नीचे  के   स्टॉपर  का  प्रयोग  कर  सकते  है | अब  बात  करते  है तीसरे  स्टॉपर  की  जो  हमने   ड्रम  की तली  से  सटा  कर  लगाया  है |  इसका  काम  तली  में  जमा  जैविक  कचरे  को निकलने  के लिए  किय जाता  है | किसान  इस  तरल खाद  का  प्रयोग  प्रति सप्ताह   कर  सकते  है |  यदि ज्यादा   बार  भी  करते  तो  कोई  हानि नहीं  होगी | ये  तरल  खाद  पूरी  तरह  से प्राकृतिक है इसमें  नायट्रोजन , फास्फोरस, पोटॉश ,भरपूर  मात्रा  में  होने  के कारण   पौधे  के साथ साथ  जमीन  का भी  पोषण  करती  है | सबसे  बड़ी  बात  है  किसान  का बहुत  सारा  पैसा  बचेगा  और  समाज  को  जैविक उत्पाद  प्राप्त  होगें | पोस्ट  अच्छी लगे  तो  अधिक से अधिक   शेयर  करे जिससे  अधिक  से अधिक   किसानो  को   ये  जानकारी  प्राप्त  हो |  जय किसान  जय ग्राहक

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

वाराणसी में दवाइयों की दुकानें

वाराणसी में
लोगों को दूध के अलावा किराना और दवाइयों की उपलब्धता होती रहे इसलिए प्रशासन ने दुकानों की लिस्ट और फोन नंबर भी जारी किया है। आप अपने इलाके की इन दुकानों में से किसी को फोन करके घर पर ही किराना-जनरल स्टोर का सामान या दवाइयां मंगा सकते हैं।
दवाइयों की दुकानें
1 रथयात्रा नीरज 6386870092
2 सिगरा चंदन 9140794310, 7905361811
3 अर्दली बाजार चंदन 8874051082, 7905361811
4 बड़ी बाजार शमीम 7007729851, 7652079656
5 सोनिया ज्ञान 7607790469, 9554312249
6 पहड़िया अरुण लाल 941526154
7 राजातालाब आशीष 9044076913
8 बाय पास रोड बड़ावर अमित 9956394398
9 मच्छोदरी बंटी 6387889466
10 कोरोटा लोहता जमुना पीडी पटेल 9984354714
11 महमूरगंज एस.के.गुप्ता 9616956657, 9336046422
12 चांदपुर चौराहा अनिल यादव 9415290686
13 औरंगाबाद रोहित 9140810915
14 भोजूबीर विजय अस्थाना 9458173941
15 अमरा चौराहा अरुण प्रजापति 8737987561
किराना-जनरल स्टोर की दुकानें
1 जितेंद्र पटेल 7668201367 सब्जियाँ और फल नवलपुर, बसही, लक्ष्मणपुर, खुशहालनगर-ए, खुशहाल नगर-बी, परमानंद, नटिनियादाई
2 विनोद सोनकर 7236897007 सब्जियां और फल नवलपुर, खुशलानगर, लक्ष्मणपुर, चंदमारी, नटनीयादयी, परमानंद
3 विजय प्रकाश 9170616411 रोटी, बिस्किट, नमकीन कोटवा, मंगलपुर, बखरिया, कुरोता
4 पंकज शुक्ला 7398300120 रोटी, बिस्किट, नमकीन कोनिया, पीलीकोठी
5 सुरेश 9794688000 रोटी, बिस्किट, नमकीन सेनपुरा
6 शैल कुमार 9005283392 रोटी, बिस्किट, नमकीन लंका, भेलूपुर, कमच्छा
7 अपश केशरी 6307378030 रोटी, बिस्किट, नमकीन आडे, आडे बायपास
8 नवल किशोर सिंह 8799281134 रोटी, बिस्किट, नमकीन खेजवा, दशमी
9 महेंद्र कुमार 6306378718 रोटी, बिस्किट, नमकीन बजरडीहा, खोजवा
10 विजय सिंह 9936913670 रोटी, बिस्किट, नमकीन चंदमारी, बेसाई
11 दूधनाथ पटेल 7860718609 रोटी, बिस्किट, नमकीन मुलेठा, अयार बाजार
12 पवन कुमार 8052290109 रोटी, बिस्किट, नमकीन कमचा, सोनारपुरा, मदनपुरा,
13 महेंद्र मनवानी 9935283244 रोटी, बिस्किट, नमकीन खेजवा, कुरो, कबीर नगर
14 विजय कुमार विश्वकर्मा 9140330761 रोटी, बिस्किट, नामकेन चौखम्भी, भेरोनाथ
15 मुकेश मनवानी 9369099466 रोटी, बिस्किट, नमकीन कुवेरा, कबीर नगर, खुरवा, लंका
16 राकेश 9335601990 रोटी, बिस्किट, नमकीन विशेश्वरगंज, पीली कोठी
17 अनिल कुमार 8840177078 रोटी, बिस्किट, नमकीन सुसुवाही, महामनापुरी
18 आनंद 9307777634 बेसन सत्तू, चाय पत्ती सुसुवाही, सुंदरपुर, D.L.W, मंडुवाडीह, लहरतारा, महमूरगंज, Khojwa
19 उमेश यादव 9125660514 रोटी, बिस्किट, नमकीन कोनिया
20 संदीप कुमार 8115528346 रोटी, बिस्किट, नमकीन कंडवा, डी.एल.डब्लू।
21 प्यारेलाल 8808067333 रोटी, बिस्किट, नमकीन अवलेशपुर, बाईपास
22 असलम 9369737164 रोटी, बिस्किट, नमकीन नक्‍खी घाट
23 आनंद गुप्ता 8303244170 ब्रेड, बिस्किट, नमकीन सोरिया
24 सौकत मेय 9793215579 रोटी, बिस्किट, नमकीन बाचव, चुनार रोड
25 विकाश कुमार 7897968641 रोटी, बिस्किट, नमकीन माधव, बाईपास
26 आमोद कुमार 8887903827 रोटी, बिस्किट, नमकीन नतनियादाई
27 ध्रुव श्रीवास्तव 9455970769 टिफिन सेवा मैदागिन, दारानगर, अवासगंज, नाटी इमली, चेतगंज, मालदहिया
28 मिंटू 9450462052 रोटी, बिस्किट, नमकीन पीलीकोठी, बाड़ी बाजार
29 मुस्तकीम अहमद 9235887461 मेडिकल स्टोर आज़ाद पार्क
30 सरोज अहमद 7860086065 किराना व्यापारी आजाद पार्क
31 तोसीम 8418807606 मेडिकल स्टोर आज़ाद पार्क
32 ज़फ़र 9307855794 किराना व्यापारी आज़ाद पार्क
33 मोहम्मद सलीम 7651919901 किराना व्यापारी आजाद पार्क
34 फैसल जमाल 7007064898 किराना व्यापारी आजाद पार्क
35 जावेद अहमद 7652076176 मेडिकल स्टोर आज़ाद पार्क
36 वसीम अहमद 8573822133 मेडिकल स्टोर आज़ाद पार्क
37 दया शंकर 7084018762 रोटी, बिस्किट, नमकीन चितरानपुर, अनारबाड़ा
38 प्रमोद पाल 9140742763 दूध की दुकान चंदमारी, गिरधर नगर, परमानंदपुर, खुशहाल नगर, शीतलनगर, लोधन
39 शिवराज पटेल 9415243612 सब्जियां और फल बशी, खुशहालनगर, चंदमारी, नवलपुर, कृष्णापुरम, परमानंदपुर
40 विनोद पाल 8953870416 मिल्क स्टोर शीतल नगर, परमानंदपुर, खुशहाल नगर, चंदमारी
41 रोहित गौर 8858855929 रोटी, बिस्किट, नमकीन सारनाथ
42 आलोक अग्रहरी 7267960679 किराना व्यापारी मीरापुर, बसही, नवलपुर, खुशहाल नागर, नटनियादाई
43 शिवम कुमार सेठ 7607923714 रोटी, बिस्किट, नमकीन रघुनाथपुर, कपिलधारा
44 पवन अग्रवाल 7651814299 रोटी, बिस्किट, नमकीन सेनपुरा, बखराबाद, नाटी इमली, कामायनी कॉलोनी, नवापुरा
45 अतुल अग्रहरी 8299883320 रोटी, बिस्किट, नमकीन पंचकोशी
46 पिंटू कुमार 9628977567 रोटी, बिस्किट, नमकीन केमचा, बजरडीहा, खोजवा
47 अजय केशरी 8957237043 रोटी, बिस्किट, नमकीन नै सरक, काली महल, जादुमंडी, दशाश्वमेघ, गोदौलिया
48 पन्ना लाल यादव 8423741119 रोटी, बिस्किट, नमकीन अकेलवा, कोरौता, भरथरा, मोंगलपुर, कोटवा रोड
49 सत्यम मिश्रा 9559224410 रोटी, बिस्किट, नमकीन लोहता
50 विशाल यादव 8960924551 रोटी, बिस्किट, नमकीन सिगरा, एंगलिसिया लाइन
51 विवेक गुप्ता 8881477457 रोटी, बिस्किट, नमकीन लल्लापुरा, सोनिया
52 बबलू मौर्य 9580205396 ट्रॉली मैन पंचकोशी (चंदा - सराय)
53 अनिल कुमार 7275952452 रोटी, बिस्किट, नमकीन कैंट, मालदहिया
54 मुरारी गुप्ता 8790061485 रोटी, बिस्किट, नमकीन औरंगाबाद, लल्लापुरा
55 राजेश बिंद 6394457513 सब्जियां और फल रानीपुर, महमूरगंज
56 राजेश बिंद 9935719073 किराना व्यापारी और सब्जियां माधोपुर, सिगरा
57 लाल बाबू बिंद 6390669914 किराना व्यापारी रानीपुर, महमूरगंज
58 लव कुमार सोनी 9305955442 किराना व्यापारी और सब्जियां महमूरगंज, तुलसीपुर, निराला नगर
59 सोनू केशरी 9140173707 रोटी, बिस्किट, नमकीन महमूरगंज, निराला नगर, माधोपुर
60 राजकुमार होटवानी 7376641053 रोटी, बिस्किट, नमकीन सोनिया, महमूरगंज, मोहर्रिला
61 आनंद 9140146383 रोटी, बिस्कुट, नमकीन, रस्क, बढ़िया लल्लापुरा
62 गुनगीत सिंह फग्गा 7858090909 ब्रेड, फॉन, रस्क
साभार